Advertisment

धमतरी में धर्मांतरण पर बवाल: गांव में शव दफनाने पर रोक, ग्रामीणों के विरोध से बदली जगह

CG Conversion Controversy: छत्तीसगढ़ के धमतरी में एक बुजुर्ग महिला के शव दफनाने को लेकर तनाव की स्थिति बन गई। निधन के बाद घरवाले शव को गांव में दफनाने की तैयारी कर रहे थे। जिसका गाँव वालों ने विरोध किया। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुँच स्थिति संभाली।

author-image
Shantanu Singh
1111111

CG Conversion Controversy: छत्तीसगढ़ धमतरी जिले में धर्मांतरण को लेकर माहौल तनावपूर्ण हो गया। दरअसल, एक बुजुर्ग महिला के निधन के बाद शव को गांव में दफनाने की तैयारी की जा रही थी, लेकिन ग्रामीणों के विरोध के चलते स्थिति बिगड़ गई। हालात संभालने के लिए पुलिस को मौके पर तैनात करना पड़ा और बाद में शव को क्रिश्चियन कब्रिस्तान में अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया।

Advertisment

यह भी पढ़ें: रायपुर में बंद घर बना बुजुर्ग की मौत का कारण: बाहर से ताला लगाकर बाजार गया था बेटा, पिता आग में जिंदा जले, पड़ोसी चाहकर भी नहीं कर सके मदद

मृतक महिला की पहचान

मृतक महिला की पहचान 85 वर्षीय बूधा बाई साहू के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि उनके परिवार के कुछ सदस्य ईसाई धर्म से जुड़े हुए हैं और वे ईसाई रीति रिवाज से अंतिम संस्कार करना चाहते थे।

ग्रामीणों ने जताया विरोध

ग्रामीणों का कहना था कि महिला मूल रूप से हिंदू थीं और गांव में शव दफनाना परंपराओं के खिलाफ है। इसी वजह से उन्होंने अंतिम संस्कार का विरोध किया और शव को गांव में दफनाने नहीं दिया।

Advertisment

यह भी पढ़ें: बिलासपुर में कामवाली बाइयों की हड़ताल से घरों की रसोई ठप: 400 से ज्यादा महिलाओं ने वेतन और छुट्टी समेत इन मांग को लेकर किया प्रदर्शन

हिंदू संगठनों का प्रदर्शन

मामले की जानकारी मिलते ही विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने नारेबाजी करते हुए शव को गांव में दफनाने का विरोध किया, जिससे माहौल और तनावपूर्ण हो गया।

पुलिस ने संभाली स्थिति

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अर्जुनी थाना प्रभारी सहित पुलिस बल गांव पहुंचा। पुलिस ने दोनों पक्षों से बातचीत कर हालात को नियंत्रित किया और किसी भी अप्रिय घटना को टालने का प्रयास किया।

Advertisment

यह भी पढ़ें: दुर्ग निगम कमिश्नर की फरमाइशों का मामला HC पहुंचा: कर्मचारी से मूवी टिकट और रिचार्ज कराया, बाकी डिमांड पूरी नहीं करने पर किया सस्पेंड

कब्रिस्तान में हुआ अंतिम संस्कार

सुरक्षा व्यवस्था के बीच बाद में शव को धमतरी शहर के क्रिश्चियन समुदाय के कब्रिस्तान ले जाया गया, जहां ईसाई रीति रिवाज से अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार फिलहाल गांव में शांति बनी हुई है। एहतियात के तौर पर क्षेत्र में पुलिस बल तैनात है और प्रशासन लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है।

यह भी पढ़ें: रायपुर में बंद घर बना बुजुर्ग की मौत का कारण: बाहर से ताला लगाकर बाजार गया था बेटा, पिता आग में जिंदा जले, पड़ोसी चाहकर भी नहीं कर सके मदद

Advertisment
cg conversion controversy Dhamtari Nawagaon Dispute Religious Conversion Burial Christian Cemetery Police Deployment Funeral Controversy Chhattisgarh News Village Tension Law and Order
Advertisment
चैनल से जुड़ें