Advertisment

CG Strike News: छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन की कलमबंद हड़ताल, 22 से 24 दिसंबर तक 11 सूत्रीय मांगों को लेकर होगा प्रदर्शन

CG Employees Officers Federation Strike : छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने सरकार की कथित उपेक्षा और कर्मचारियों पर दमनात्मक कार्रवाई के विरोध में 22 से 24 दिसंबर तक प्रदेशव्यापी कलमबंद हड़ताल का निर्णय लिया है।

author-image
Shashank Kumar
CG Employees Officers Federation Strike

22 से 24 दिसंबर तक छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन की कलमबंद हड़ताल

CG Strike News: छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन (CG Employee-Officer Federation Strike) ने प्रदेश की प्रशासनिक कार्यप्रणाली और कर्मचारियों के प्रति सरकार के कथित उपेक्षापूर्ण रवैये के खिलाफ बड़ा ऐलान कर दिया है। राजधानी रायपुर में 19 नवंबर को आयोजित कोर कमेटी बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया था।

Advertisment

कमेटी बैठक का फैसला था कि पूरे प्रदेश में 22 से 24 दिसंबर तक तीन दिवसीय प्रांतव्यापी कलमबंद हड़ताल (Pen Down Strike Chhattisgarh) की जाएगी। फेडरेशन ने साफ कहा कि प्रदेशभर में कर्मचारियों के खिलाफ चल रही "दमनात्मक और अवैधानिक कार्रवाइयों" के विरोध में अब मजबूरन आंदोलन (CG Strike News) किया जा रहा है।

कर्मचारियों पर कार्रवाई से नाराज फेडरेशन

फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा ने बताया कि धान खरीदी (dhan kharidi) व्यवस्था में तैनात कर्मचारियों पर लगातार अनुचित दबाव बनाया जा रहा है। रायपुर कलेक्टर (Raipur Collector) द्वारा चार कर्मचारियों पर FIR दर्ज करवाए जाने के बाद कर्मचारियों में गहरा आक्रोश है।

उन्होंने कहा कि कृषि सचिव पहले ही धान खरीदी के दौरान अनुचित कार्रवाई नहीं करने के निर्देश दे चुके हैं, इसके बावजूद कार्रवाई जारी है। एक कर्मचारी की गिरफ्तारी को फेडरेशन ने “काला कानून” बताते हुए सरकार से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: Sukma Naxalites Surrender: हिड़मा की मौत के बाद डरे नक्सली! कमांडर एर्रा समेत 37 माओवादी आज तेलंगाना DGP के सामने करेंगे सरेंडर

सरकार के रुख पर फेडरेशन का हमला

बैठक में यह भी तय किया गया कि शासकीय कर्मचारियों और अधिकारियों पर की जा रही दमनात्मक कार्रवाई की कड़ी निंदा की जाएगी। फेडरेशन का आरोप है कि कई विभागों में कर्मचारियों को मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ रही है, जबकि उनकी समस्याओं पर सुनवाई नहीं हो रही।

फेडरेशन ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार 11 सूत्रीय मांगों (11 point demands) पर सकारात्मक कदम नहीं उठाती, तो दिसंबर की हड़ताल के बाद आंदोलन और तेज किया जाएगा।

Advertisment

ये भी पढ़ें: CG teacher duty Dog Monitoring: छत्तीसगढ़ में आवारा कुत्तों की निगरानी की जिम्मेदारी प्राचार्यों पर, शिक्षक नाराज; कांग्रेस का सरकार पर हमला

फेडरेशन की 11 सूत्रीय मांगें

फेडरेशन ने सरकार के सामने 11 प्रमुख मांगों को रखा है, जिनमें से कई वर्षों से लंबित हैं। प्रमुख मांगें इस प्रकार हैं:

  • केंद्र सरकार के समान समय पर महंगाई भत्ता (DA) लागू करना

  • DA एरियर की राशि (CG DA Arrears Payment) GPF में समायोजित करना

  • सभी कर्मचारियों को चार स्तरीय समयमान वेतनमान

  • पिंगुआ कमेटी रिपोर्ट सार्वजनिक कर वेतन विसंगतियां दूर करना

  • प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना

  • पंचायत सचिवों का शासकीयकरण

  • सहायक शिक्षकों एवं पशु चिकित्सा अधिकारियों को तृतीय समयमान

  • नगरीय निकाय कर्मचारियों को नियमित वेतन और पदोन्नति

  • अनुकंपा नियुक्ति में 10% सीलिंग शिथिलीकरण

  • प्रदेश में कैशलेस स्वास्थ्य सुविधा लागू करना

  • अर्जित अवकाश नगदीकरण 300 दिवस तक बढ़ाना

Advertisment

फेडरेशन ने यह भी कहा कि दैनिक, अनियमित और संविदा कर्मचारी लंबे समय से नियमितीकरण का इंतजार कर रहे हैं, जिसके लिए सरकार को ठोस नीति बनानी होगी।

ये भी पढ़ें:  CG Biometric Attendance: छत्तीसगढ़ में अब सभी सरकारी दफ्तरों में भी बायोमेट्रिक अटेंडेंस होगी लागू, GAD ने जारी किए निर्देश

22 से 24 दिसंबर को ठप रहेंगे कई विभाग

हड़ताल की घोषणा से यह साफ है कि 22 से 24 दिसंबर के बीच प्रदेश के अधिकांश शासकीय कार्यालयों के कामकाज पर असर पड़ेगा। फेडरेशन का दावा है कि इसमें लाखों कर्मचारी-अधिकारी शामिल होंगे। फिलहाल सरकार की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन कर्मचारी संगठनों का कहना है कि सरकार के हस्तक्षेप न करने पर आंदोलन को और बड़ा रूप दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:  Raipur Chowpatty Controversy: रायपुर साइंस कॉलेज चौपाटी हटाने कार्रवाई में बवाल, पूर्व MLA विकास उपाध्याय समेत कई कांग्रेसी गिरफ्तार

dhan kharidi CG Strike News CG DA Arrears Payment CG Employee-Officer Federation Strike Pen Down Strike Chhattisgarh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें