Advertisment

मनरेगा का नाम बदलने पर सियासी संग्राम: रायपुर में कांग्रेस का प्रदर्शन, कहा- रोजगार के अधिकार पर सीधा हमला

मनरेगा का नाम बदलने के प्रस्ताव के खिलाफ कांग्रेस ने रायपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ में प्रदर्शन किया। पार्टी ने इसे रोजगार के अधिकार और गांधी के नाम पर हमला बताया। कांग्रेस ने चेतावनी दी कि मनरेगा से छेड़छाड़ हुई तो आंदोलन तेज किया जाएगा।

author-image
Shashank Kumar
CG News

CG Congress Protest

CG Congress Protest : महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना यानी मनरेगा का नाम बदलने के केंद्र सरकार के प्रस्ताव ने छत्तीसगढ़ की सियासत को गरमा दिया है। कांग्रेस ने इसे ग्रामीण गरीबों के रोजगार के अधिकार (Right to employment) पर हमला बताते हुए राज्यभर में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। राजधानी रायपुर के आजाद चौक सहित सभी जिला मुख्यालयों में कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

Advertisment

'मनरेगा सिर्फ योजना नहीं, कानूनी अधिकार है'

प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा कि मनरेगा केवल एक सरकारी स्कीम नहीं, बल्कि गांव के गरीब और मजदूर वर्ग के लिए काम पाने का कानूनी अधिकार है। इसे ‘विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन ग्रामीण (VB-GRAM-G)’ नाम देने से योजना की मूल भावना कमजोर होगी। कांग्रेस का आरोप है कि यह बदलाव महात्मा गांधी के नाम को धीरे-धीरे हटाने और रोजगार की गारंटी को सीमित करने की कोशिश है

CG News
कांग्रेस नेताओं ने मोदी सरकार पर निशाना साधा

ग्रामीणों के अधिकारों पर असर का दावा

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि मौजूदा मनरेगा व्यवस्था में गांव खुद तय करते हैं कि किस तरह के काम की जरूरत है और मजदूरों को समय पर मजदूरी मिलती है। नए ढांचे में इन अधिकारों पर असर पड़ सकता है। सरकार भले ही सालाना रोजगार के दिन 100 से बढ़ाकर 125 करने की बात कर रही हो, लेकिन कांग्रेस ने सवाल उठाया कि जब छत्तीसगढ़ में आज भी ज्यादातर परिवारों को 100 दिन का काम नहीं मिल पा रहा, तो 125 दिन का वादा कैसे पूरा होगा।

खेती के मौसम में काम बंद होने पर चिंता

नए प्रावधानों के तहत खेती के मौसम में सरकारी रोजगार के काम नहीं कराए जाने की बात कही जा रही है। सरकार इसे किसानों के हित में बता रही है, लेकिन कांग्रेस का तर्क है कि इससे ग्रामीण मजदूरों के कुल काम के दिन घट सकते हैं और उनकी आय पर सीधा असर पड़ेगा।

Advertisment

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में SIR का काम पूरा: वोटर्स 23 दिसंबर से वेबसाइट पर देख सकेंगे अपना नाम, राजनीतिक दलों को दी जाएगी सूची

राज्यों पर बढ़ेगा खर्च, छत्तीसगढ़ पर असर की आशंका

कांग्रेस ने नए फंडिंग फॉर्मूले पर भी सवाल खड़े किए हैं। पार्टी का कहना है कि योजना के खर्च का 40 प्रतिशत बोझ राज्यों पर डालने से छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों के लिए मनरेगा को प्रभावी ढंग से लागू करना मुश्किल हो सकता है। 2023-24 के आंकड़ों का हवाला देते हुए कांग्रेस ने बताया कि राज्य में प्रति परिवार औसतन सिर्फ 52 दिन का ही रोजगार मिला, जबकि केवल 14 प्रतिशत परिवारों को पूरे 100 दिन का काम मिल पाया।

कांग्रेस नेताओं ने साफ कहा कि मनरेगा को कमजोर करने का कोई भी प्रयास बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पार्टी ने चेतावनी दी है कि अगर रोजगार की गारंटी से छेड़छाड़ हुई, तो यह लड़ाई सड़क से लेकर विधानसभा और संसद तक लड़ी जाएगी।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  जेपी नड्डा ने पूर्व CM बघेल को लिया आड़े हाथ: कहा-नक्सलियों की दोस्त थी कांग्रेस सरकार

CG Congress Protest Right to employment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें