/bansal-news/media/media_files/2025/12/19/raipur-railway-news-2025-12-19-14-26-21.png)
Raipur Railway News
Raipur Railway News:रायपुर रेलवे क्षेत्र से जुड़ी दो बड़ी घटनाओं ने यात्रियों की सुरक्षा और अपराध नियंत्रण को लेकर एक बार फिर ध्यान खींचा है। एक ओर लिंक एक्सप्रेस में महिला यात्री का पर्स चोरी होने का मामला सामने आया है, तो दूसरी ओर रायपुर रेलवे स्टेशन पर GRP ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 12 लाख रुपये का गांजा बरामद किया है।
लिंक एक्सप्रेस में ₹2.5 लाख की ज्वेलरी चोरी, FIR दर्ज
लिंक एक्सप्रेस के कोच नंबर बी-1 से एक महिला यात्री का पर्स चोरी हो गया, जिसमें करीब ढाई लाख रुपये की ज्वेलरी और मोबाइल फोन रखा हुआ था। इस संबंध में रायपुर जीआरपी ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जीआरपी सूत्रों के अनुसार, ध्रुव पटेल पिता लीलाधर पटेल, निवासी श्रीनगर रायपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनकी बहन भक्ति पटेल विशाखापट्टनम से रायपुर की यात्रा कर रही थीं। ट्रेन महासमुंद पहुंचने से पहले उन्होंने देखा कि बर्थ पर रखा पर्स गायब है। पर्स में मंगलसूत्र, अंगूठी समेत अन्य कीमती सामान था, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 2.50 लाख रुपये बताई गई है। जीआरपी अब ट्रेन के रूट और यात्रियों की गतिविधियों के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
रायपुर स्टेशन पर 12 लाख का गांजा बरामद, NDPS एक्ट में केस
इसी बीच रायपुर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। थाना प्रभारी उप निरीक्षक भूपेश राठौर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि स्टेशन परिसर में लावारिस बैग में गांजा रखा है।
जांच के दौरान शौचालय के पास खंभा नंबर 34 के नीचे एक लाल ट्रॉली सूटकेस और ग्रे-आसमानी पिट्ठू बैग लावारिस हालत में मिला। यात्रियों से पूछताछ के बावजूद जब कोई दावेदार सामने नहीं आया, तो बैग खोलकर तलाशी ली गई। ट्रॉली और पिट्ठू बैग से भूरे टेप में पैक कुल 13 पैकेट गांजा बरामद हुआ।
25 किलो से ज्यादा गांजा, कीमत करीब ₹12.77 लाख
इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन से वजन करने पर गांजे का कुल वजन 25 किलो 540 ग्राम निकला, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 12 लाख 77 हजार रुपये आंकी गई है। गांजे को जप्त कर सील किया गया है और अज्ञात आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 (बी) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है।
रेलवे सुरक्षा पर सवाल, GRP अलर्ट मोड में
लगातार सामने आ रही इन घटनाओं ने रेलवे सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल जरूर खड़े किए हैं, लेकिन जीआरपी की त्वरित कार्रवाई यह भी दिखाती है कि अपराधों पर नकेल कसने के लिए निगरानी बढ़ाई जा रही है। चोरी और नशे के कारोबार दोनों मामलों में जांच जारी है और जल्द ही आरोपियों तक पहुंचने का दावा किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: CG ED Raid : रायपुर-मुंबई समेत 30 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, 2434 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में बड़ा एक्शन
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें