
CG Vidhan Sabha Winter Session 2025 Third Day Live
CG Vidhan Sabha Winter Session 2025 Third Day:छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है। आर सदन में सरकार ने राज्य के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा 35,000 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट प्रस्तुत कर विकास, वित्तीय अनुशासन और दूरदर्शी शासन की स्पष्ट प्रतिबद्धता प्रदर्शित की है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि यह अनुपूरक बजट केवल संसाधनों की व्यवस्था नहीं, बल्कि निरंतर आर्थिक प्रगति और संतुलित विकास की मजबूत दिशा है।
कल इन मुद्दों पर चर्चा हुई
इससे पहले सत्र के दूसरे दिन बेरोजगारी भत्ता और रोजगार का मुद्दा सदन में छाया रहा। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बेरोजगारी भत्ता नहीं मिलने को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला और कहा कि विधानसभा में मिले जवाब के अनुसार योजना बंद नहीं है, फिर युवाओं को लाभ क्यों नहीं दिया जा रहा। बजट में प्रावधान होने के बावजूद भत्ता नहीं देने को उन्होंने युवाओं के साथ धोखा बताया, जिस पर पक्ष-विपक्ष के बीच तीखी नोक-झोंक और हंगामा देखने को मिला।
ये भी पढ़ें: CG Vidhan Sabha Winter Session 2025: सत्र का दूसरा दिन हंमामेदार रहा, विपक्ष का वॉकआउट
- Dec 16, 2025 21:59 IST
बिलासपुर एयरपोर्ट विस्तार की बड़ी बाधा दूर
छत्तीसगढ़ विधानसभा से बिलासपुर के लिए एक बड़ी और अहम खबर सामने आई है। बिलासपुर एयरपोर्ट के विस्तार को लेकर लंबे समय से चली आ रही सबसे बड़ी बाधा अब दूर होती नजर आ रही है। राज्य सरकार ने अनुपूरक बजट में इस परियोजना के लिए 150 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है, जिससे एयरपोर्ट विस्तार की प्रक्रिया को गति मिलने की उम्मीद है।
जानकारी के मुताबिक, बिलासपुर एयरपोर्ट को 4C श्रेणी का एयरपोर्ट बनाने की दिशा में यह एक बड़ा कदम माना जा रहा है। इसके तहत सेना की 1012 एकड़ भूमि के अधिग्रहण के लिए आवश्यक राशि को मंजूरी दी गई है। भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद बड़े विमानों की लैंडिंग और आधुनिक सुविधाओं के विकास का रास्ता साफ हो जाएगा।
- Dec 16, 2025 14:05 IST
अनुपूरक बजट पर सदन में पुन: चर्चा शुरू
विधानसभा में हंगामे के बाद पुन: अनुपूरक बजट पर चर्चा की शुरुआत हो गई है। सदन का माहौल फिलहाल काफी गरम है। चर्चा की शुरुआत बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने की, जिसके बाद कांग्रेस विधायक उमेश पटेल से उनकी तीखी नोंकझोंक हो गई। दोनों नेताओं के बीच किसानों से जुड़े मुद्दों को लेकर जोरदार बहस देखने को मिली। आरोप-प्रत्यारोप के बीच सदन में कुछ देर के लिए तनाव की स्थिति बन गई, जिससे कार्यवाही भी प्रभावित हुई।
- Dec 16, 2025 12:57 IST
सदन में हंगामे के बाद कांग्रेस के 32 विधायक निलंबित
सत्तापक्ष के जवाब के बाद जंगल कटाई से जुड़े स्थगन प्रस्ताव को विधानसभा अध्यक्ष ने अग्राह्य घोषित कर दिया, जिससे विपक्ष भड़क उठा। चर्चा की मांग को लेकर विपक्षी सदस्य नारेबाजी करते हुए गर्भगृह में पहुंच गए।
नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में विपक्ष ने जोरदार प्रदर्शन किया। स्थिति बिगड़ने पर गर्भगृह में आए सदस्यों को निलंबित कर दिया गया। कार्यवाही से निलंबित होने वाले सदस्यों में कांग्रेस के कुल 32 विधायक शामिल हैं।
- Dec 16, 2025 12:31 IST
हसदेव कटाई पर विपक्ष का हंगामा
- Dec 16, 2025 12:30 IST
12 बजे प्रश्नकाल समाप्त
छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन का प्रश्नकाल दोपहर 12 बजे समाप्त कर दिया गया। इससे पहले सदन में विधायकों और मंत्रियों के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई।
- Dec 16, 2025 12:23 IST
बाढ़ जनहानि मुआवजे पर सवाल
विधानसभा में कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी ने अगस्त माह में बाढ़ के दौरान बहने, डूबने और जनहानि के मामलों में किए गए भुगतान को लेकर सवाल उठाया। इस पर मंत्री टंकराम वर्मा ने बताया कि बस्तर संभाग के चार जिलों में वर्षा से हुई जनहानि के मामलों में आरबीसी के तहत प्रति प्रकरण 4 लाख रुपये का प्रावधान है और सभी पात्र परिवारों को भुगतान कर दिया गया है, जिसमें कुल 12 लोगों की मृत्यु हुई। इसके बाद विक्रम मंडावी ने बीजापुर जिले में किए जा रहे मरम्मत कार्यों के नाम और खर्च की जानकारी मांगी, जिस पर बताया गया कि जिले में कुल 187 करोड़ 34 लाख रुपये खर्च किए गए हैं।
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/16/cg-vidhan-sabha-winter-session-2025-live-13-2025-12-16-12-22-52.png)
कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी vs मंत्री टंकराम वर्मा - Dec 16, 2025 12:13 IST
जल जीवन मिशन प्रगति पर सवाल
विधानसभा में विधायक धरमलाल कौशिक ने जल जीवन मिशन को लेकर सवाल उठाते हुए बताया कि 211 कार्य लक्षित हैं, जिनमें से 91 पूर्ण हो चुके हैं जबकि 119 अब भी अपूर्ण हैं और यह स्पष्ट नहीं है कि इन्हें कब तक पूरा किया जाएगा। उन्होंने भुगतान प्रक्रिया को लेकर भी जानकारी मांगी।
इस पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने जवाब दिया कि ठेकेदार द्वारा कार्य किए जाने के बाद इंजीनियर और एसडीओ जांच करते हैं, फिर कार्यालय से राशि जारी की जाती है। उन्होंने कहा कि अतिरिक्त भुगतान का कोई प्रावधान नहीं है और जितना कार्य हुआ है, उतने का ही भुगतान किया गया है, जिसमें फिलहाल 70 प्रतिशत राशि दी जाती है।
इस बीच अजय चंद्राकर ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि 70 प्रतिशत भुगतान का यह मुद्दा किसी एक जिले का नहीं बल्कि पूरे प्रदेश का है और मंत्री को बताना चाहिए कि सभी जिलों में कार्य कब तक पूरे कराए जाएंगे।
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/16/cg-vidhan-sabha-winter-session-2025-live-12-2025-12-16-12-08-23.png)
MLA धरमलाल कौशिक vs उपमुख्यमंत्री अरुण साव - Dec 16, 2025 11:55 IST
महारानी अस्पताल जगदलपुर निर्माण पर सवाल
बीजेपी विधायक किरण देव ने विधानसभा में महारानी अस्पताल, जगदलपुर में स्वीकृत कार्यों की जानकारी मांगी। उन्होंने पूछा कि कैंसर क्लिनिक सहित अन्य निर्माण कार्यों की स्वीकृति कब दी गई, अब तक क्या कार्रवाई हुई और यदि आठ माह में टेंडर प्रक्रिया पूरी नहीं होती तो निर्माण कब शुरू होगा।
इस पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने जवाब दिया कि 12 जून 2025 को एमआरडी भवन और कैंसर भवन की स्वीकृति दी गई थी, जिनका निर्माण कार्य पीडब्ल्यूडी विभाग को सौंपा गया है। मंत्री ने बताया कि पुनः टेंडर प्रक्रिया जारी है और जनवरी में भूमिपूजन होने की संभावना है।
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/16/cg-vidhan-sabha-winter-session-2025-live-11-2025-12-16-11-55-21.png)
बीजेपी विधायक किरण देव vs स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल - Dec 16, 2025 11:51 IST
जैतू साव मठ भूमि बिक्री पर सवाल
रायपुर विधानसभा में जैतू साव मठ की जमीन को बेचने का मुद्दा सदन में उठा। बीजेपी विधायक मोतीलाल साहू ने सवाल किया कि जमीन किस खसरा नंबर की है, किसकी अनुमति से और किसे बेची गई। यह मुद्दा पहले बीजेपी विधायक इंद्र साव के प्रश्न के दौरान सामने आया था।
पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल ने सदन को आश्वस्त किया कि इस संबंध में विस्तृत जानकारी बाद में दी जाएगी। वहीं, आसंदी ने मोतीलाल साहू को निर्देश दिया कि वे विस्तृत जानकारी के साथ लिखित प्रश्न लगाएं, ताकि पूरे मामले पर स्पष्ट जवाब दिया जा सके।
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/16/cg-vidhan-sabha-winter-session-2025-live-10-2025-12-16-11-50-56.png)
बीजेपी विधायक मोतीलाल साहू vs पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल - Dec 16, 2025 11:46 IST
APL से BPL परिवर्तन पर विवाद
रायपुर विधानसभा में APL से BPL राशनकार्ड में परिवर्तन को लेकर तीखी चर्चा हुई। बीजेपी विधायक सुशांत शुक्ला ने सवाल उठाया कि कितने APL राशनकार्ड को BPL में बदला गया है। मंत्री दयालदास बघेल ने जानकारी दी कि 19 राशनकार्ड के परिवर्तन की जांच की गई है, जिनमें 15 मामलों में हितग्राहियों की सहमति ली गई, जबकि चार कार्ड जोन कमिश्नर की अनुशंसा पर बनाए गए। इस पर सुशांत शुक्ला ने भ्रष्टाचार को संरक्षण देने का आरोप लगाया।
वहीं अजय चंद्राकर ने चुटकी लेते हुए प्रदेश के राशनकार्ड में SIR कराने की जरूरत बताते हुए आधे घंटे की चर्चा की मांग की, वहीं विधायक धर्मजीत सिंह ने भी इसे गंभीर विषय बताते हुए विधायकों की समिति से जांच कराने की मांग की। सुशांत शुक्ला ने विधानसभा की हाईपावर कमेटी गठित करने की बात कही, जबकि धरमलाल कौशिक ने कहा कि मंत्री ठीक हैं, लेकिन अफसर गलत जवाब दिलवा रहे हैं।
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/16/cg-vidhan-sabha-winter-session-2025-live-9-2025-12-16-11-44-27.png)
MLA सुशांत शुक्ला vs खाद्य मंत्री दयालदास बघेल - Dec 16, 2025 11:41 IST
पीएम-सीएम सड़क योजना पर चर्चा
विधानसभा में विधायक हर्षिता बघेल ने पीएम-सीएम सड़क योजना के तहत सड़कों की स्थिति की जानकारी मांगी। इस पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने सदन को बताया कि डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 48 सड़कें मरम्मत योग्य हैं।
विधायक ने कहा कि प्रक्रियाधीन सड़कों की जांच कार्यकर्ताओं को भेजकर कराई जाए, जिस पर स्पीकर रमन सिंह ने स्पष्ट किया कि जांच कार्यकर्ताओं से नहीं बल्कि अधिकारियों से कराई जाएगी।
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि जानकारी मिलने पर जांच कराई जाएगी और दिसंबर तक सड़कों की मरम्मत का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि चार सड़कों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, जबकि 39 सड़कों के लिए टेंडर जारी किया गया है।
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/16/cg-vidhan-sabha-winter-session-2025-live-8-2025-12-16-11-41-22.png)
विधायक हर्षिता बघेल vs उपमुख्यमंत्री अरुण साव - Dec 16, 2025 11:38 IST
सुबह 11 बजे प्रश्नकाल के साथ शुरू हुई कार्यवाही
छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही आज सुबह 11 बजे शुरू हुई। प्रश्नकाल के दौरान गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले में उच्च शिक्षण संस्थानों से जुड़ा मुद्दा उठा। बीजेपी विधायक प्रणब कुमार मरपच्ची ने जिले में स्वीकृत और संचालित उच्च शिक्षण संस्थानों की जानकारी मांगी और नए संस्थान खोलने की मांग रखी।
इस पर मंत्री टंकराम वर्मा ने सदन को बताया कि जिले में वर्तमान में चार उच्च शिक्षण संस्थान संचालित हैं और भविष्य में कोई नया शिक्षण संस्थान प्रस्तावित नहीं है। इसके बाद विधायक ने कॉलेजों से जुड़ी समस्याओं के शीघ्र निराकरण की मांग की। हालांकि इस दौरान मंत्री टंकराम वर्मा ने विधायक के प्रश्न पर घोषणा की कि कॉलेज के कमरे और शौचालय की कमी पूरी की जाएगी।
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/16/cg-vidhan-sabha-winter-session-2025-live-7-2025-12-16-11-37-51.png)
बीजेपी विधायक प्रणब कुमार मरपच्ची vs मंत्री टंकराम वर्मा
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें