/bansal-news/media/media_files/2025/12/19/cg-railway-new-drm-rakesh-ranjan-2025-12-19-10-33-47.png)
CG Railway New DRM Rakesh Ranjan
CG Railway New DRM: छत्तीसगढ़ के सबसे महत्वपूर्ण रेल मंडलों में शामिल बिलासपुर रेल मंडल को आखिरकार नया मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) मिल गया है। रेलवे बोर्ड ने पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर में पदस्थ आईआरएसएसई अधिकारी राकेश रंजन को बिलासपुर रेल मंडल (Bilaspur Rail Division) का नया डीआरएम नियुक्त करने का आदेश जारी कर दिया है। इस नियुक्ति के साथ ही बीते कई दिनों से चल रहा असमंजस समाप्त हो गया है।
उमेश कुमार के इनकार के बाद बदली गई नियुक्ति
दरअसल, रेलवे बोर्ड (CG Railway news) ने इससे पहले पश्चिम रेलवे, मुंबई में पदस्थ सीएसई उमेश कुमार को बिलासपुर डीआरएम बनाने का आदेश जारी किया था। माना जा रहा था कि वे जल्द ही कार्यभार ग्रहण करेंगे, लेकिन आदेश जारी होने के अगले ही दिन उन्होंने व्यक्तिगत और पारिवारिक कारणों का हवाला देते हुए ज्वाइनिंग से अनिच्छा जता दी। इसके बाद रेलवे बोर्ड ने उनका तबादला निरस्त करते हुए नया आदेश जारी किया।
ट्रेन हादसे के बाद हटाए गए थे तत्कालीन डीआरएम
बिलासपुर स्टेशन के पास लालखदान क्षेत्र में हुए भीषण ट्रेन हादसे के बाद रेलवे प्रशासन में बड़े स्तर पर बदलाव किए गए थे। मेमू पैसेंजर ट्रेन के खड़ी मालगाड़ी से टकराने की इस घटना में लोको पायलट सहित दर्जनभर लोगों की जान चली गई थी, जबकि कई यात्री घायल हुए थे। इस हादसे की जांच सीआरएस बीके मिश्रा की रिपोर्ट के आधार पर की गई, जिसके बाद तत्कालीन डीआरएम राजमल खोईवाल को समय से पहले ही पद से हटा दिया गया था।
बिलासपुर डीआरएम राजमल खोईवाल के स्थान पर वेस्टर्न रेलवे के उमेश कुमार को बिलासपुर का डीआरएम बनाने का आदेश 11 दिसंबर को रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर रविंद्र पांडे ने जारी किया था। 11 दिसंबर को ही उमेश कुमार ने रेलवे बोर्ड को पत्र लिखकर तबादला निरस्त करने का निवेदन किया था।
राजमल खोईवाल की पोस्टिंग अबतक कहीं भी नहीं
इसके बाद से रेलवे बोर्ड ने बिलासपुर डीआरएम के लिए नए अफसर की तलाश की और सूची में दर्ज नाम में से ईस्ट सेंट्रल रेलवे में पदस्थ राकेश रंजन को बिलासपुर डीआरएम बनाने का आदेश 18 दिसंबर को जारी किया। रेलवे बोर्ड ने बिलासपुर डीआरएम के पद के लिए एक सप्ताह में दूसरा आदेश जारी कर दिया, लेकिन बिलासपुर डीआरएम राजमल खोईवाल की पोस्टिंग कहीं भी नहीं की है।
पारिवारिक कारण बने उमेश कुमार के फैसले की वजह
उमेश कुमार ने रेलवे बोर्ड को भेजे पत्र में स्पष्ट किया था कि उनके पुत्र की कक्षा 10वीं की पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी चल रही है। साथ ही उनकी पत्नी भी वर्तमान पदस्थापना स्थल पर कार्यरत हैं। स्थानांतरण से पारिवारिक और शैक्षणिक व्यवस्था प्रभावित होने की आशंका के चलते उन्होंने बिलासपुर डीआरएम का पद संभालने से इनकार किया था। रेलवे जैसे अनुशासित संगठन में ऐसा फैसला दुर्लभ माना जाता है, जिसको लेकर काफी चर्चाएं भी हुईं।
यह भी पढ़ें: सौम्या चौरसिया की रिमांड पर फैसला सुरक्षित: ED ने मांगी 3 दिन की रिमांड, निलंबित अधिकारी के पास पहुंचाए गए 115 करोड़
रेलवे बोर्ड का नया आदेश, राकेश रंजन बने डीआरएम
रेलवे बोर्ड ने उमेश कुमार के अनुरोध को स्वीकार करते हुए उनका तबादला रद्द कर दिया और पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारी राकेश रंजन को बिलासपुर डीआरएम नियुक्त कर दिया। रेलवे बोर्ड के निदेशक रविंदर पांडेय द्वारा जारी आदेश के अनुसार राकेश रंजन जल्द ही बिलासपुर रेल मंडल का कार्यभार संभालेंगे। उनसे मंडल में सुरक्षा व्यवस्था, समयबद्ध संचालन और यात्री सुविधाओं को लेकर ठोस कदम उठाने की उम्मीद की जा रही है।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची का SIR: 23 दिसंबर को जारी होगी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट, 22 जनवरी तक दावा-आपत्ति का मौका
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें