/bansal-news/media/media_files/2025/11/23/cg-acb-eow-action-2025-11-23-09-23-35.jpg)
रायपुर में DMF और आबकारी घोटाले पर बड़ा एक्शन
CG ACB EOW Action:छत्तीसगढ़ में DMF (जिला खनिज प्रतिष्ठान) और आबकारी विभाग (CG Sharab Ghotala) से जुड़े भ्रष्टाचार मामलों पर रविवार सुबह ACB–EOW ने एक बड़ा अभियान शुरू किया। राज्यस्तर पर समन्वयित इस कार्रवाई में रायपुर, बिलासपुर, अंबिकापुर और कोंडागांव सहित कई जिलों में एकसाथ दबिश दी गई। सूत्रों के अनुसार कार्रवाई का दायरा 18 से अधिक ठिकानों तक फैला हुआ है, जहां दस्तावेजों और डिजिटल रिकॉर्ड की विस्तृत जांच की जा रही है।
पूर्व आबकारी आयुक्त निरंजन दास के घर छापा
सूत्रों ने पुष्टि की है कि छापेमारी का सबसे बड़ा केंद्र पूर्व आबकारी आयुक्त निरंजन दास (Niranjan Das Raid) के ठिकाने हैं। ACB–EOW की संयुक्त टीम उनके आवास और संबंधित परिसरों की तलाशी ले रही है। अधिकारियों को संदेह है कि आबकारी घोटाले से जुड़े कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और लेनदेन संबंधी रिकॉर्ड यहीं मौजूद हो सकते हैं। टीमें बड़ी मात्रा में पेपर, फाइलें और डिजिटल उपकरण सील कर रही हैं।
हरपाल अरोरा और अशोक टूटेजा के ठिकानों पर छापे
छापेमारी की रेंज सिर्फ प्रशासनिक अधिकारियों तक सीमित नहीं है। रायपुर में कारोबारी हरपाल अरोरा (Harpal Arora Raid) के निवास और कार्यालयों में भी अचानक दबिश दी गई। वहीं बिलासपुर में उद्योगपति अशोक टूटेजा (Ashok Tuteja Bilaspur) के ठिकानों पर छापे जारी हैं। जांच अधिकारी लेनदेन, अकाउंट बुक, संपत्ति और आय के स्रोतों की बारीकी से जांच कर रहे हैं।
अंबिकापुर, कोंडागांव और अन्य जिलों में भी रेड
ACB–EOW की टीमों ने अंबिकापुर, कोंडागांव और आसपास के इलाकों में भी एक साथ कार्रवाई की है। घोटाले के संदिग्ध नेटवर्क को ध्यान में रखते हुए टीमों को कई हिस्सों में बांटा गया है, ताकि हर जुड़े हुए ठिकाने से सबूत सुरक्षित किए जा सकें।
राज्यभर में हलचल, छापेमारी जारी
छापेमारी की खबर फैलते ही प्रशासनिक हलकों और कारोबारी समुदाय में हलचल तेज हो गई है। ACB–EOW अधिकारियों ने अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह अभियान लंबा चल सकता है। दस्तावेजों की प्राथमिक जांच के बाद कई और ठिकानों तक कार्रवाई बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।
भ्रष्टाचार पर सरकार की सख्ती का संकेत
छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ महीनों से DMF और आबकारी घोटाले को लेकर लगातार जांच की मांग उठ रही थी। ऐसे में ACB–EOW की इस तगड़ी कार्रवाई ने एक बार फिर संकेत दिया है कि राज्य सरकार उच्च स्तर पर भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए है। आने वाले दिनों में इस मामले से जुड़ी कई और बड़ी कार्रवाईयों की उम्मीद जताई जा रही है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें