Advertisment

Gold Price Today: एक हफ्ते में सोना ₹330 महंगा, चांदी ₹5000 उछली, जानें आज के ताजा रेट

Gold Price Today 7 Dec: देशभर में सोने-चांदी की कीमतों में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। ऐसे में इस हफ्ते भी तेजी जारी है। बीते 7 दिनों में 24 कैरेट सोना ₹330 और 22 कैरेट सोना ₹300 महंगा हो गया है।

author-image
anjali pandey
new poster 1 (41)

Gold Price Today 7 Dec: देशभर में सोने-चांदी की कीमतों में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। ऐसे में इस हफ्ते भी तेजी जारी है। बीते 7 दिनों में 24 कैरेट सोना ₹330 और 22 कैरेट सोना ₹300 महंगा हो गया है। शनिवार, 7 दिसंबर को दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव ₹1,30,300 प्रति 10 ग्राम रहा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना मज़बूती के साथ $4,223.76 प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा है। 

Advertisment

देश के बड़े शहरों में गोल्ड प्राइस

शहर22 कैरेट (₹)24 कैरेट (₹)
दिल्ली1,19,4501,30,300
मुंबई1,19,3001,30,150
अहमदाबाद1,19,3501,30,200
चेन्नई1,19,3001,30,150
कोलकाता1,19,3001,30,150
हैदराबाद1,19,3001,30,150
जयपुर1,19,4501,30,300
भोपाल1,19,3501,30,200
लखनऊ1,19,4501,30,300
चंडीगढ़1,19,4501,30,300

इस साल सोने ने निवेशकों को बड़ा रिटर्न दिया है। कीमतों में 60% से ज्यादा तेजी देखने को मिली है। फेडरल रिजर्व की आगामी मीटिंग में ब्याज दरें कम होने की उम्मीद जताई जा रही है। अगर यह हुआ तो सोना और मजबूत हो सकता है, क्योंकि कम ब्याज दरों पर निवेशक सुरक्षित एसेट गोल्ड की ओर ज्यादा झुकते हैं।

चांदी भी चमकी 

सोने की तरह चांदी ने भी तेजी दिखाई है। 7 दिसंबर को चांदी का भाव ₹1,90,000 प्रति किलो रहा, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह $58.17 प्रति औंस पर ट्रेड हो रही है। ‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी ने अनुमान लगाया है कि चांदी जल्द ही $70 और 2026 तक $200 प्रति औंस तक जा सकती है।

Advertisment

ये भी पढ़ें : Breaking News Live: फ्लाइट अव्यवस्था के बीच एयर इंडिया का बड़ा कदम, गोवा नाइट क्लब के किचन में ब्लास्ट, 25 की मौत

Gold Price Today 22ct gold price today 22K Gold Price Today India Gold Price Today 7 Dec
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें