Advertisment

छत्तीसगढ़ में IPS अधिकारियों का फेरबदल: गरियाबंद–कांकेर एसपी बदले, इन्हें मिली नई जिम्मेदारी, देखें आदेश

छत्तीसगढ़ सरकार ने आमबेड़ा हिंसा के बाद पुलिस प्रशासन में बड़ा बदलाव किया है। कांकेर और गरियाबंद के एसपी बदले गए हैं। आईपीएस इंदिरा कल्याण एलेसेला को नई जिम्मेदारी मिली, जबकि निखिल रखेचा और वेदव्रत सिरमौर को जिलों की कमान सौंपी गई है।

author-image
Shashank Kumar
CG IPS Transfer

CG IPS Transfer: छत्तीसगढ़ सरकार ने पुलिस प्रशासन (CG Police Transfer) में बड़ा बदलाव करते हुए गरियाबंद और कांकेर जिले के पुलिस अधीक्षकों का तबादला कर दिया है। गृह (पुलिस) विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक यह कार्रवाई कांकेर के आमबेड़ा क्षेत्र में हाल ही में हुई हिंसक घटना के बाद की गई है। सरकार के इस फैसले को कानून-व्यवस्था को लेकर सख्त संदेश के रूप में देखा जा रहा है।

Advertisment

कांकेर SP इंदिरा कल्याण एलेसेला को नई जिम्मेदारी

जारी आदेश के अनुसार, कांकेर की एसपी आईपीएस (Kanker SP Transfer) इंदिरा कल्याण एलेसेला को उनके वर्तमान पद से हटाकर पुलिस उप महानिरीक्षक, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल उत्तरी रेंज सरगुजा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह पद राज्य के संवेदनशील और रणनीतिक सुरक्षा ढांचे से जुड़ा हुआ है, जहां उनके अनुभव का उपयोग किया जाएगा।

CG IPS Transfer
CG IPS Transfer

ये भी पढ़ें:  असली के नाम पर परोसा जा रहा नकली पनीर: एनालॉग पनीर से सेहत पर खतरा, तार-तार हुए FSSAI के नियम

निखिल अशोक कुमार रखेचा बने कांकेर के नए SP

वहीं गरियाबंद जिले के एसपी आईपीएस (Gariaband SP Transfer) निखिल अशोक कुमार रखेचा को कांकेर जिले का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, कांकेर जैसे नक्सल और संवेदनशील जिले में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के लिए यह नियुक्ति अहम मानी जा रही है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  मनरेगा का नाम बदलने पर सियासी संग्राम: रायपुर में कांग्रेस का प्रदर्शन, कहा- रोजगार के अधिकार पर सीधा हमला

वेदव्रत सिरमौर को सौंपी गई गरियाबंद की कमान

इसके साथ ही आईपीएस वेदव्रत सिरमौर को पर्यटन विभाग में प्रतिनियुक्ति से वापस बुलाते हुए गरियाबंद जिले का नया एसपी बनाया गया है। वे फिलहाल छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल में महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत थे। अब उन्हें जिले की कानून-व्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

ये भी पढ़ें:  जेपी नड्डा ने पूर्व CM बघेल को लिया आड़े हाथ: कहा-नक्सलियों की दोस्त थी कांग्रेस सरकार

Advertisment

कानून-व्यवस्था पर सरकार का सख्त रुख

इस प्रशासनिक फेरबदल को राज्य सरकार के सख्त और त्वरित निर्णय के तौर पर देखा जा रहा है। सरकार का स्पष्ट संकेत है कि कानून-व्यवस्था से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और किसी भी तरह की लापरवाही पर तत्काल कार्रवाई होगी। आने वाले दिनों में पुलिस प्रशासन से और अधिक सक्रियता की उम्मीद की जा रही है।

ये भी पढ़ें:  रात में बनी NH-43, सुबह कचरा बन गई!: अंबिकापुर में सड़क घोटाले की एक और तस्वीर, कुछ ही घंटों में उखड़ने लगी परत

CG Police Transfer CG IPS Transfer Kanker SP Transfer Gariaband SP Transfer
Advertisment
चैनल से जुड़ें