/bansal-news/media/media_files/2025/11/24/ind-vs-sa-raipur-odi-ticket-price-2025-11-24-10-47-00.jpg)
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका रायपुर वनडे टिकट का दाम
IND vs SA Raipur ODI Ticket Price: रायपुर एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के रोमांच के लिए तैयार है। नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 3 दिसंबर को होने वाले भारत-दक्षिण अफ्रीका डे-नाइट वन डे मैच को लेकर तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं।
इस मैच (Raipur ODI Tickets) में छात्रों के लिए खास व्यवस्था की गई है, जिसके तहत 1500 सीटें केवल विद्यार्थियों के लिए आरक्षित (Student Concession Ticket Raipur) हैं। छात्र अपने वैध स्कूल/कॉलेज ID दिखाकर (Student ID Ticket Raipur) सिर्फ 800 रुपये में टिकट खरीद सकेंगे, जिससे युवा दर्शकों में उत्साह और बढ़ गया है।
सिर्फ ID दिखाने पर मिलेगा एक ही टिकट
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने टिकट (Raipur Cricket Stadium tickets) वितरण के लिए बूढ़ातालाब के पास स्थित इंडोर स्टेडियम में टिकट काउंटर (Offline Ticket Raipur ODI) खोले हैं। यह काउंटर 24 नवंबर से 2 दिसंबर तक रोजाना सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुले रहेंगे। हर छात्र अपने शैक्षणिक संस्थान के चालू सत्र के वैध ID Card पर सिर्फ एक टिकट ही ले पाएगा।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/11/24/3-2025-11-24-10-47-00.jpg)
भीड़ संभालने दो अलग काउंटर
क्रिकेट संघ के डायरेक्टर बलदेव सिंह भाटिया ने बताया कि छात्रों की भीड़ को देखते हुए उनके लिए दो अलग टिकट काउंटर बनाए गए हैं। काउंटर पर भीड़ न बढ़े और व्यवस्था नियंत्रित (Security Arrangements Raipur Stadium) रहे, इसके लिए पुलिस बल की तैनाती, निजी सुरक्षा गार्ड और बाउंसर, अलग पार्किंग व्यवस्थाकी गई है। पिछले वर्ष न्यूजीलैंड-भारत मैच के दौरान हुई अव्यवस्था को देखते हुए इस बार विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
काउंटर में घुसने से पहले ही जांच होगी ID
इस बार पहली बार, काउंटर विंडो तक पहुंचने से पहले ही कतार में विद्यार्थियों की ID की जांच (Student ID Verification Raipur ODI) की जाएगी ताकि फर्जी ID या अव्यवस्था की स्थिति न बने। इसके लिए क्रिकेट संघ कम से कम 20 वॉलिंटियर्स तैनात करने की तैयारी कर रहा है।
पिछली बार छात्रों के बीच चिल्लर, काउंटर की धीमी प्रक्रिया और ID वेरिफिकेशन में हुई देरी के चलते हंगामा हो गया था, इसलिए इस बार प्रक्रिया तेज और व्यवस्थित रखने की कोशिश है।
ऑनलाइन टिकट वालों के लिए 6 काउंटर
जो दर्शक टिकट ऑनलाइन बुक कर चुके हैं, उनके लिए इंडोर स्टेडियम में 6 विशेष काउंटर (Online Ticket Collection Raipur) खोले गए हैं। यहां वे अपने स्मार्टफोन से बारकोड या QR Code स्कैन करेंगे और सिस्टम वेरिफिकेशन के बाद फिजिकल टिकट तुरंत प्राप्त कर सकेंगे। संभावना है कि प्रक्रिया में OTP Verification भी शामिल हो।
स्टूडेंट्स के लिए Upper-3 Stand आरक्षित
स्टूडेंट कन्सेशन टिकट लेने वाले दर्शकों के लिए स्टेडियम में Upper-3 Stand आरक्षित किया गया है, जहां से दृश्य काफी स्पष्ट रहता है। इन टिकट धारकों को केवल गेट नंबर-3 से ही प्रवेश मिलेगा।
3 दिसंबर को मैच शुरू (Match Day Ticket Raipur) होगा दोपहर 1:30 बजे, और समयानुसार दर्शकों की भारी भीड़ की संभावना देखते हुए उसी दिन स्टेडियम परिसर के भीतर एक और टिकट काउंटर खोलने पर विचार किया जा रहा है।
टिकट काउंटर के बाहर पहली सुबह ही लाइन दिखी
छात्रों के बीच इस मैच (IND vs SA Ticket Price) को लेकर उत्साह इतना ज्यादा है कि काउंटर खुलने से पहले ही सुबह लाइनें लगना शुरू हो गईं। कम दाम में इंटरनेशनल मैच देखने का मौका मिलना युवाओं के लिए किसी बड़े अवसर से कम नहीं।
ये भी पढ़ें: CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में दो दिन बाद लौटेगी ठंड, गिरेगा तापमान, दिसंबर में बढ़ेगी कंपकंपी
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें