
I.N.D.I.A Update:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर से विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में किसी तरह से आपसी नाराजगी की खबर को बेबुनियाद बताया है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में नीतीश कुमार ने कहा- ‘अटल जी के प्रति आदर का भाव जीवन भर रहेगा।’
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 99वीं जयंती के अवसर पर पटना के पाटलिपुत्र कॉलोनी स्थित अटल पार्क में आयोजित माल्यार्पण कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी साथ में मौजूद थे।
https://twitter.com/i/status/1739161515230687267
मीडिया पर साधा निशाना
सीएम नीतीश ने कहा कि आजकल कई लोगों को रोजगार मिल रहा है, वह दस लाख लोगों को बहाल करेंगे। आधा के करीब आंकड़ा पहुंच गया है। उन्होंने आगे मीडिया पर निशाना साधते हुए कहा कि आप चाहिएगा तो पब्लिसिटी दे पाइएगा? क्योंकि आप पर कब्जा दूसरे का है न।
संबंधित खबर:
Bihar: नीतीश कुमार बनेंगे 2024 में भारत के पीएम? सवाल पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ये कहा
किसी पद की कोई लालसा नहीं
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर से दोहराया कि उन्हें किसी पद की कोई लालसा नहीं है और न ही किसी से नाराजगी जैसी कोई बात है। उन्होंने दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को पराजित करने के लिए ‘इंडिया’ गठबंधन(I.N.D.I.A Update) और जेडीयू की ओर से एकजुट होकर रणनीति को अंतिम देने की कोशिश की जा रही है।
लोकसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे के फार्म्युला को जल्द ही अंतिम रूप दे दिया जाएगा।
पीएम पद की उम्मीदवारी पर फंसा है पेंच
इंडिया गठबंधन (I.N.D.I.A Update) में पीएम पद की उम्मीदवारी और सीटों के बंटवारे पर पेंच फंसा है। अब तक चार बैठकें हो चुकी हैं, लेकिन दोनों ही मुद्दों पर एक राय नहीं बनी है।
दिल्ली में आयोजित पिछली बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दलित नेता होने के नेता पीएम पद का उम्मीदवार बनाए जाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के नाम का प्रस्ताव रखा।
संबंधित खबर:
हालांकि खुद कांग्रेस अध्यक्ष ने इसका खंडन कर दिया और उन्होंने कहा कि पीएम पद का फैसला चुनाव परिणाम आने के बाद किया जाएगा।
ये भी पढ़ें:
CG News: मुख्यमंत्री साय की CGPSC के अभ्यर्थियों से मुलाकात, 23 लाख किसानों को आज मिलेगा धान का बोनस
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें