
CG Vidhan Sabha Winter Session 2025 Live
CG Vidhan Sabha Winter Session 2025 First Day Live:छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज रविवार, 14 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। राज्य गठन के बाद 25 वर्षों में यह पहली बार होगा जब विधानसभा का सत्र रविवार के दिन से शुरू होगा। यह सत्र 17 दिसंबर 2025 तक चार दिन चलेगा और इसका आयोजन नवा रायपुर स्थित नवनिर्मित विधानसभा भवन में किया जा रहा है।
विधानसभा का स्थापना दिवस आज
यह सत्र इसलिए भी खास है क्योंकि 14 दिसंबर को ही विधानसभा का स्थापना दिवस (CG Vidhan Sabha Foundation Day) है, जिसकी याद में सत्र का पहला दिन इसी तारीख को रखा गया है। दरअसल, राज्य बनने के बाद विधानसभा की पहली बैठक 14 दिसंबर 2000 को हुई थी और संयोगवश इस बार 14 दिसंबर का दिन रविवार को पड़ रहा है। इस दिन को यादगार बनाने के लिए सत्र की शुरुआत इसी दिन से करने का निर्णय लिया गया है।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/14/chhattisgarh-vidhan-sabha-2025-12-14-10-26-59.jpg)
विपक्ष का पहले दिन सदन से दूरी
खास बात यह है कि यह सत्र पूरी तरह पेपरलेस होगा। पहले दिन सदन में छत्तीसगढ़ विजन 2047 पर चर्चा रखी गई है, हालांकि इस चर्चा में केवल सत्तारूढ़ भाजपा के विधायक ही भाग लेंगे, क्योंकि कांग्रेस विधायकों ने पहले दिन की कार्यवाही का बहिष्कार (Congress boycott) करने का ऐलान किया है।
ये भी पढ़ें: CG Employees Strike : छत्तीसगढ़ में 29 से 31 दिसंबर तक 3 दिन की हड़ताल, सरकारी दफ्तरों का कामकाज ठप रहने के आसार
- Dec 14, 2025 15:58 IST
शीतकालीन सत्र 19 तक बढ़ा
- Dec 14, 2025 15:46 IST
JNU नारेबाजी पर सदन में विरोध
- Dec 14, 2025 15:39 IST
विपक्षी बहिष्कार पर भाजपा का पलटवार, क्या कहा सुशांत शुक्ला ने ?
छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन विपक्ष के बहिष्कार पर विधायक सुशांत शुक्ला ने तीखा बयान दिया। उन्होंने कहा कि जब-जब देश में शुभ कार्य हुए, कांग्रेस उस वक्त गायब रही है और “जो राम का नहीं, वो किसी काम का नहीं” जैसी टिप्पणी कर कांग्रेस पर निशाना साधा। वहीं वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर के वक्तव्य पर प्रतिक्रिया देते हुए शुक्ला ने कहा कि छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनाने की दिशा में काम जारी है और अगर कहीं कोई विसंगति रह गई है तो उसे समाहित किया जाएगा।
साथ ही उन्होंने सवाल उठाया कि कांग्रेस यह बताए कि अब तक प्रदेश का विकास क्यों नहीं हो पाया। कांग्रेस की SIR महारैली को लेकर भी उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस एक ही परिवार की चरण-वंदना करने दिल्ली गई हुई है।
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/14/cg-vidhan-sabha-winter-session-2025-live-4-2025-12-14-15-43-25.png)
MLA Sushant Shukla - Dec 14, 2025 15:37 IST
शीतकालीन सत्र के बहिष्कार पर केदार कश्यप का पलटवार
रायपुर में छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन विपक्ष के बहिष्कार पर संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप (Kedar Kashyap) ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह छत्तीसगढ़ विधानसभा के रजत जयंती वर्ष का ऐतिहासिक अवसर है और ऐसे मौके पर विपक्ष का सदन से बाहर रहना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
केदार कश्यप ने कहा कि कांग्रेस द्वारा बहिष्कार कोई नई बात नहीं है, लेकिन जब प्रदेश के विजन और भविष्य की दिशा तय करने पर चर्चा हो रही हो, तब विपक्ष की मौजूदगी लोकतंत्र के लिए आवश्यक होती है। वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर के वक्तव्य पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि हर राज्य में खामियां होती हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी सकारात्मक सोच के साथ छत्तीसगढ़ के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/14/cg-vidhan-sabha-winter-session-2025-live-3-2025-12-14-15-41-03.png)
Kedar Kashyap - Dec 14, 2025 15:27 IST
विजन 2047 को लेकर सदन में बहस, जानें पूर्व महापौर प्रमोद दुबे ने कहा?
- Dec 14, 2025 15:21 IST
रामलीला मैदान कार्यक्रम को लेकर जुटे कांग्रेसी
- Dec 14, 2025 13:44 IST
चंदखुरी में एक हफ्ते में स्थापित होगी भगवान राम की नई मूर्ति
विधानसभा में विजन डॉक्यूमेंट 2047 पर चर्चा के दौरान भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने चंदखुरी स्थित राम मंदिर में भगवान राम की मूर्ति बदले जाने का मुद्दा सदन में उठाया। उन्होंने कहा कि विधानसभा में पहले ही मूर्ति बदलने की घोषणा हो चुकी थी, लेकिन दो साल बीतने के बावजूद नई मूर्ति स्थापित नहीं की गई।
इस पर जवाब देते हुए संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल ने सदन को बताया कि चंदखुरी में भगवान राम की नई मूर्ति एक सप्ताह के भीतर स्थापित कर दी जाएगी। इससे लंबे समय से चली आ रही प्रतीक्षा जल्द समाप्त होगी।
- Dec 14, 2025 13:35 IST
धान खरीदी पर सदन में टकराव के आसार
- Dec 14, 2025 12:31 IST
MLA अजय चंद्राकर की बातों पर भड़के मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल
- Dec 14, 2025 12:19 IST
विजन 2047 की प्रक्रिया और नीतियों पर विधायक अजय चंद्राकर का सवाल
विधानसभा में विजन 2047 को लेकर चर्चा के दौरान विधायक अजय चंद्राकर ने प्रक्रिया और नियमों पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि सदन में किस प्रक्रिया और किस नियम के तहत चर्चा कराई जा रही है। उन्होंने पूछा कि क्या यह चर्चा किसी शासकीय संकल्प के अंतर्गत हो रही है और चर्चा के बाद मंत्री जवाब देंगे या केवल सदस्यों को अपनी बात रखने का अवसर दिया जा रहा है। अजय चंद्राकर ने कहा कि चर्चा शुरू होने से पहले इसकी पूरी प्रक्रिया की जानकारी सदन को दी जानी चाहिए थी।
डेयरी उत्पादन में देश में हमारा क्या योगदान?
अंजोर विजन पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि दस्तावेज में गरीबी उन्मूलन, रोजगार की स्पष्ट परिभाषा, घटती कृषि भूमि और कम होते सिंचाई क्षेत्र पर ठोस जवाब नहीं हैं। उन्होंने सतही जल नीति, पशुधन नस्ल सुधार, डेयरी और दुग्ध उत्पादन की स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि दुग्ध उत्पादन मरणासन्न अवस्था में है और चारा तथा कृत्रिम गर्भाधान को लेकर कोई ठोस योजना सामने नहीं आई है। औद्योगिक नीति पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार हर महीने संशोधन कर रही है, जिससे नीति के क्रियान्वयन को लेकर गंभीर सवाल खड़े होते हैं।
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/14/cg-assembly-winter-session-2025-ajay-chandrakar-2025-12-14-12-17-40.png)
विधानसभा में सरकार से सवाल करते हुए विधायक अजय चंद्राकर मेड इन इंडिया की बात होती है, मेड इन छत्तीसगढ़ की बात कब होगी?
- Dec 14, 2025 11:46 IST
विजन 2047 पर ओपी चौधरी का संबोधन
विधानसभा में विजन डॉक्यूमेंट 2047 पर संबोधन करते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि भारत दुनिया का ऐसा देश है, जिसकी आबादी युवा है और आगे बढ़ने के लिए स्पष्ट विजन होना जरूरी है। उन्होंने बताया कि आज भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में तीसरे स्थान पर पहुंच चुकी है और 2047 तक इसके 64 ट्रिलियन डॉलर होने का अनुमान है। इसी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ के लिए भी दीर्घकालिक विकास का विजन तैयार किया गया है।
'विजन 2047 में युवाओं के लिए रोजगार, उद्योग और विकास को प्राथमिकता'
ओपी चौधरी ने कहा कि राज्य निर्माण के समय वर्ष 2000 में छत्तीसगढ़ में एक भी राष्ट्रीय स्तर का संस्थान नहीं था, लेकिन 25 वर्षों की यात्रा में शिक्षा, स्वास्थ्य, स्कूल-कॉलेज और अन्य क्षेत्रों में बड़ी छलांग लगी है। औद्योगिक विकास को गति देने के लिए बेहतर उद्योग नीति बनाई गई है, जिसमें युवाओं के लिए रोजगार सृजन को प्राथमिकता दी गई है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में माओवाद अब अंतिम चरण में है, जिससे बस्तर सहित पूरे क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाएं खुलेंगी। चंपारण, डोंगरगढ़ जैसे धार्मिक और आध्यात्मिक स्थलों के साथ-साथ खनिज संसाधनों से भरपूर छत्तीसगढ़ देश की अर्थव्यवस्था में अहम भूमिका निभा रहा है। चिनाब ब्रिज, आईएनएस विक्रांत और मुंबई बांद्रा लिंक जैसे राष्ट्रीय प्रोजेक्ट्स में छत्तीसगढ़ के स्टील और सीमेंट का उपयोग इस बात का प्रमाण है कि राज्य विकास की मजबूत नींव रख चुका है।

विधानसभा में संबोधन करते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी विजन डॉक्यूमेंट 2047 की तय समयसीमा
विधानसभा में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बताया कि छत्तीसगढ़ अंजोर विजन डॉक्यूमेंट 2047 परियोजना पर काम 27 मई 2024 को शुरू हुआ था और 17 जुलाई 2024 को इसे पूर्ण किया गया। इस दौरान समाज के विभिन्न वर्गों, विशेषज्ञों और हितधारकों से परामर्श लिया गया। लगातार स्टीयरिंग कमेटी की बैठकें हुईं और अलग-अलग सेक्शन में चर्चा कर प्रदेश के भविष्य का रोडमैप तैयार किया गया।
- Dec 14, 2025 11:40 IST
विजन 2047 के बहिष्कार पर गृहमंत्री ने कांग्रेस को घेरा
रायपुर में शीतकालीन सत्र के पहले दिन कांग्रेस के बहिष्कार और “वोट चोर गद्दी छोड़ो” रैली को लेकर गृहमंत्री विजय शर्मा ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि वोट चोर कौन है, यह सबको पता है और उदाहरण देते हुए कहा कि सोनिया गांधी देश की नागरिक नहीं थीं, फिर भी उनका नाम वोटर लिस्ट में था, ऐसी परिपाटी नहीं चलनी चाहिए। विजय शर्मा ने स्पष्ट किया कि सरकार भी नहीं चाहती कि जो देश का नागरिक नहीं है, उसे वोट देने का अधिकार मिले और बिहार में जनता ने यह संदेश साफ तौर पर दे दिया है।
विजन 2047 पर कांग्रेस के बहिष्कार को लेकर उन्होंने कहा कि यह बीजेपी का नहीं बल्कि जन-विजन डॉक्यूमेंट है, जिसे लोगों से चर्चा कर तैयार किया गया है। इसमें भाग न लेना कैसी राजनीति है, क्या कांग्रेस नहीं चाहती कि छत्तीसगढ़ आगे बढ़े और विकास का रोडमैप बने? उन्होंने कहा कि कांग्रेस जो बोलना है बोले, लेकिन वह छत्तीसगढ़ की जनता से खुद को विमुख कर रही है।
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/14/vijay-sharma-2025-12-14-11-40-13.jpg)
Vijay Sharma - Dec 14, 2025 11:26 IST
विधानसभा में ‘विजन 2047- अंजोर छत्तीसगढ़’ पर चर्चा
- Dec 14, 2025 11:17 IST
छत्तीसगढ़ विधानसभा में शीतकालीन सत्र की कार्यवाही शुरु
- Dec 14, 2025 10:44 IST
शीतकालीन सत्र के बीच कार्य मंत्रणा समिति की बैठक शुरू
- Dec 14, 2025 10:40 IST
16 दिसंबर को अनुपूरक मांगों पर चर्चा
16 दिसंबर को अनुपूरक मांगों पर चर्चा होगी, जबकि छत्तीसगढ़ दुकान एवं स्थापना (नियोजन एवं सेवा शर्तों का विनिमय संशोधन) विधेयक 2025 को सदन में पारित किए जाने की संभावना है। इसके साथ ही विभिन्न विभागों से प्राप्त प्रतिवेदन भी सदन के पटल पर रखे जाएंगे। नए विधानसभा भवन में हो रहा यह पहला शीतकालीन सत्र राजनीतिक रूप से काफी अहम माना जा रहा है और इसके हंगामेदार रहने के पूरे आसार हैं।
- Dec 14, 2025 10:38 IST
विपक्ष का पहले दिन सदन से दूरी, प्रश्नकाल नहीं होगा
शीतकालीन सत्र के पहले दिन प्रश्नकाल नहीं होगा, जिससे सदन की शुरुआत राजनीतिक टकराव के बीच होने के संकेत मिल रहे हैं। कांग्रेस का कहना है कि ‘विजन 2047’ पर चर्चा को लेकर उसे आपत्ति है, इसी वजह से विपक्ष ने पहले दिन सदन से दूरी बनाने का फैसला लिया है। नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत की अध्यक्षता में हुई बैठक में कांग्रेस ने यह रणनीति तय की है।
चार दिनों का होगा शीतकालीन सत्र
चार दिवसीय शीतकालीन सत्र (four-day winter session) के दौरान सदन में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। विपक्ष कानून व्यवस्था, धान खरीदी, जमीन के दाम, बिजली बिल, बढ़ती महंगाई और बिजली संकट जैसे सवालों को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में है। वहीं सरकार अपने विकास एजेंडे और विजन 2047 के जरिए भविष्य की योजनाओं को सामने रखने की कोशिश करेगी।
इस सत्र में विधायकों ने कुल 628 सवाल लगाए हैं, जिनमें 333 तारांकित और 295 अतारांकित प्रश्न शामिल हैं। खास बात यह है कि लगभग सभी सवाल ऑनलाइन माध्यम से लगाए गए हैं। इसके अलावा 48 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव, 9 अशासकीय संकल्प, 77 याचिकाएं और शून्यकाल के मुद्दे भी सत्र में उठाए जाएंगे। मंत्रियों को इन सभी सवालों और प्रस्तावों का जवाब देना होगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/14/cg-vidhan-sabha-winter-session-2025-live-6-2025-12-14-15-58-07.png)
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/14/cg-vidhan-sabha-winter-session-2025-live-5-2025-12-14-15-46-28.png)
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/14/cg-vidhan-sabha-winter-session-2025-live-2-2025-12-14-15-28-34.png)
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/14/cg-vidhan-sabha-winter-session-2025-live-1-2025-12-14-15-21-24.png)
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/14/cg-vidhan-sabha-winter-session-2025-live-2025-12-14-13-34-46.png)
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/14/cg-assembly-winter-session-2025-3-2025-12-14-11-24-09.png)
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/14/cg-assembly-winter-session-2025-2-2025-12-14-11-24-10.png)
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/14/cg-assembly-winter-session-2025-1-2025-12-14-11-17-05.png)
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/14/cg-assembly-2025-12-14-11-06-36.jpeg)
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/14/cg-assembly-meeting-2025-12-14-11-06-36.jpeg)
चैनल से जुड़ें