/bansal-news/media/media_files/2025/12/16/breaking-news-16-december-2025-2025-12-16-08-16-25.jpg)
breaking news 16 december 2025
Breaking News Live Update 16 December 2025: देश-विदेश की बड़ी खबरें, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश का बड़ा घटनाक्रम। राजनीतिक गलियारों में किस मुद्दे पर सरगर्मी है। खेल और मनोरंजन की दुनिया में क्या चल रहा है। पढ़ें आज की लेटेस्ट न्यूज...
- Dec 16, 2025 21:16 IST
इथियोपियन पीएम संग पीएम मोदी ने राजधानी अदीस अबाबा स्थित नेशनल पैलेस के संग्रहालय का दौरा किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 दिसंबर 2025 को इथियोपिया की राजधानी अदीस अबाबा स्थित नेशनल पैलेस के संग्रहालय का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबिय अहमद भी मौजूद रहे। ANI द्वारा साझा किए गए वीडियो में दोनों नेताओं को संग्रहालय में रखी ऐतिहासिक धरोहरों, कलाकृतियों और चित्रों को देखते हुए और आपसी बातचीत करते हुए देखा गया। यह दौरा दोनों देशों के बीच गहरे होते कूटनीतिक और सांस्कृतिक संबंधों को दर्शाता है।
#WATCH | Ethiopia: Prime Minister Narendra Modi visits the museum at the Ethiopian National Palace in Addis Ababa. Ethiopian PM Abiy Ahmed Ali is also with him.
— ANI (@ANI) December 16, 2025
(Video: ANI/DD News) pic.twitter.com/V5mLfDdR2Eयह प्रधानमंत्री मोदी की इथियोपिया की पहली द्विपक्षीय राजकीय यात्रा है, जो 2011 के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह ऐतिहासिक पहल मानी जा रही है। यह यात्रा उनके तीन देशों के दौरे का दूसरा चरण है, जिसमें जॉर्डन और ओमान भी शामिल हैं। इस दौरे का उद्देश्य भारत–इथियोपिया संबंधों को नई मजबूती देना है, खासकर व्यापार, रक्षा और विकास सहयोग जैसे क्षेत्रों में।
- Dec 16, 2025 21:11 IST
लूथरा बंधुओं को 2 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर गोवा पुलिस को सौंपा, पटियाला हाउस कोर्ट का आदेश
गोवा के चर्चित नाइट क्लब अग्निकांड मामले में बड़ी कानूनी कार्रवाई सामने आई है। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने मुख्य आरोपी गौरव लूथरा और सौरभ लूथरा को गोवा पुलिस को दो दिनों की ट्रांजिट रिमांड पर सौंपने की अनुमति दे दी है। थाईलैंड से भारत लौटते ही मंगलवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर दोनों भाइयों को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद गोवा पुलिस ने कोर्ट में ट्रांजिट रिमांड की अर्जी दाखिल की, जिसे स्वीकार कर लिया गया।
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/16/goa-nightclub-fire-owner-saurabh-luthra-and-gaurav-luthra-send-transit-remand-for-2-days-2025-12-16-21-11-16.jpg)
लूथरा बंधु इस भयावह Goa Night Club Fire Case के बाद थाईलैंड फरार हो गए थे। देश छोड़ने के महज 24 घंटे के भीतर उनके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (LOC) जारी किया गया और विदेश मंत्रालय ने उनके पासपोर्ट भी रद्द कर दिए थे। इससे पहले दोनों आरोपियों ने दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी, जिसे 11 दिसंबर को अदालत ने खारिज कर दिया था।
इस मामले में एक अन्य आरोपी अजय गुप्ता, जो लूथरा बंधुओं का बिजनेस पार्टनर है, को भी दिल्ली से गिरफ्तार किया जा चुका है। साकेत कोर्ट ने 10 दिसंबर को अजय गुप्ता को ट्रांजिट रिमांड पर गोवा पुलिस को सौंप दिया था। बताया जा रहा है कि अजय गुप्ता, गौरव और सौरभ लूथरा के साथ मिलकर नाइट क्लब के संचालन में शामिल था।
गौरतलब है कि यह दर्दनाक हादसा नाइट क्लब में आयोजित फायर शो के दौरान हुआ था। जांच में सामने आया है कि क्लब में इमरजेंसी एग्जिट की पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी, इसके बावजूद लूथरा भाइयों ने फायर शो आयोजित कराया। इस अग्निकांड में 25 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें टूरिस्ट और क्लब स्टाफ शामिल थे, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे।
- Dec 16, 2025 19:54 IST
यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर से
उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। यह सत्र 19 दिसंबर से 24 दिसंबर तक चलेगा। सत्र के दौरान राज्य से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा होने के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण विधेयक और प्रस्ताव सदन में रखे जा सकते हैं।
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/16/21402c7f-be96-4b7b-8eb5-7713f7522c7d-2025-12-16-19-54-34.jpeg)
विधानसभा सचिवालय से मिली जानकारी के अनुसार, 22 दिसंबर को दोपहर 12:20 बजे योगी आदित्यनाथ सरकार अनुपूरक बजट पेश करेगी। माना जा रहा है कि इस अनुपूरक बजट में विकास योजनाओं, बुनियादी ढांचे, सामाजिक कल्याण और आगामी परियोजनाओं के लिए अतिरिक्त प्रावधान किए जा सकते हैं।
- Dec 16, 2025 19:49 IST
दिल्ली में घने कोहरे का असर, 131 फ्लाइट्स रद्द
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को घने कोहरे और गंभीर वायु प्रदूषण के चलते हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विजिबिलिटी लगभग शून्य के करीब पहुंच गई, जिसके कारण सुरक्षा कारणों से कुल 131 फ्लाइट्स को रद्द करना पड़ा। इनमें 52 डिपार्चर और 79 अराइवल शामिल हैं। सुबह से ही रनवे पर दृश्यता बेहद कम रहने के कारण उड़ानों का संचालन बाधित रहा, जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/16/delhi-aiport-130-flights-cancel-2025-12-16-19-48-25.jpg)
एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, घना कोहरा और स्मॉग की परत मिलकर फ्लाइट ऑपरेशन के लिए गंभीर चुनौती बन गई। कई विमानों को तय समय पर उड़ान भरने या लैंड करने की अनुमति नहीं मिल सकी। यात्रियों को एयरलाइंस की ओर से फ्लाइट स्टेटस चेक करने और वैकल्पिक व्यवस्था करने की सलाह दी गई। रविवार को भी दिल्ली-एनसीआर में कोहरे के कारण उड़ानों में देरी और रद्दीकरण की स्थिति बनी रही थी।
दिल्ली एयरपोर्ट ही नहीं, बल्कि उत्तर भारत के कई अन्य एयरपोर्ट्स पर भी कोहरे का असर देखने को मिला। लखनऊ, अमृतसर, चंडीगढ़ और जयपुर जैसे शहरों में भी फ्लाइट ऑपरेशन प्रभावित हुए। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत में नमी और ठंडी हवाओं के कारण आने वाले दिनों में भी सुबह और रात के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।
- Dec 16, 2025 18:49 IST
इथियोपिया पीएम अबिय अहमद अली ने पीएम मोदी किया अटेंड, खुद गाड़ी चलाकर होटल लेके गए
इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबिय अहमद अली ने 16 दिसंबर 2025 को अदीस अबाबा एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बेहद खास अंदाज़ में स्वागत किया। यह दृश्य उस समय और खास हो गया जब अबिय अहमद खुद पीएम मोदी को गाड़ी चलाकर होटल तक लेकर गए। इतना ही नहीं, तय आधिकारिक कार्यक्रम से अलग हटकर दोनों नेताओं ने साइंस म्यूज़ियम और फ्रेंडशिप पार्क का भी दौरा किया। यह कदम भारत-इथियोपिया द्विपक्षीय संबंधों में बढ़ती आत्मीयता और विश्वास का प्रतीक माना जा रहा है।
#WATCH | PM of Ethiopia, Abiy Ahmed Ali received PM Narendra Modi at the Addis Ababa airport. In a unique gesture, he also drove PM Modi to the hotel.
— ANI (@ANI) December 16, 2025
On the way, he took a special initiative of taking PM Modi to the Science Museum and Friendship Park, which was not in the… pic.twitter.com/bZpHMRX5kjयह पीएम मोदी की इथियोपिया की पहली ऐतिहासिक राजकीय यात्रा है, जो दो दिनों की है। यह दौरा प्रधानमंत्री अबिय अहमद के निमंत्रण पर हो रहा है और इसका उद्देश्य भारत-अफ्रीका साझेदारी को व्यापार, रक्षा और नवीकरणीय ऊर्जा जैसे अहम क्षेत्रों में और मजबूत करना है। यह यात्रा पीएम मोदी के चार दिवसीय विदेश दौरे का हिस्सा है, जिसमें जॉर्डन और ओमान भी शामिल हैं।
- Dec 16, 2025 18:29 IST
बॉन्डी बीच में आतंकी हमला करने वाले अहमद के भाई से हैदराबाद में पूछताछ
#WATCH | Telangana: Special Branch officials of Hyderabad Police collect details from the neighbours of Dr Shahid Akram, reported to be a brother of Sydney's Bondi Beach mass shooting accused, Sajid Akram, in Tolichowki of Hyderabad.
— ANI (@ANI) December 16, 2025
The accused is originally from Hyderabad. pic.twitter.com/CbSA1Djyqjऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित बॉन्डी बीच पर 14 दिसंबर 2025 को हुए घातक हमले के बाद हैदराबाद पुलिस ने जांच तेज कर दी है। ANI वीडियो में दिखाया गया है कि टॉलीचौकी इलाके में पुलिस डॉ. शाहिद अकरम के पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है। डॉ. शाहिद, साजिद अकरम के भाई हैं—वही 50 वर्षीय भारतीय मूल का व्यक्ति जिसे हमले के बाद मार गिराया गया था। इस हमले में हनुक्का कार्यक्रम के दौरान 15 लोगों की मौत हुई थी।
ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों ने इस हमले को ISIS-प्रेरित आतंकी घटना करार दिया है। जांच में सामने आया है कि साजिद अकरम और उसका बेटा नवेद—जिसने फिलीपींस में प्रशिक्षण लिया—सिडनी के यहूदी समुदाय को निशाना बना रहे थे। साजिद 1998 में छात्र वीजा पर हैदराबाद से ऑस्ट्रेलिया गया था।
तेलंगाना पुलिस के अनुसार, साजिद का बीते 27 वर्षों में परिवार से संपर्क बेहद सीमित रहा और उसके स्थानीय स्तर पर कट्टरपंथी गतिविधियों या नेटवर्क के संकेत नहीं मिले हैं। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जांच का फोकस विदेशों में बने प्रभावों और संपर्कों पर है, न कि भारत में किसी स्थानीय कनेक्शन पर।
- Dec 16, 2025 17:03 IST
गुलमर्ग में दुनिया का सबसे ऊंचा रिवॉल्विंग रेस्टोरेंट शुरू
जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग स्थित अफरवाट पीक पर 14 दिसंबर 2025 को दुनिया के सबसे ऊंचे रिवॉल्विंग रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया गया। यह रेस्टोरेंट समुद्र तल से 13,999 फीट की ऊंचाई पर बना है और हर 90 मिनट में एक पूरा चक्कर लगाता है, जिससे पर्यटकों को हिमालय की 360 डिग्री मनोरम झलक मिलती है। सरकार समर्थित इस परियोजना के उद्घाटन में कई प्रमुख हस्तियां शामिल हुईं, जिनमें ओमर अब्दुल्ला भी मौजूद रहे।
#WATCH | J&K: World’s highest revolving restaurant opens in Gulmarg. pic.twitter.com/KGAog9qajF
— ANI (@ANI) December 16, 2025कांच से घिरी इस अत्याधुनिक संरचना में 136 सीटों वाला मल्टी-पर्पज हॉल है, जिसे खासतौर पर अत्यधिक ठंड और कम ऑक्सीजन (समुद्र तल से करीब 30% कम) जैसी परिस्थितियों के अनुरूप डिजाइन किया गया है। वीडियो में बर्फ से ढकी चोटियों, गोंडोला केबल कार और गर्म इंटीरियर में भोजन का आनंद लेते सैलानी नजर आ रहे हैं, जो इस इंजीनियरिंग उपलब्धि को खास बनाता है।
- Dec 16, 2025 16:51 IST
उन्नाव में भीषण सड़क हादसा, 100 की रफ्तार से डिवाइडर से टकराई फॉर्च्यूनर, 4 लोगों की दर्दनाक मौत
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। सुबह करीब 5 बजे किमी संख्या 241 के पास तेज रफ्तार से जा रही एक फॉर्च्यूनर कार का टायर अचानक फट गया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराया। हादसे के वक्त कार की रफ्तार लगभग 100 किलोमीटर प्रति घंटा बताई जा रही है।

टक्कर इतनी भीषण थी कि फॉर्च्यूनर का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, छत उड़ गई और बोनट पिचककर ड्राइविंग सीट तक पहुंच गया। हादसे में कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक मृतक का चेहरा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था, जबकि ड्राइविंग सीट के पास बैठे युवक की गर्दन टूट गई।
हादसे की तेज आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को बाहर निकलवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। मृतकों की पहचान अशोक अग्रवाल, अभिनव अग्रवाल, आकाश गुप्ता और अवनीश कुशल के रूप में हुई है। सभी मृतक गाजियाबाद के निवासी थे।
बताया जा रहा है कि कार सवार लोग लखनऊ में सुभासपा के एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। मृतक अशोक अग्रवाल सुभासपा के व्यापार प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, हादसे के कारणों की जांच के लिए एक्सप्रेस-वे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। यह हादसा बांगरमऊ थाना क्षेत्र में हुआ।
- Dec 16, 2025 16:00 IST
West Bengal: मेसी के GOAT टूर इवेंट में अव्यवस्था पर खेल मंत्री अरूप बिस्वास ने दिया इस्तीफा
पश्चिम बंगाल में फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी के GOAT टूर इवेंट के दौरान हुई भारी अव्यवस्था और अराजकता के बाद बड़ा राजनीतिक और प्रशासनिक कदम उठाया गया है। राज्य के खेल मंत्री अरूप बिस्वास ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। यह कार्यक्रम कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में आयोजित किया गया था, जहां खराब प्रबंधन के चलते अफरा-तफरी की स्थिति बन गई थी।
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/16/salt-lake-stadium-chaos-sports-minister-aroop-biswas-resigns-from-post-2025-12-16-15-59-48.jpg)
घटना के बाद TMC सरकार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच के आदेश दिए। खेल मंत्री अरूप बिस्वास ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देने की इच्छा जताई, जिसे स्वीकार कर लिया गया। इसके साथ ही राज्य सरकार ने खेल सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और 24 घंटे के भीतर जवाब तलब किया गया है।
प्रारंभिक जांच रिपोर्ट (15 दिसंबर 2025) के आधार पर पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक (DGP) राजीव कुमार को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उनसे निजी आयोजक और अन्य हितधारकों के साथ कथित मिसमैनेजमेंट और समन्वय की कमी को लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसके अलावा बिधाननगर पुलिस कमिश्नर मुकेश कुमार को भी 24 घंटे के भीतर जवाब देने के निर्देश दिए गए हैं।
- Dec 16, 2025 15:46 IST
यमुना एक्सप्रेस-वे हादसे पर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपए देनें का ऐलान किया
UP CM Yogi announces Rs 2 lakh ex-gratia after 13 killed in massive multi-vehicle collision on Yamuna Expressway
— ANI Digital (@ani_digital) December 16, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/IY3hx62KNl#YogiAdityanath#Mathura#accidentpic.twitter.com/kafx1WBRuxमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गंभीर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को प्रत्येक के लिए 2 लाख रुपये और घायल यात्रियों के लिए 50,000 रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है। उन्होंने इस स्तिथि को देखते हुए Magisterial Inquiry और सर्दियों के मौसम में एक्सप्रेसवे की सुरक्षात्मक कमजोरियों को ध्यान में रखते हुए कठोर गति सीमा निर्देशों को लागू करने का भी आदेश दिया है ताकि आगे ऐसे हादसों से बचा जा सके।
- Dec 16, 2025 15:34 IST
थाईलैंड से दिल्ली लाए गए लूथरा बंधु, गोवा पुलिस ने हिरासत में लिया
उत्तर गोवा के अर्पोरा स्थित नाइटक्लब अग्निकांड मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी गौरव लुथरा और सौरभ लुथरा को थाईलैंड से डिपोर्ट कर मंगलवार दोपहर दिल्ली लाया गया। दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरते ही दोनों आरोपियों को गोवा पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इसके बाद अब दोनों से गहन पूछताछ की जाएगी और फिर उन्हें दिल्ली की पाटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा।
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/16/luthra-brothers-arrested-by-goa-police-2025-12-16-15-34-32.webp)
गोवा पुलिस के मुताबिक, जांच एजेंसियों ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि आरोपियों की कस्टडी थाईलैंड में नहीं, बल्कि दिल्ली में ली जाएगी। इसी क्रम में गोवा पुलिस की एक विशेष टीम सोमवार देर रात दिल्ली पहुंची थी। कस्टडी मिलने के बाद लूथरा बंधुओं को देर रात या बुधवार को गोवा ले जाया जा सकता है, जहां उन्हें अंजुना पुलिस स्टेशन में पूछताछ के लिए रखा जाएगा। इसके बाद दोनों को मापुसा अदालत में पेश किए जाने की संभावना है।
गौरव और सौरभ लुथरा पर आरोप है कि अर्पोरा नाइटक्लब को फायर सेफ्टी नियमों का पालन किए बिना संचालित किया जा रहा था, जिसके चलते भीषण आग लग गई। इस दर्दनाक हादसे में 25 लोगों की मौत हुई थी। इस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या और आपराधिक लापरवाही की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
- Dec 16, 2025 13:17 IST
लोकसभा में पेश हुआ 'विकसित भारत–रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण) VB-G RAM-G विधेयक
लोकसभा में सोमवार को ‘विकसित भारत–रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण) VB-G RAM-G विधेयक’ पेश किया गया। इस विधेयक का उद्देश्य ग्रामीण भारत में रोजगार के नए अवसर पैदा करना और आजीविका के साधनों को मजबूत करना है। सरकार का कहना है कि इस मिशन के तहत कौशल विकास, स्वरोजगार और स्थानीय संसाधनों के बेहतर उपयोग पर जोर दिया जाएगा। इससे ग्रामीण युवाओं, महिलाओं और गरीब वर्ग को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में मदद मिलेगी।
#WATCH | Opposition MPs protest outside Makar Dwar in Parliament against the MGNREGA renaming issue pic.twitter.com/rVw8xQrvv9
— ANI (@ANI) December 16, 2025 - Dec 16, 2025 11:28 IST
यमुना एक्सप्रेस-वे पर 7 बसें और 3 कारें आपस में टकराईं, हादसे में 17 लोगों की जिंदा जलकर मौत
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में यमुना एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। बलदेव थाना क्षेत्र में माइल स्टोन 127 के पास घने कोहरे के कारण 7 बसें और 3 कारें आपस में टकरा गईं। टक्कर के बाद 7 बसों में भीषण आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। इस दर्दनाक हादसे में 17 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि करीब 50 लोग घायल हुए हैं। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पुलिस, फायर ब्रिगेड और SDRF की टीमें मौके पर राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।
- Dec 16, 2025 11:25 IST
नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया, राहुल गांधी को बड़ी राहत! ED की चार्जशीट पर कोर्ट का सुनवाई से इनकार
16 दिसंबर 2025 को नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में राउज ऐवन्यू कोर्ट ने ED की दाखिल चार्जशीट पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया है. इस फैसले से राहुल गांधी और सोनिया गांधी को बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने कहा है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) चाहे तो जांच जारी रख सकती है।
/bansal-news/media/post_attachments/aajtak/images/story/202504/67fa510dc8832-sonia-gandhi--rahul-gandhi-123952392-16x9-423267.jpg?size=1280:720)
- Dec 16, 2025 10:33 IST
रुपया ऑल टाइम लो पर1 डॉलर के मुकाबले 25 पैसे गिरकर 90.74 पर आया
रुपया आज यानी 15 दिसंबर को डॉलर के मुकाबले अब तक के सबसे निचले स्तर 90.74 पर आ गया है। PTI के अनुसार ये आज 25 पैसे कमजोर होकर बंद हुआ। अमेरिका ट्रेड डील को लेकर अनिश्चितता और लगातार विदेशी फंड की निकासी ने रुपए पर दबाव बना हुआ है।
मनमोहन सिंह जी के वक्त BJP के लोग रुपए को लेकर क्या-क्या कहते थे, आज रुपए के हाल पर ये क्या जवाब देंगे?
— Congress (@INCIndia) December 4, 2025
: कांग्रेस महासचिव व सांसद श्रीमती @priyankagandhi जी
---
डॉलर के मुकाबले रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। 1 डॉलर की वैल्यू 90 रुपए हो गई है।
प्रधानमंत्री… pic.twitter.com/pbb3miizKr - Dec 16, 2025 10:31 IST
मेक्सिको में बड़ा हादसा, बिल्डिंग से टकराया प्राइवेट जैट, 7 लोगों की मौत
मेक्सिको के मध्य हिस्से में एक बड़ा विमान हादसा सामने आया है. आपातकालीन लैंडिंग की कोशिश कर रहे एक छोटे निजी विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और प्रशासन ने तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया.
A Cessna Citation 3 crashed while attempting a go around, in Toluca, Mexico , 10 people dead, including crew.
— Aviation Daily (@aeroworldx) December 15, 2025
Investigation is underway… pic.twitter.com/gzrAExEZ44 - Dec 16, 2025 08:21 IST
यमुना एक्सप्रेस-वे पर घने कोहरे ने ली 4 जिंदगियां, 7 बसों और 3 कारों की भीषण टक्कर, बस में लगी आग, 150 लोग घायल
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में यमुना एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया। बलदेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत माइलस्टोन 127 के पास घने कोहरे ने ऐसा कहर बरपाया कि कुछ ही पलों में एक्सप्रेस-वे आग और चीख-पुकार में बदल गया। इस भीषण दुर्घटना में 7 बसें और 3 कारें आपस में टकरा गईं, जिसके बाद कई वाहनों में आग लग गई। हादसे में 4 यात्रियों की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि करीब 150 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
#WATCH | Mathura, UP | DM Chandra Prakash Singh says, "A serious accident occurred at the 127-mile mark on Yamuna Expressway, where 5 buses and 2 cars collided and caught fire, resulting in 25 injuries and 4 deaths. The Chief Minister immediately took notice of the incident and… https://t.co/fcMTyQjWBkpic.twitter.com/aNeqSwpn2J
— ANI (@ANI) December 16, 2025
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें