/bansal-news/media/media_files/2025/12/17/cg-weather-update-2025-12-17-08-24-12.png)
CG Weather Update
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में इस समय कड़ाके की ठंड ने लोगों की दिनचर्या को प्रभावित कर दिया है। पूरे प्रदेश में शीतलहर का असर देखा जा रहा है। कई जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच चुका है। राजधानी रायपुर में सुबह घना कोहरा और रात के समय तीखी ठंड महसूस की जा रही है।
अंबिकापुर सबसे ठंडा, पेंड्रा और नवा रायपुर में भी ठिठुरन
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान अंबिकापुर में 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। पेंड्रा में 8.7 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया, जबकि नवा रायपुर में पारा 9.6 डिग्री तक गिर गया। राजधानी रायपुर में न्यूनतम तापमान करीब 12 डिग्री सेल्सियस रहा।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/17/minimum-temp-2025-12-17-08-25-20.jpeg)
अगले 3 दिनों में और गिरेगा तापमान
मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा, लेकिन इसके बाद आगामी तीन दिनों में तापमान 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। इससे ठंड का असर और तेज होने की संभावना है।
प्रदेश में मौसम शुष्क, वर्षा की कोई संभावना नहीं
मौसम सारांश के अनुसार प्रदेश में फिलहाल कोई सक्रिय मौसम प्रणाली नहीं है। वर्षा के मुख्य आंकड़े और सिनोप्टिक सिस्टम दोनों ही निरंक हैं। आने वाले दिनों में भी प्रदेश का मौसम शुष्क बने रहने की संभावना जताई गई है।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/17/maximum-temp-2025-12-17-08-25-20.jpeg)
रायपुर में 17 दिसंबर को धुंध का अनुमान
रायपुर शहर के लिए स्थानीय पूर्वानुमान के अनुसार 17 दिसंबर को सुबह के समय धुंध छाए रहने की संभावना है। इस दौरान अधिकतम तापमान करीब 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।
ये भी पढ़ें: रायपुर में FITJEE पर उपभोक्ता आयोग का सख्त फैसला: 1.27 लाख रुपये 6% ब्याज सहित लौटाने के आदेश
इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट
मौसम विभाग ने रायपुर के साथ कोरिया, सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बिलासपुर, कोरबा, मुंगेली, कबीरधाम, राजनांदगांव, दुर्ग और बालोद जिलों में शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की है। इन इलाकों में लोगों को खास सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।
तेज ठंड और शीतलहर को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों से गर्म कपड़े पहनने, सुबह-शाम अनावश्यक बाहर निकलने से बचने और बच्चों व बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने की अपील की है।
ये भी पढ़ें: CG Vidhan Sabha Winter Session 2025 Live: शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन हसदेव जंगल कटाई का मुद्दा उछला
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें