Advertisment

CG Special Train: बिलासपुर-मडगांव के बीच 20 दिसंबर से चलेगी शीतकालीन स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए बिलासपुर–मडगांव के बीच 20 दिसंबर से साप्ताहिक शीतकालीन स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन चार फेरे लगाएगी और रायपुर, दुर्ग समेत कई प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी, जिससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

author-image
Shashank Kumar
CG Special Train 2025

CG Special Train: छत्तीसगढ़ से गोवा और महाराष्ट्र की ओर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। नियमित ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने बिलासपुर और मडगांव के बीच एक साप्ताहिक शीतकालीन स्पेशल ट्रेन (Bilaspur Madgaon Special Train) चलाने का फैसला किया है। यह विशेष ट्रेन चार फेरे के लिए चलाई जाएगी, जिसकी शुरुआत आज 20 दिसंबर से होगी।

Advertisment

चार फेरे के लिए मिलेगी सुविधा, ये रहेंगी तारीखें

रेलवे के अनुसार यह स्पेशल ट्रेन 08241 नंबर के साथ बिलासपुर से मडगांव के लिए 20 और 27 दिसंबर तथा 3 और 10 जनवरी को रवाना होगी। वहीं वापसी में 08242 नंबर की ट्रेन मडगांव से बिलासपुर के लिए 22 और 29 दिसंबर तथा 5 और 12 जनवरी को चलेगी। शीतकालीन अवकाश और पर्यटन सीजन को देखते हुए रेलवे ने यह अतिरिक्त सुविधा यात्रियों को दी है।

रायपुर, दुर्ग समेत कई प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव

यह स्पेशल ट्रेन (Bilaspur-Goa Special Train) बिलासपुर जोन के भाटापारा, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, गोंदिया और नागपुर जैसे प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी। इससे छत्तीसगढ़ और मध्य भारत के यात्रियों को गोवा और पश्चिमी भारत की ओर यात्रा करने में काफी सहूलियत मिलेगी।

ये भी पढ़ें:  बिलासपुर रेल मंडल को मिला नया डीआरएम: उमेश कुमार के मना करने के बाद राकेश रंजन हुए नियुक्त

Advertisment

कोच संरचना और समय-सारिणी भी जारी

रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन में एक एसएलआरडी, तीन सामान्य, दो स्लीपर, दो एसी-3 इकोनॉमी, आठ एसी-3 और एक एसी-2 कोच लगाने का निर्णय लिया है। बिलासपुर से यह ट्रेन हर शनिवार दोपहर 2:45 बजे रवाना होकर रायपुर, दुर्ग और नागपुर होते हुए अगले दिन मडगांव पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन प्रत्येक सोमवार को मडगांव से सुबह रवाना होकर शाम तक बिलासपुर पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें:  रायपुर रेलवे: लिंक एक्सप्रेस में ₹2.5 लाख की ज्वेलरी चोरी, स्टेशन पर 12 लाख का गांजा बरामद, FIR दर्ज

त्योहारी और पर्यटन सीजन में यात्रियों को राहत

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि दिसंबर और जनवरी के दौरान यात्रियों की संख्या अचानक बढ़ जाती है, खासकर गोवा जाने वाले पर्यटकों की। ऐसे में यह स्पेशल ट्रेन भीड़ को कम करने और यात्रियों को कंफर्म सीट की सुविधा देने में अहम भूमिका निभाएगी।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  छात्रों और शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी अनिवार्य: छत्तीसगढ़ के स्कूलों में बदलेगा पढ़ाई का सिस्टम

Bilaspur-Goa Special Train Bilaspur Madgaon Special Train
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें