Advertisment

CG Vidhan Sabha Winter Session 2025 Live: शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन आज; प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष का वॉकआउट

छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सदन में आदिवासियों की जमीन खरीदी, ऊर्जा, स्वास्थ्य बीमा और अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी। प्रश्नकाल में सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने रहेंगे, जबकि अंजोर विजन 2047 को लेकर अजय चंद्राकर की आलोचना भी गूंजेगी।

author-image
Shashank Kumar
एडिट
New Update
CG Vidhan Sabha Winter Session 2025 Second Day Live

CG Vidhan Sabha Winter Session 2025 Second Day Live

CG Vidhan Sabha Winter Session 2025 Second Day Live:छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सदन में ऊर्जा विभाग, महतारी वंदन योजना, खनिज संसाधन, स्वास्थ्य बीमा और आदिवासियों की जमीन खरीदी जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। प्रश्नकाल और नियम 138 के तहत ध्यानाकर्षण प्रस्तावों में विधायक विक्रम मंडावी जमीन खरीदी-बिक्री, जबकि विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम सेटलमेंट की अनियमितताओं का मुद्दा उठाएंगी।

Advertisment

दूसरे दिन अनुपूरक बजट समेत कई मुद्दों पर होगी चर्चा

आज सरकार वित्त वर्ष 2025-26 का प्रथम अनुपूरक बजट और विभिन्न आयोगों व विश्वविद्यालयों की वार्षिक रिपोर्ट भी सदन पटल पर रखेगी। सत्र (CG Assembly Winter Session) के पहले दिन “छत्तीसगढ़ अंजोर 2047” विजन डॉक्यूमेंट पर हुई चर्चा में विधायक अजय चंद्राकर ने गरीबी उन्मूलन, रोजगार, सिंचाई, उद्योग नीति और ‘मेड इन छत्तीसगढ़’ को लेकर सरकार को घेरा था। आज भी सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस के आसार हैं।

ये भी पढ़ें:  CG Vidhan Sabha Winter Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्यवाही 14 दिसंबर सोमवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित

  • Dec 15, 2025 13:20 IST

    धान खरीदी में भारी परेशान हो रहे किसान -भूपेश बघेल

    पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा में कहा कि सरकार धान खरीदने के प्रति उदासीन है और किसानों का रकबा लगातार घट रहा है। उन्होंने कहा कि टावर न होने से नेटवर्क नहीं चलता और पोर्टल तीन मिनट में बंद हो जाता है, जिससे किसान पूरे प्रदेश में भटक रहे हैं। बघेल ने आरोप लगाया कि बीजेपी की सरकार धान उठान नहीं कर पा रही है, जिसके कारण धान सोसायटी में सड़ गया और आधे से अधिक राइस मिलर्स इसे उठाने की स्थिति में नहीं हैं। 

    डेढ़ महीने बचे होने के बावजूद सरकार धान खरीदी का लक्ष्य पूरा करने में असमर्थ है। उन्होंने साफ कहा कि सरकार नहीं चाहती कि धान खरीदी हो और अव्यवस्था के लिए जिम्मेदार है, पिछले साल का धान भी निराकृत नहीं किया जा सका। सिस्टम को बर्बाद कर किसान को परेशान करना सरकार की मंशा प्रतीत हो रही है।

    Bhupesh Baghel
    Bhupesh Baghel



  • Dec 15, 2025 13:17 IST

    धान खरीदी पर सदन में चर्चा की अनुमति

    छत्तीसगढ़ विधानसभा में धान खरीदी के स्थगन प्रस्ताव पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि यह मामला सीधे जनता और किसानों से जुड़ा हुआ है, इसलिए इस पर ग्राह्यता स्वीकार करते हुए सदन में चर्चा कराई जानी चाहिए। अध्यक्ष के इस निर्णय पर विपक्ष ने आभार जताया। धान खरीदी से जुड़े मुद्दे पर चर्चा की शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने करते हुए सरकार की व्यवस्था और किसानों की समस्याओं को सदन के सामने रखा।

     



  • Dec 15, 2025 13:15 IST

    शीत सत्र में धान खरीदी पर विपक्ष का स्थगन प्रस्ताव

    छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन शून्यकाल के दौरान नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने धान खरीदी में किसानों को हो रही परेशानियों को लेकर स्थगन प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में धान खरीदी व्यवस्था पूरी तरह अव्यवस्थित है और यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा कि सरकार जानबूझकर अव्यवस्था कर रही है या खरीदना ही नहीं चाहती।

    महंत ने आरोप लगाया कि किसानों को समय पर भुगतान नहीं मिल पा रहा है, जिससे वे आर्थिक संकट में हैं। उन्होंने मांग की कि स्थगन प्रस्ताव स्वीकार कर सदन में इस गंभीर मुद्दे पर विस्तृत चर्चा कराई जाए, ताकि किसानों की समस्याओं का समाधान निकल सके।

    House proceedings begun (2)
    नेता प्रतिपक्ष

     



  • Dec 15, 2025 12:40 IST

    हंगामे के साथ प्रश्नकाल समाप्त

    छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्ष के हंगामे और नारेबाजी के बाद एक घंटे का प्रश्नकाल समाप्त हो गया। मंत्री के जवाबों से असंतुष्ट विपक्ष ने सदन में विरोध दर्ज कराया, जिसके बाद प्रश्नकाल की कार्यवाही समाप्‍त घोषित कर दी गई।



  • Dec 15, 2025 12:38 IST

    धरती आबा अभियान पर चंद्राकर के सवाल

    रायपुर विधानसभा में विधायक अजय चंद्राकर ने “धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान” को लेकर सरकार से विस्तृत जानकारी मांगी। उन्होंने पूछा कि यह अभियान कब से संचालित है, इसके उद्देश्य क्या हैं और अब तक इसके कितने चरण पूरे हो चुके हैं। चंद्राकर ने यह भी जानना चाहा कि अभियान के तहत राज्य के कितने गांवों को शामिल किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने पिछले तीन वर्षों में केंद्र और राज्य सरकार से प्राप्त राशि, उसके उपयोग और अभियान की अब तक की उपलब्धियों का ब्योरा सदन में मांगा।

    BJP MLA
    BJP MLA Ajay Chandrakar



  • Dec 15, 2025 12:24 IST

    रोजगार भत्ते पर सदन में हंगामा, विपक्ष का वॉकआउट

    छत्तीसगढ़ विधानसभा में रोजगार पंजीयन और बेरोजगारी भत्ते को लेकर तीखी बहस देखने को मिली। कांग्रेस विधायक बघेल लखेश्वर और उमेश पटेल ने सरकार से सवाल किया कि बेरोजगार युवाओं को भत्ता दिया जा रहा है या नहीं। इस पर कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने कहा कि सरकार युवाओं को रोजगार देने की दिशा में काम कर रही है।

    पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार करते हुए कहा कि जब योजना चालू है तो युवाओं को भत्ता क्यों नहीं मिल रहा। इस मुद्दे पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर नारेबाजी हुई और सदन में हंगामे की स्थिति बन गई।

    छत्तीसगढ़ में 14 हजार पदों पर रोजगार

    विपक्ष के सवाल पर विभागीय मंत्री गुरु खुशवंत ने सदन को जानकारी दी कि राज्य में पंजीकृत रोजगार इच्छुक युवाओं की संख्या 11 लाख 39 हजार है। उन्होंने कहा कि बेरोजगारों को रोजगार और स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए राज्य स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन जल्द किया जाएगा। गुरु खुशवंत ने स्पष्ट किया कि अलग-अलग विभागों में कुल 14,000 पद रिक्त हैं और अगले साल इन पदों पर युवाओं को रोजगार प्रदान किया जाएगा।

    सदन में पूछे गए सवालों पर मंत्री के जवाब से असंतुष्ट विपक्षी विधायकों ने जोरदार नारेबाजी की। विपक्ष का आरोप था कि उनके सवालों का स्पष्ट और संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया। जवाब नहीं मिलने से आक्रोशित विपक्ष ने विरोध जताते हुए सदन से वॉकआउट कर दिया, जिससे कुछ देर के लिए कार्यवाही प्रभावित हुई।

    Opposition walkout
    विपक्ष का वॉकआउट
    BJP MLA Renuka Singh (2)
    सदन में हंगामा



  • Dec 15, 2025 12:05 IST

    बैगा बहुल गांवों में टावर का आश्वासन

    रायपुर विधानसभा में बीजेपी विधायक रेणुका सिंह ने भरतपुर–सोनहट क्षेत्र में मोबाइल टावर की कमी का मुद्दा उठाया। उन्होंने मुख्यमंत्री मोबाइल टावर योजना के तहत गांवों के चयन पर सवाल करते हुए बैगा बहुल इलाकों में नेटवर्क सुविधा की मांग की।

    मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सदन में जानकारी दी कि फिलहाल मुख्यमंत्री मोबाइल टावर योजना शुरू नहीं हुई है, लेकिन भरतपुर–सोनहट के 337 गांवों में से 47 गांव अभी भी टावर से वंचित हैं। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार से 513 मोबाइल टावरों की स्वीकृति मिली है और बैगा बहुल गांवों में प्राथमिकता के आधार पर टावर लगाए जाएंगे, ताकि दूरस्थ आदिवासी क्षेत्रों को भी संचार सुविधा मिल सके।

    BJP MLA Renuka Singh (1)
    BJP MLA Renuka Singh and CM Vishnudev Sai



  • Dec 15, 2025 11:57 IST

    सदन में स्कूलों की मशीनों पर सवाल

    दिवंगत नेताओं के सम्मान में सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित करने के बाद छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र प्रश्नकाल के साथ शुरू हुआ। कार्यवाही के दौरान भाजपा विधायक धरम लाल कौशिक ने स्कूल-कॉलेजों में छात्राओं से जुड़े हितों का मुद्दा उठाया।

    उन्होंने सैनिटरी नैपकिन, वेंडिंग मशीन और डिस्पोजल के लिए लगाई गई इंसीनरेटर मशीनों की निविदा, सत्यापन प्रक्रिया और एजेंसियों की भूमिका पर सवाल खड़े किए। कौशिक ने कहा कि कई स्कूलों में मशीनें संचालित नहीं हैं, इसलिए पूरे मामले की जांच कराई जाए।

    मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने सदन को दी जानकारी

    इस पर मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने सदन को बताया कि प्रदेश में 1600 मशीनें सही हालत में हैं जबकि 1300 मशीनें खराब पाई गई हैं और फिलहाल विभाग के पास विस्तृत जानकारी नहीं है। विधायक ने अपने क्षेत्र के दो स्कूलों की जांच की मांग की, जिस पर मंत्री ने जांच कराने का आश्वासन दिया।

    House proceedings begun (3)
    BJP MLA Dharam Lal Kaushik



  • Dec 15, 2025 11:48 IST

    शिवराज पाटिल को सदन की श्रद्धांजलि

    छत्तीसगढ़ विधानसभा में पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री शिवराज पाटिल के निधन पर शोक व्यक्त किया गया। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि देश की आंतरिक सुरक्षा में उनका महत्वपूर्ण स्थान रहा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री का दायित्व अत्यंत अहम होता है और शिवराज पाटिल ने इसे गंभीरता से निभाया। उन्होंने लातूर में आए विनाशकारी भूकंप और केंद्रीय मंत्री के रूप में पाटिल के कार्यकाल को भी याद किया, जिसमें उन्होंने संकट की घड़ी में मजबूत नेतृत्व दिया। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने भी सदन में शोक व्यक्त किया। 

    House proceedings begun (1)
    मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शिवराज पाटिल को किया याद 
    House proceedings begun (2)
    नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत



  • Dec 15, 2025 11:46 IST

    11 बजे शुरू हुई सदन की कार्यवाही

    छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही तय समय पर ठीक सुबह 11 बजे शुरू हुई। सदन की शुरुआत के साथ ही प्रश्नकाल और निर्धारित एजेंडे पर चर्चा की प्रक्रिया आगे बढ़ी, जहां सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर बहस के आसार बने हुए हैं।

    House proceedings begun
    शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू



  • Dec 15, 2025 11:42 IST

    छत्तीसगढ़ की प्रभारी नितिन नबीन को बनाया गया बीजेपी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष

    रायपुर में छत्तीसगढ़ की प्रभारी रहे नितिन नबीन को बीजेपी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने से प्रदेश के पार्टी नेताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा कि यह राष्ट्रीय नेतृत्व का अत्यंत श्रेष्ठ और दूरदर्शी निर्णय है। उन्होंने कहा कि नितिन नवीन ने विधानसभा और लोकसभा चुनावों में बड़ी भूमिका निभाई और संगठन विस्तार के लिए दिन-रात मेहनत की। चुनावी रणनीति, कार्यक्रमों के सफल संचालन और कार्यकर्ताओं के समन्वय में उनकी भूमिका हमेशा अहम रही, जिसके चलते आज उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

    Kiran Singh Deo
    Kiran Singh Deo and Nitin Nabin



CG Assembly Winter Session CG Vidhan Sabha Winter Session 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें