MP News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा जिले में एक मकान के निर्माण के लिए चल रही खुदाई के दौरान ब्रिटिश कालीन चांदी के सिक्के मिले है। इसके बाद खुदाई गांव में सोने-चांदी के सिक्के निकलने की अफवाह पूरे गांव में फैल गई, फिर क्या था, लोगों की भीड़ लग गई। कुछ ग्रामीणों ने तो गड्ढे खोदना शुरू कर दिए।
बता दें कि सोने-चांदी के सिक्के मिलने की अफवाह में पहुंचे लोग सिक्कों की खोजबीन में उमड़ पड़े। देखते ही देखते लोगों की भीड़ लग गई। ये पूरी घटना खंडवा जिले के पिपलोद थाना क्षेत्र के खिडगांव की है।
दीवार बनाने के लिए मिट्टी खोद रहे थे मजदूर
खंडवा जिले की पुनासा तहसील में आने वाले जामकोटा गांव में बुधवार को मजदूर कैलाश राठौर, राहुल पिता मेहताब सिंह एवं शिवराम पिता दशरथ मकान की दीवार बनाने के लिए मिट्टी की खुदाई कर रहे थे।
खुदाई में तीनों मजदूरों को सिक्कों से भरा तांबे का लोटा मिला। इसमें 275 सिक्के मिले, जिनका वजन करीब 3 किलो है। यह सिक्के पुलिस ने बरामद किए।
पूरे गांव में फैली अफवाह
दरअसल खिडगांव गांव में एक पुराने मकान की खुदाई चल रही थी। जेसीबी मशीन के द्वारा खुदाई की जा रही थी। खुदाई के बाद माल दूसरी जगह फेंका गया था। इसी मलबे के ढेर में कुछ लोगों को चांदी के सिक्के मिलने की अफवाह फैली।
अफवाह थी कि खुदाई के दौरान सिक्कों से भरा घड़ा निकला है। इस खबर के बाद ग्रामीण लोग मलबे के देर में सिक्कों की तलाश करने जुट गए।
ब्रिटिश राज (1862 से 1901 )के बने हैं सिक्के
टीआई पवार के अनुसार ये सिक्के सन् 1862 और 1901 के क्वीन विक्टोरिया के समय के बताए जा रहे हैं। इन पर विक्टोरिया सहित किंग एलबर्ट सातवें की तस्वीरें बनी हैं।
ये भी पढ़ें
WPL 2024: WPL का दूसरा एडिशन फरवरी में, केवल एक शहर में ही खेला जायेगा टूर्नामेंट
Dhar News: कांग्रेस विधायक समेत 6 लोगों पर हुई FIR, महिला ने लगाए जान से मारने के आरोप
CG कौन बनेगा CM, विधायक दल की बैठक 12 बजे, ओम माथुर बोले- मुख्यमंत्री का नाम चौंकाने वाला होगा
MP News: SDM वीरेंद्र कटारे की पत्रकार के साथ दबंगई, विडिओ सोशल मीडिया पर हुआ वाइरल