/bansal-news/media/media_files/2025/12/07/new-poster-1-43-2025-12-07-14-08-41.png)
LIC Investment Plan: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने ग्राहकों के लिए दो नई पॉलिसियां लॉन्च की हैं। पहली Protection Plus और दूसरी Bima Kavach है। दोनों योजनाएं अलग-अलग जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाई गई हैं। एक प्लान जहां बीमा के साथ निवेश और सेविंग देता है, वहीं दूसरा आपकी फैमिली को मजबूत आर्थिक सुरक्षा प्रदान करता है। LIC का कहना है कि इन योजनाओं का उद्देश्य लोगों को आसान, फायदेमंद और लंबे समय तक भरोसा देने वाली पॉलिसी उपलब्ध कराना है, ताकि कठिन समय में परिवार पर आर्थिक बोझ न पड़े। आइए जानते है डिटेल से।
LIC Protection Plus
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/07/lic-2025-12-07-13-59-09.webp)
यह योजना उन लोगों के लिए बिल्कुल सही है जो सिर्फ बीमा ही नहीं, बल्कि भविष्य के लिए एक बड़ा फंड बनाना चाहते हैं। यह मार्केट-लिंक्ड यूनिट फंड प्लान है, इसलिए रिटर्न पारंपरिक पॉलिसियों से ज्यादा मिल सकता है। Protection Plus की खास बातें यह है कि 18 से 65 वर्ष तक कोई भी इसे खरीद सकता है। 10, 15, 20, या 25 साल की पॉलिसी अवधि चुनने का विकल्प। प्रीमियम भुगतान अवधि—5, 7, 10 या 15 वर्ष। सालाना प्रीमियम का 5 से 7 गुना तक सम एश्योर्ड। टॉप-अप प्रीमियम की सुविधा, जिससे फंड वैल्यू बढ़ाई जा सकती है। विभिन्न फंड विकल्प आप तय कर सकते हैं कि पैसा कहां निवेश हो। 5 साल बाद आंशिक निकासी की सुविधा है। मर्च्योरिटी लाभ पॉलिसी अवधि पूरी होने पर यूनिट फंड वैल्यू मिलती है। इसके साथ डेथ बेनिफिटनॉ मिनी को Sum Assured + Fund Value मिलता है। यह प्लान उन लोगों के लिए है जो जोखिम लेने को तैयार हैं और लंबे समय में ज्यादा रिटर्न चाहते हैं।
LIC Bima Kavach
यह एक Pure Term Insurance प्लान है। यानी यह आपको निवेश के नाम पर कुछ नहीं देता, लेकिन अचानक मृत्यु होने पर आपके परिवार को बड़े आर्थिक कवच की गारंटी देता है। Bima Kavach की खासियत की बात करें तो 18 से 65 वर्ष तक कोई भी इसे खरीद सकता है।पॉलिसी अधिकतम 100 साल की उम्र तक चल सकती है। लेवल सम एश्योर्ड या बढ़ती हुई सम एश्योर्ड दो विकल्प मिलते हैं। प्रीमियम भरने के विकल्प सिंगल, लिमिटेड और रेगुलर।
ये भी पढ़ें : Gold Price Today: एक हफ्ते में सोना ₹330 महंगा, चांदी ₹5000 उछली, जानें आज के ताजा रेट
पॉलिसी अवधि की बात करें तो
- Single premium: कम से कम 10 वर्ष
- Limited premium: 10, 15, 20 वर्ष
- Regular premium: न्यूनतम 10 वर्ष
सबसे खास बात इसमें मिनिमम सम एश्योर्ड ₹2 करोड़ है। यह प्लान उन लोगों के लिए है जो अपने परिवार के लिए बड़ा और भरोसेमंद सुरक्षा कवच चाहते हैं। किसके लिए कौन सा प्लान बेहतर?
- निवेश + बीमा चाहने वालों के लिए → Protection Plus
- सिर्फ बड़ा सुरक्षा कवच चाहने वालों के लिए → Bima Kavach
LIC की ये नई योजनाएं ग्राहकों को लचीला विकल्प देने के साथ-साथ भविष्य के लिए वित्तीय सुरक्षा भी सुनिश्चित करती हैं।
ये भी पढ़ें : Breaking News Live: फ्लाइट अव्यवस्था के बीच एयर इंडिया का बड़ा कदम, गोवा नाइट क्लब के किचन में ब्लास्ट, 25 की मौत
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें