/bansal-news/media/media_files/2025/12/16/new-poster-1-42-2025-12-16-18-10-48.png)
Room Heater Safety Tips: सर्दियों के मौसम में ठंड से राहत पाने के लिए रूम हीटर और ब्लोअर लगभग हर घर की जरूरत बन जाती है। लेकिन जरा-सी लापरवाही इन आरामदायक हीटर खतरे की वजह भी बन सकता है। आग लगने, शॉर्ट सर्किट, दम घुटने या स्वास्थ्य समस्याओं के कई मामले हर साल सामने आते हैं। इसलिए जरूरी है कि हीटर का इस्तेमाल सही तरीके और पूरी सावधानी के साथ किया जाए।
हीटर और ब्लोअर इस्तेमाल करते समय न करें ये गलतियां
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/16/room-heater-safety-tips-2025-12-16-18-11-20.jpg)
जरूरत से ज्यादा देर तक हीटर चलाना
हीटर या ब्लोअर को लगातार कई घंटे चलाना खतरनाक साबित हो सकता है। इससे कमरा और मशीन दोनों ओवरहीट हो जाते हैं। जिससे आग लगने का खतरा बढ़ जाता है। अच्छा रहेगा कि हर 2–3 घंटे में हीटर बंद कर दें। जिससे कमरे का सामान्य तापमान रहेगा।
कंबल या गद्दे के पास रखना
अक्सर लोग ठंड से बचने के लिए हीटर को पास में ही रख लेते हैं। यह सबसे बड़ी गलती होती है। हीटर को कंबल, गद्दे, पर्दे या फिर सोफे से कम से कम 4–5 फीट दूर रखें। सोने से पहले हीटर बंद करना सबसे सुरक्षित तरीका होता है।
वेंटिलेशन न रखना
अगर आप गैस या केरोसिन हीटर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो कमरे में हवा का आना-जाना बेहद जरूरी है। खिड़की या फिर दरवाजा थोड़ा खुला रखें, ताकि कार्बन मोनोऑक्साइड गैस जमा न हो। वरना सिर दर्द, चक्कर या फिर बेहोशी जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
खराब सॉकेट या एक्सटेंशन का इस्तेमाल
इलेक्ट्रिक हीटर को कभी भी टूटे सॉकेट या फिर ढीली वायरिंग में न लगाएं। इससे शॉर्ट सर्किट और आग लगने का खतरा बढ़ जाता है। हमेशा ISI-मार्क वाले सॉकेट और अच्छी क्वालिटी के प्लग का इस्तेमाल करें।
ये भी पढ़ें : Thamma OTT Release: ओटीटी पर शुरू हुआ हॉरर-कॉमेडी का मज़ा, जानिए कब और कहां देखें ‘थामा’
5 बेस्ट रूम हीटर
1. ऑयल फील्ड रेडिएटर (Oil Filled Radiator)
यह लंबे समय तक गर्मी देता है। इसके साथ ही इसे ज्यादा सुरक्षित माना जाता है। बेडरूम और बड़े कमरों के लिए यह अच्छा ऑप्शन है।
2. फैन हीटर (Fan Heater)
फैन हीटर छोटे कमरों के लिए सही है। यह जल्दी गर्मी देता है, लेकिन इसे ज्यादा देर तक चलाने से बचना चाहिए।
3. कार्बन फाइबर हीटर (Carbon Fiber Heater)
कार्बन फाइबर हीटर कम बिजली खाता है और तुरंत गर्मी देता है। यह बच्चों वाले घरों में यह अपेक्षाकृत सुरक्षित माना जाता है।
4. क्वार्ट्ज हीटर (Quartz Heater)
क्वार्ट्ज हीटर हल्का और किफायती विकल्प है। छोटे स्पेस या व्यक्तिगत इस्तेमाल के लिए अच्छा है।
5. ब्लोअर हीटर (Room Blower Heater)
ब्लोअर हीटर ठंडे इलाकों में काफी लोकप्रिय है, लेकिन इसे हमेशा वेंटिलेशन वाले कमरे में ही इस्तेमाल करें।
जरूरी सलाह
हीटर का सही चयन, सीमित इस्तेमाल और थोड़ी-सी सतर्कता आपको सर्दियों में गर्माहट के साथ साथ सुरक्षा भी दे सकती है। याद रखें आराम तभी अच्छा है जब वह सुरक्षित हो।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें