Advertisment

नाराज़ शिक्षकों ने की हड़ताल: सरकारी स्कूलों में पढ़ाई रही बाधित, चुनावी वादों पर उठाए सवाल, सरकार को दी चेतावनी

CG Janjgir Champa Teachers Protest: छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ एक दिवसीय हड़ताल की। चुनाव से पहले किए गए वादे पूरे न होने से नाराज़ शिक्षकों ने कचहरी चौक पर प्रदर्शन किया।

author-image
Shantanu Singh
एडिट
teacher

CG Janjgir Champa Teachers Protest: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय हड़ताल की। सरकार द्वारा चुनाव से पहले किए गए वादे पूरे न होने से नाराज़ शिक्षक सड़कों पर उतरे और जोरदार प्रदर्शन किया। सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के आह्वान पर जिले के शिक्षकों ने एक दिन की हड़ताल की। इस दौरान शिक्षकों ने काम बंद कर सरकार के खिलाफ विरोध जताया। उनका कहना है कि चुनाव के समय जिन मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया गया था, उन पर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: धमतरी में धर्मांतरण पर बवाल: गांव में शव दफनाने पर रोक, ग्रामीणों के विरोध से बदली जगह

रविंद्र राठौर की अगुवाई में प्रदर्शन

इस आंदोलन का नेतृत्व फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र राठौर ने किया। उनके साथ कई शिक्षक संगठनों ने भी समर्थन दिया। प्रदेश के सभी 33 जिलों में एक साथ धरना-प्रदर्शन किया गया, जिससे यह आंदोलन प्रदेश भर में चर्चा का विषय बन गया।

jaaj

यह भी पढ़ें: बिलासपुर में कामवाली बाइयों की हड़ताल से घरों की रसोई ठप: 400 से ज्यादा महिलाओं ने वेतन और छुट्टी समेत इन मांग को लेकर किया प्रदर्शन

Advertisment

अनिश्चितकालीन आंदोलन की चेतावनी

बता दें, जांजगीर-चांपा में बड़ी संख्या में शिक्षक कचहरी चौक पर इकट्ठा हुए। उन्होंने हाथों में तख्तियां लीं और सरकार के खिलाफ नारे लगाए। शिक्षकों ने शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगें रखीं और जल्द समाधान की मांग की। जिसके साथ प्रदर्शनकारी शिक्षकों ने सरकार को अनिश्चितकालीन आंदोलन की चेतावनी भी दी है। 

यह भी पढ़ें: बेमेतरा के धान संग्रहण केंद्र में करोड़ों का घोटाला उजागर: 53 हजार क्विंटल धान गायब, 17 करोड़ की हेराफेरी पर केंद्र प्रभारी हटाए गए

अधूरी मांगों को लेकर नाराज़गी

दरअसल, शिक्षकों का कहना है कि सरकार ने चुनाव के समय कई सारे वादे किए थे। लेकिन इन पर अब तक कोई ठोस फैसला नहीं लिया गया है, जिससे शिक्षक खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। 

Advertisment

स्कूलों में पढ़ाई प्रभावित

हड़ताल की वजह से जिले के कई सरकारी स्कूलों में पढ़ाई बाधित रही। छात्रों और अभिभावकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। साथ ही, धरना-प्रदर्शन के दौरान कचहरी चौक और आसपास के इलाकों में पुलिस बल तैनात रहा, ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो।

यह भी पढ़ें: रायपुर में बंद घर बना बुजुर्ग की मौत का कारण: बाहर से ताला लगाकर बाजार गया था बेटा, पिता आग में जिंदा जले, पड़ोसी चाहकर भी नहीं कर सके मदद

CG Janjgir Champa Teachers Protest Janjgir Champa Chhattisgarh Teachers Strike Education Protest Government Promises fake Teachers Federation Strike School
Advertisment
चैनल से जुड़ें