/bansal-news/media/media_files/2025/12/20/bilaspur-crpf-jawan-death-2025-12-20-09-35-51.png)
Bilaspur CRPF Jawan Death
Bilaspur CRPF Jawan Death:छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में गुरुवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसे में CRPF के जवान की जान चली गई। छुट्टी पर घर आए जवान गुरु घासीदास जयंती समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में जवान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया।
गुरु घासीदास जयंती मनाकर लौटते समय हुआ हादसा
घटना तोरवा थाना क्षेत्र के लालखदान ओवरब्रिज के पास तड़के करीब तीन बजे की है। कोरबा की ओर से बिलासपुर लौट रहे बाइक सवार दो युवकों को पीछे से आए तेज रफ्तार वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों सड़क पर उछलकर गिर पड़े और आसपास अफरा-तफरी मच गई।
श्रीनगर में पदस्थ थे CRPF जवान मनीष आदिले
मृतक की पहचान कोरबा जिले के हरदीबाजार क्षेत्र के जोरहाडबरी निवासी मनीष कुमार आदिले के रूप में हुई है। मनीष CRPF में कार्यरत थे और वर्तमान में उनकी पोस्टिंग श्रीनगर में थी। हाल ही में वे छुट्टी लेकर घर आए थे। उनका परिवार बिलासपुर में रहता है और वहीं उनका निवास भी है।
दोस्त उदय पाल गंभीर रूप से घायल
हादसे के वक्त मनीष के साथ उनके दोस्त उदय पाल भी बाइक पर सवार थे। दुर्घटना में मनीष के सिर में गंभीर चोटें आईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उदय पाल बुरी तरह घायल हो गए। राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पोस्टमॉर्टम के बाद गांव में अंतिम संस्कार
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। गुरुवार को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजन शव को गृहग्राम लेकर गए, जहां पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। जवान की असमय मौत से परिवार और इलाके में शोक का माहौल है।
हादसे के बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस आसपास के CCTV फुटेज खंगाल रही है और वाहन की पहचान करने में जुटी है। तोरवा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश तेज कर दी है।
ये भी पढ़ें: CG Special Train: बिलासपुर-मडगांव के बीच 20 दिसंबर से चलेगी शीतकालीन स्पेशल ट्रेन
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें