Advertisment

CG Vidhan Sabha Winter Session 2025: चौथे दिन वंदे मातरम पर 5 घंटे चर्चा, छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन वंदे मातरम पर 5 घंटे चर्चा चली। मनरेगा, पंचायत और स्कूल शिक्षा से जुड़े मुद्दों पर विपक्ष ने सरकार को घेरने की कोशिश की।

author-image
Shashank Kumar
एडिट
New Update
CG Vidhan Sabha Winter Session 2025 Fourth Day

CG Vidhan Sabha Winter Session 2025 Fourth Day

CG Vidhan Sabha Winter Session 2025 Fourth Day:छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र बुधवार को समाप्त हुआ। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने सत्र के समापन पर जानकारी देते हुए बताया कि यह सत्र 18 नवंबर से 17 दिसंबर तक चला, जिसमें कुल 5 बैठकें आयोजित की गईं। सत्र के पहले दिन कार्यवाही पुराने विधानसभा भवन में हुई, जबकि दूसरे कार्यदिवस से नई विधानसभा में कार्यवाही शुरू की गई।

Advertisment

एक ही सत्र का 2 अलग-अलग भवनों में आयोजन होना छत्तीसगढ़ विधानसभा के इतिहास में पहली बार हुआ, जिसे अध्यक्ष ने यादगार और ऐतिहासिक उपलब्धि बताया।

डॉ. रमन सिंह ने बताया कि सदन में ‘विजन 2047’ को लेकर सदन में सार्थक और व्यापक चर्चा हुई, जिसमें राज्य के भविष्य के रोडमैप पर मंथन किया गया। शीतकालीन सत्र होने के बावजूद कई अहम मुद्दों पर उपयोगी बहस हुई और अनुपूरक बजट सहित महत्वपूर्ण विधायी कार्य पूरे किए गए।

‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने पर भी सदन में चर्चा हुई। सत्र की 5 बैठकों में कुल 35 घंटे 33 मिनट तक कार्यवाही चली। इस दौरान तारांकित 333 और अतारांकित 295 समेत कुल 628 प्रश्न प्राप्त हुए, जिनमें 11 पर अनुपूरक प्रश्न पूछे गए।

Advertisment

कल इन मुद्दों पर हुई थी बात

इससे पहले सत्र के तीसरे दिन वित्त मंत्री ओपी चौधरी (OP Chaudhary) ने सदन में 35,000 करोड़ रुपये का सप्लीमेंट्री बजट पेश किया था। आज की कार्यवाही में करीब दो घंटे तक ‘वंदे मातरम’ पर विशेष चर्चा प्रस्तावित है। इसके साथ ही स्कूल शिक्षा, उद्योग और पर्यावरण से जुड़े विषयों पर भी सदन में चर्चा होगी, जिससे आज का दिन विधानसभा में तीखी बहस और संभावित हंगामे भरा रहने की संभावना जताई जा रही है।

ये भी पढ़ें:  CG Vidhan Sabha Winter Session 2025 Live: शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन हसदेव जंगल कटाई का मुद्दा उछला 

ये भी पढ़ें:  CG Vidhan Sabha Winter Session 2025: सत्र का दूसरा दिन हंमामेदार रहा, विपक्ष का वॉकआउट

Advertisment

ये भी पढ़ें:  CG Vidhan Sabha Winter Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्यवाही 14 दिसंबर सोमवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित

  • Dec 17, 2025 16:19 IST

    वंदेमातरम पर अरुण साव का वक्तव्य

    विधानसभा में वंदेमातरम पर चर्चा के दौरान उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि वंदेमातरम की रचना साहस का परिचय देते हुए की गई थी। उन्होंने कहा कि जब तक भारत मां रहेगी, तब तक वंदेमातरम का उद्घोष होता रहेगा। अरुण साव ने आरोप लगाया कि इस पवित्र राष्ट्रगीत पर भी कुछ लोगों ने कुत्सित राजनीति की, लेकिन इसके बावजूद वंदेमातरम देश को जोड़ने की शक्ति बना रहा।

    उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने देश को एकजुट करने और आगे बढ़ाने का कार्य किया है। उपमुख्यमंत्री ने वंदेमातरम को राष्ट्रमंत्र बताते हुए कहा कि इसे सुनकर अंग्रेज तक तड़प उठते थे।

    नगरीय निकाय में अनिश्चितकालीन हड़ताल: अपनी मांगों पर अड़े कर्मचारी, डिप्‍टी CM अरुण साव बोले- समस्‍याओं पर विचार करेंगे



  • Dec 17, 2025 14:55 IST

    वंदे मातरम पर नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत का उद्बोधन

    विधानसभा में वंदे मातरम पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने उद्बोधन देते हुए कहा कि वे बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय को प्रणाम करते हैं, जिनके कारण देश को यह महान गीत मिला। उन्होंने कहा कि वंदे मातरम मातृभूमि की पूजा है, लेकिन आज कुछ लोग इस गीत का उपयोग कर भारत को बांटने का प्रयास कर रहे हैं। महंत ने बताया कि 1875 में बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय ने इस गीत की रचना की थी और 1882 में ‘आनंद मठ’ में इसके प्रकाशन के दौरान नए अंतरे जोड़े गए।

    उन्होंने कहा कि प्रारंभ में गीत में केवल दो अंतरे थे, जबकि बाद में 1982 में अन्य अंतरों को शामिल किया गया। महंत ने यह भी उल्लेख किया कि कांग्रेस अधिवेशन में इस विषय पर चर्चा हुई थी कि वंदे मातरम को राष्ट्रगीत के रूप में किस प्रकार अपनाया जाना चाहिए।

    Opposition Leader Charandas Mahant
    Opposition Leader Charandas Mahant



  • Dec 17, 2025 14:43 IST

    वंदे मातरम पर मुख्यमंत्री का वक्तव्य

    रायपुर विधानसभा में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राष्ट्रगीत “वंदे मातरम” की 150वीं जयंती पर विशेष चर्चा के लिए सदन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वंदे मातरम की गौरवगाथा का वर्णन हर देशवासी के लिए महत्वपूर्ण है और इस विषय पर संसद में चर्चा कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान शहीद इसी गीत के साथ फांसी को स्वीकार कर लेते थे। उन्होंने आरोप लगाया कि तत्कालीन सरकारों द्वारा तुष्टिकरण की राजनीति के तहत राष्ट्रगीत के साथ तोड़-मरोड़ किया गया और कांग्रेस को तुष्टिकरण करना था, इसलिए जन्मभूमि की प्रशंसा से जुड़े इसके कुछ अंश ही लिए गए, क्योंकि कुछ मुस्लिम लीग के लोगों को इस पर आपत्ति थी।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि जो समाज अपने इतिहास से सबक नहीं लेता, उसका भविष्य बर्बाद हो जाता है। इस अवसर पर उन्होंने सभी महापुरुषों को स्मरण करते हुए कहा कि वंदे मातरम हमारी चेतना से जुड़ता है और समाज को सार्वजनिक रूप से जोड़ने का कार्य करता है।

    cm Vishnudeo sai



  • Dec 17, 2025 14:41 IST

    वंदे मातरम पर ऐतिहासिक चर्चा

    रायपुर विधानसभा में सदन के भीतर “वंदे मातरम” पर विशेष चर्चा की शुरुआत विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के वक्तव्य से हुई। उन्होंने कहा कि वंदे मातरम केवल एक गीत नहीं, बल्कि स्वतंत्रता आंदोलन की ऊर्जा है। डॉ. रमन सिंह ने ऐतिहासिक संदर्भ देते हुए कहा कि जब वंदे मातरम के 50 वर्ष पूरे हुए तब देश अंग्रेजों की गुलामी में था, 100 वर्ष पूरे होने पर देश पर आपातकाल थोपा गया, और अब जब इसके 150 वर्ष पूरे हो रहे हैं तो केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार है। 

    उन्होंने कहा कि वंदे मातरम पर चर्चा इसलिए जरूरी है क्योंकि आज देश नए युग की ओर बढ़ रहा है। अध्यक्ष ने इसे विधानसभा के लिए एक अवसर बताते हुए सभी सदस्यों से आग्रह किया कि वे एकजुट होकर नवभारत के निर्माण में अपना योगदान सुनिश्चित करें और इस महत्वपूर्ण विषय पर अपने विचार खुलकर रखें।



  • Dec 17, 2025 14:39 IST

    सदन में वंदे मातरम पर चर्चा शुरु

    छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सदन में “वंदे मातरम” पर चर्चा की शुरुआत हुई। चर्चा के दौरान विभिन्न विधायकों ने अपने-अपने विचार रखे और इसके ऐतिहासिक, सांस्कृतिक व राष्ट्रीय महत्व पर प्रकाश डाला। सदन में इस विषय को लेकर गंभीर और औपचारिक वातावरण देखने को मिला।



  • Dec 17, 2025 13:04 IST

    सत्य की बात कहने पर बीजेपी परेशान- भूपेश बघेल

    रायपुर विधानसभा में विपक्ष ने केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग को लेकर सदन में स्थगन प्रस्ताव लाया। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में साजिश के तहत जांच एजेंसियों से कार्रवाई कराई जा रही है और विपक्ष को बदनाम करने की कोशिश हो रही है।

    उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता पक्ष चर्चा से डर रहा है और उससे भाग रहा है। भूपेश बघेल ने कहा कि भले ही सभी विपक्षी विधायकों को निलंबित कर दिया गया हो, लेकिन वे महापुरुषों के बताए रास्ते पर चलते रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि सत्य की बात कहने पर बीजेपी परेशान हो चुकी है, लेकिन सत्य कभी पराजित नहीं हो सकता।

    bhupesh baghel
    Bhupesh Baghel



  • Dec 17, 2025 13:01 IST

    गर्भगृह में पहुंचे विपक्षी सदस्य, निलंबित

    रायपुर विधानसभा में स्थगन प्रस्ताव अग्राह्य घोषित होने के बाद विपक्षी विधायकों ने सदन में जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी। विपक्ष के सदस्य गर्भगृह तक पहुंच गए और “सत्यमेव जयते”, “जांच एजेंसियों का दुरुपयोग बंद करो”, “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम” और “महात्मा गांधी जय” जैसे नारे लगाए। लगातार हंगामे के बीच गर्भगृह में पहुंचे विपक्षी सदस्यों को निलंबित कर दिया गया, जिससे सदन का माहौल और अधिक तनावपूर्ण हो गया।

    CG Vidhan Sabha Winter Session 2025 Live (14)
    CG Vidhan Sabha Winter Session 2025 Live

     



  • Dec 17, 2025 12:28 IST

    स्पीकर ने स्थगन प्रस्ताव को अग्राह्य घोषित किया

    पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का मुद्दा उठाते हुए स्थगन प्रस्ताव पेश किया और आरोप लगाया कि ईडी का दुरुपयोग किया जा रहा है। इस पर विधायक अजय चंद्राकर ने आपत्ति जताते हुए कहा कि इस विषय पर सदन में चर्चा नहीं हो सकती।

    सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बहस तेज हो गई, वहीं भूपेश बघेल ने तमनार में पेड़ कटाई को लोकतंत्र की हत्या करार दिया। इस दौरान विपक्षी विधायक लगातार सदन के भीतर “सत्यमेव जयते” और “वंदे मातरम” के नारे लगाकर विरोध दर्ज कराते रहे। अंततः स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने परीक्षण के बाद स्थगन प्रस्ताव को अग्राह्य घोषित करते हुए अस्वीकार कर दिया।

     



  • Dec 17, 2025 12:25 IST

    स्थगन प्रस्ताव पर सदन में टकराव

    विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा कराने की मांग की। जांच एजेंसियों के कथित दुरुपयोग के विरोध में लाए गए स्थगन प्रस्ताव को लेकर सत्तापक्ष और प्रतिपक्ष के बीच तीखी बहस हुई। इस दौरान भूपेश बघेल ने जांच एजेंसियों पर दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए सरकार पर निशाना साधा।

    CG Vidhan Sabha Winter Session 2025 Fourth Day (3)
    CG Vidhan Sabha Winter Session 2025



  • Dec 17, 2025 11:41 IST

    हंगामे से सदन फिर स्थगित

    सदन की कार्यवाही एक बार फिर शुरू हुई, लेकिन विपक्ष के हंगामे के चलते इसे पहले ही दो बार स्थगित करना पड़ा। कांग्रेस विधायक नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर सदन में प्रदर्शन कर रहे थे, जिससे कार्यवाही बाधित हुई। लगातार शोर-शराबे के बाद एक बार फिर विधानसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।



  • Dec 17, 2025 11:39 IST

    सदन में फिर गरमाया माहौल

    रायपुर में विधानसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू होते ही पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोक-झोंक देखने को मिली। कांग्रेस विधायक तख्तियां लेकर सदन में मौजूद रहे, जिस पर विधानसभा अध्यक्ष ने प्रश्नकाल बाधित न करने की हिदायत दी और शरीर पर लगाए गए पोस्टर हटाकर सदन में प्रवेश करने को कहा। बढ़ते हंगामे के बीच विधानसभा की कार्यवाही को एक बार फिर 10 मिनट के लिए स्थगित कर दिया गया।

    CG Vidhan Sabha Winter Session 2025 Fourth Day (2)
    CG Vidhan Sabha Winter Session 2025 Fourth Day (2)



  • Dec 17, 2025 11:29 IST

    प्रश्नकाल के साथ कार्यवाही शुरू

    रायपुर विधानसभा में आज सदन की कार्यवाही ठीक 11 बजे प्रश्नकाल के साथ शुरू हुई। प्रश्नकाल के दौरान विभिन्न विभागों से जुड़े अहम मुद्दों पर विधायकों ने सरकार से सवाल पूछे। इसी बीच कांग्रेस ने वन्दे मातरम को लेकर सवाल किया, कांग्रेस नेता इस के दौरान सदन में सत्यमेव जयते लिखा पोस्टर लेकर आए थे, जिसके बाद सदन में हंगामा होने लगा। नारेबाजी और हंगामा बढ़ता देखकर विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने कार्यवाही कुछ देर के लिए स्थगित कर दिया।

    CG Vidhan Sabha Winter Session 2025 Fourth Day
    CG Vidhan Sabha Winter Session 2025 Fourth Day



OP Chaudhary CG Vidhan Sabha Winter Session 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें