/bansal-news/media/media_files/2025/11/23/1000516374-2025-11-23-00-58-48.png)
CG News: तेलंगाना में नक्सल उन्मूलन अभियान को बड़ी सफलता मिली है। हैदराबाद (Hyderabad) में शनिवार को 37 नक्सलियों ने हथियारों के साथ आत्मसमर्पण कर दिया। यह सरेंडर तेलंगाना पुलिस के DGM (Deputy General of Police) के सामने हुआ। सरेंडर करने वालों में तेलंगाना स्टेट कमेटी (Telangana State Committee) के 12 कैडर, दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी (Dandakaranya Special Zonal Committee - DKZSC) के 23 सदस्य और PLGA Battalion 1 (People’s Liberation Guerrilla Army) के 2 कैडर शामिल हैं।
सबसे बड़ा नाम मुछाकी एरा उर्फ आज़ाद (Muchaki Era alias Azad) का है, जिसने वर्षों तक माओवादी संगठन में प्रमुख भूमिका निभाई। आज़ाद के साथ नारायण रमेश (70), मुचाकी सोमड़ा (42) सहित कई ऐसे माओवादी शामिल रहे, जिन पर तेलंगाना पुलिस ने 20-20 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था।
1.41 करोड़ रुपए के कुल इनाम वाले नक्सली हुए सरेंडर
सरेंडर किए गए 37 नक्सलियों में DVCM (Divisional Committee Member) रैंक के कई सदस्य भी थे, जिन पर 5-5 लाख का इनाम था, जबकि ACM (Area Committee Member) कैडर पर 4-4 लाख का इनाम घोषित था। पार्टी सदस्य वर्ग में शामिल नक्सलियों पर 1-1 लाख रुपए का इनाम तय था। कुल मिलाकर इन माओवादियों पर 1 करोड़ 41 लाख रुपए का इनाम घोषित था।
इनमें से कई नक्सली, जिनमें आज़ाद भी शामिल है, बड़े हमलों और मुठभेड़ों का हिस्सा रहे हैं। सरेंडर करने वाले अधिकांश माओवादी बस्तर (Bastar) क्षेत्र के रहने वाले हैं और लंबे समय से जंगलों में सक्रिय थे।
हिंसा छोड़ने वालों को मिलेगा सम्मानजनक पुनर्वास — IG सुंदरराज
बस्तर रेंज IG सुंदरराज पी (Sundarraj P.) ने कहा कि सरकार, पुलिस और प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं कि जो भी माओवादी हिंसा छोड़कर समाज में लौटना चाहते हैं, उन्हें सुरक्षा, सहायता और सम्मानपूर्वक पुनर्वास का मौका दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य में शांति स्थापित करने के लिए यह सामूहिक सरेंडर बड़ी पहल है।
हिड़मा समेत 13 नक्सली ढेर, 50 गिरफ्तार — आंध्र-छत्तीसगढ़ सीमा पर कड़ा अभियान
इधर माओवादी संगठन को हाल में एक और बड़ा झटका लगा है। 18 नवंबर को आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के अल्लूरी सीताराम राजू (ASR) जिले में हुए मुठभेड़ में कुख्यात माओवादी माड़वी हिड़मा (Madvi Hidma) समेत 6 नक्सली मारे गए। हिड़मा की पत्नी राजे भी इसी एनकाउंटर में ढेर हुई। दोनों का अंतिम संस्कार 20 नवंबर को पूवर्ती गांव में किया गया।
इसके बाद अगले ही दिन एक और मुठभेड़ में ASR जिले में माओवादी नेता टेक शंकर सहित 7 माओवादी मार गिराए गए। इस तरह दो दिनों में कुल 13 नक्सली ढेर हुए और 50 से अधिक माओवादी गिरफ्तार किए गए।
यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश की संयुक्त सुरक्षा रणनीति का बड़ा परिणाम मानी जा रही है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें