/bansal-news/media/media_files/2026/01/17/cg-62-2026-01-17-15-23-19.jpg)
Raipur Fire Accident: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। टाटीबंद इलाके में एक घर में अचानक भीषण आग लग गई, जिसमें 70 वर्षीय बुजुर्ग की जिंदा जलकर मौत हो गई। यह हादसा न सिर्फ एक परिवार के लिए त्रासदी बन गया, बल्कि प्रशासनिक व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर गया है।
मृतक की पहचान राजकुमार गुप्ता (70 वर्ष) के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, घटना आज सुबह की है। राजकुमार गुप्ता घर में अकेले थे। उनका बेटा रोजमर्रा का सामान खरीदने बाहर गया हुआ था और उसने घर का दरवाजा बाहर से बंद कर ताला लगा दिया था। इसी दौरान घर के अंदर आग भड़क उठी।
आग लगते ही बुजुर्ग ने मदद के लिए जोर-जोर से चीखना शुरू किया। उनकी आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन घर का दरवाजा बाहर से बंद होने के कारण कोई अंदर नहीं जा सका।
पड़ोसियों की कोशिशें नाकाम
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2026/01/BeFunky-design-1-4-307765.jpg?format=webp&compress=true&quality=80&w=1200&dpr=0.9)
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़ने और ताला खोलने की भरसक कोशिश की, लेकिन आग इतनी तेजी से फैल चुकी थी कि कोई जोखिम नहीं उठा सका। आग की लपटें और धुआं देखकर लोग असहाय होकर बाहर ही खड़े रहे। कुछ ही देर में पूरा घर आग की चपेट में आ गया और अंदर फंसे बुजुर्ग की जान चली गई।
फायर ब्रिगेड की देरी ने बढ़ाया गुस्सा
घटना की सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को दी गई, लेकिन दमकल की टीम करीब डेढ़ घंटे बाद मौके पर पहुंची। तब तक घर पूरी तरह जल चुका था। आग बुझाने के बाद जब अंदर प्रवेश किया गया, तो बुजुर्ग का जला हुआ शव मिला।
फायर ब्रिगेड की देरी को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखा गया। लोगों का कहना है कि अगर समय पर दमकल पहुंच जाती, तो शायद बुजुर्ग की जान बचाई जा सकती थी।
पुलिस ने मर्ग कायम कर शुरू की जांच
सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया और मर्ग कायम किया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है ताकि आग लगने के सही कारणों का पता लगाया जा सके।
रूम हीटर से आग लगने की आशंका
प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि आग रूम हीटर की वजह से लगी होगी। सर्दियों के मौसम में हीटर का ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है और थोड़ी सी लापरवाही बड़े हादसे का कारण बन सकती है। पुलिस शॉर्ट सर्किट समेत अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us