/bansal-news/media/media_files/2025/12/07/new-poster-1-40-2025-12-07-09-57-11.png)
देश-विदेश की बड़ी खबरें, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश का बड़ा घटनाक्रम। राजनीतिक गलियारों में किस मुद्दे पर सरगर्मी है। खेल और मनोरंजन की दुनिया में क्या चल रहा है। पढ़ें आज की लेटेस्ट न्यूज:
- Dec 07, 2025 18:35 IST
AAP की ‘वोट बचाओ–संविधान बचाओ’ पदयात्रा 21 से 26 दिसंबर तक, 11 तारीख को होगा बड़ा खुलासा
उत्तर प्रदेश में वोटर लिस्ट में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियों के आरोपों ने राजनीतिक हलचल तेज कर दी है। आम आदमी पार्टी (AAP) ने दावा किया है कि प्रदेशभर में जानबूझकर लाखों वोट काटे जा रहे हैं और यह स्थिति लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा बन चुकी है। इसी मुद्दे को लेकर पार्टी 21 दिसंबर से 26 दिसंबर तक दूसरी चरण की पदयात्रा शुरू करने जा रही है, जिसका नाम रखा गया है—"वोट बचाओ, संविधान बचाओ यात्रा"।
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/07/aap-vote-bachao-samvidhan-bachao-padyatra-up-voter-list-issue-news-2025-12-07-18-35-27.jpg)
AAP के अनुसार, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में एक-एक विधानसभा में 70–70 हजार वोट हटाए जा रहे हैं, जो बिहार के कथित 80 लाख वोट कटने के मामले जैसा ही है। पार्टी नेताओं का कहना है कि यूपी भी अब उसी दिशा में बढ़ रहा है और करोड़ों वोट गायब कर दिए जाएंगे। फिलहाल दो जिलों—लखनऊ और जौनपुर—में इस तरह की गड़बड़ियां पकड़ी गई हैं।
लखनऊ में स्थिति को लेकर पार्टी ने आरोप लगाया है कि मेयर खुद सड़कों पर उतरकर कई लोगों का सामान जब्त करवा रही हैं, जिससे आम नागरिक परेशान हैं। वहीं जौनपुर में 20 साल से रह रहे परिवारों को कथित रूप से "ईरानी" या "बांग्लादेशी" बताकर उनके नाम छांटे जा रहे हैं। AAP का दावा है कि अनट्रेसेबल लिस्ट में नाम आने के बाद वोट बनवाना बेहद मुश्किल और महंगा पड़ जाएगा।
पार्टी का कहना है कि 11 दिसंबर के बाद इस मुद्दे पर एक बड़ा खुलासा किया जाएगा। उनका आरोप है कि "SIR" के नाम पर वोट डकैती की तैयारी की जा रही है और इसी के विरोध में छह दिन की पदयात्रा की योजना बनाई गई है।
AAP नेताओं ने कहा कि संविधान को कमजोर करने की कोशिशें हो रही हैं और एक कथित "बाबा" के माध्यम से नकली चर्चा चलाकर हिंदू राष्ट्र बनाने की बयानबाजी की जा रही है। पार्टी ने स्पष्ट किया कि भारत एक राष्ट्र है, जिसे कई रियासतों को मिलाकर बनाया गया था, और किसी को इसे बांटने का अधिकार नहीं है।
यात्रा के दौरान चार बड़ी सभाएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें वोटर लिस्ट में त्रुटियों और संविधान बचाने के मुद्दे पर लोगों को जागरूक किया जाएगा।
बुलडोजर राजनीति पर भी AAP ने हमला बोला। पार्टी का कहना है कि यूपी में बुलडोजर कार्रवाई मुसलमानों को निशाना बनाकर हिंदू वोटों को खुश करने की रणनीति का हिस्सा है, जबकि यह संविधान और सुप्रीम कोर्ट की प्रक्रियाओं के खिलाफ है।
बिहार का उदाहरण देते हुए पार्टी ने आरोप लगाया कि वहां कथित रूप से 80 लाख वोट हटाए गए, लेकिन अभी तक सिर्फ 315 बांग्लादेशी ही मिले—ऐसे में इतना बड़ा वोट कट कैसे सही ठहराया जा सकता है?
- Dec 07, 2025 17:32 IST
8 विकेटों से ऑस्ट्रेलिया ने गाबा टेस्ट जीता, एशेज में 2-0 की बढ़त
ऑस्ट्रेलिया ने गाबा में खेले गए दूसरे एशेज टेस्ट (Ashes 2024) में इंग्लैंड को 8 विकेट से हराकर पाँच मैचों की सीरीज में 2-0 की मजबूत बढ़त बना ली है। मैच में तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 8 विकेट अपने नाम किए और प्लेयर ऑफ द मैच बने।
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/07/australia-won-second-test-at-gaba-leads-by-2-0-2025-12-07-17-28-51.jpg)
इंग्लैंड की ओर से जो रूट ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर अपना पहला टेस्ट शतक (नाबाद 138) लगाया, लेकिन उनका यह शानदार प्रदर्शन भी टीम को हार से नहीं बचा सका। पहली पारी में इंग्लैंड ने 334 रन बनाए, जिसका जवाब देते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 511 रन जड़कर 177 रनों की विशाल बढ़त हासिल कर ली। ऑस्ट्रेलिया के किसी भी बल्लेबाज ने शतक नहीं लगाया, लेकिन स्मिथ, लाबुशेन, वेदराल्ड, कैरी और स्टार्क ने उपयोगी अर्धशतक लगाए।
दूसरी पारी में इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही और लगातार विकेट गिरते गए। बेन स्टोक्स (50) और विल जैक्स (41) ने थोड़ी कोशिश जरूर की, लेकिन टीम 241 पर सिमट गई। इस तरह ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए केवल 65 रनों का लक्ष्य था।
लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआती दो विकेट जल्दी गंवाने के बाद स्टीव स्मिथ ने तूफानी अंदाज़ में बल्लेबाजी की। मात्र 9 गेंदों में 23 रन बनाकर उन्होंने 255 की स्ट्राइक रेट से 2 चौके और 2 छक्के जड़े और टीम को आसान जीत दिलाई।
- Dec 07, 2025 14:59 IST
गोवा नाइट क्लब में आग की घटना के बाद पुलिस का एक्शन, मैनेजर को किया अरेस्ट
गोवा के अरपोरा क्षेत्र में शनिवार-रविवार देर रात हुए Goa Nightclub Fire हादसे ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया है। इस भीषण अग्निकांड में 25 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 4 टूरिस्ट और 14 क्लब स्टाफ शामिल थे, जबकि 7 शवों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। घटना के बाद पुलिस ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस महानिदेशक ने पुष्टि की है कि नाइट क्लब के दो मालिकों, मैनेजर, निवेशक और अन्य जिम्मेदार लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या (IPC 304) के तहत FIR दर्ज की गई है। क्लब मैनेजर को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है। हालांकि क्लब के दोनों मालिक अभी भी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है।
हादसा शनिवार रात करीब 12 बजे हुआ, जब रात में चल रही पार्टी के दौरान क्लब में अचानक आग भड़क उठी। आग का कारण अभी साफ नहीं है। पुलिस, फायर डिपार्टमेंट और फोरेंसिक टीम (FSL) मौके से मिले साक्ष्यों की जांच कर रही है।
गोवा सरकार ने इस हादसे की गंभीरता को देखते हुए मजिस्ट्रेट लेवल जांच का आदेश दे दिया है। जांच में क्लब के फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट, बिल्डिंग परमिशन, इमरजेंसी एग्जिट, और सेफ्टी उपकरणों की अनुपस्थिति की पड़ताल की जाएगी।
पुलिस के अनुसार 25 मृतकों में:
4 विदेशी/भारतीय टूरिस्ट
14 नाइटक्लब स्टाफ
7 अज्ञात शव शामिल हैं।
- Dec 07, 2025 13:57 IST
स्मृति मंधाना ने पलाश मुच्छल संग शादी टूटने पर तोड़ी चुप्पी, कहा - 'शादी कैंसिल हो गई..'
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना ने आखिरकार अपनी शादी टलने और रद्द होने पर चुप्पी तोड़ दी है। पिछले कई हफ्तों से सोशल मीडिया और मीडिया रिपोर्ट्स में मंधाना और संगीतकार पलाश मुच्छल की शादी को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे। अब मंधाना ने स्वयं यह स्पष्ट कर दिया है कि उनकी शादी कैंसिल हो चुकी है।
दरअसल, मंधाना और पलाश की शादी 23 नवंबर को तय थी। लेकिन इसी दौरान स्मृति मंधाना के पिता की तबीयत अचानक खराब हो गई, जिसके बाद परिवार ने इस शादी को रद्द करने का कठिन फैसला लिया। हालांकि मंधाना ने इस बारे में चुप्पी बनाए रखी थी, लेकिन आखिरकार 7 दिसंबर को उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट कर सच्चाई सामने रखी।
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/07/smriti-mandhana-palash-mucchal-wedding-cancelled-statement-2025-12-07-13-56-36.jpg)
मंधाना ने अपने भावनात्मक पोस्ट में लिखा—
"पिछले कुछ हफ्तों में मेरी निजी जिंदगी को लेकर कई तरह के अनुमान लगाए गए। मैं एक प्राइवेट इंसान हूं, लेकिन अब साफ कहना चाहती हूं कि शादी कैंसिल हो गई है। मैं आप सबसे आग्रह करती हूं कि इस मामले को यहीं खत्म करें और दोनों परिवारों की प्राइवेसी का सम्मान करें।"/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/07/smriti-mandhana-palash-mucchal-wedding-cancelled-statement-1-2025-12-07-13-57-10.jpg)
उन्होंने आगे लिखा—
"मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा मकसद हमेशा अपने देश के लिए क्रिकेट खेलना है। मैं आगे भी भारत का प्रतिनिधित्व करती रहूंगी और ट्रॉफी जीतने पर फोकस रखूंगी। आप सभी के समर्थन के लिए धन्यवाद… अब आगे बढ़ने का समय है।"मंधाना के इस बयान के बाद उनके फैंस और क्रिकेट प्रेमी सोशल मीडिया पर उन्हें समर्थन दे रहे हैं। यह मामला भले ही निजी है, लेकिन मंधाना ने बेहद गरिमा और परिपक्वता के साथ स्थिति को संभालते हुए साफ-साफ बात सामने रखी।
- Dec 07, 2025 13:02 IST
शिवपुरी NH-46 पर बड़ा हादसा, ट्रक पलटने के बाद लगी आग, युवकों की बहादुरी से कई लोगों की जान बची
शिवपुरी में नेशनल हाईवे-46 पर शनिवार रात एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। टंकी वाले हनुमान मंदिर के पास ग्वालियर से शिवपुरी की ओर आ रहे गत्तों से भरे एक ट्रक का संतुलन अचानक बिगड़ गया। ट्रक अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराया और जोरदार धमाके के साथ सड़क किनारे पलट गया। हादसे के कुछ ही सेकंड बाद ट्रक में भीषण आग लग गई, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया।
इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रही एक कार नियंत्रण खो बैठी और सीधे पलटे हुए ट्रक से जा टकराई। स्थिति और गंभीर हो सकती थी, लेकिन तभी पीछे से आ रही शिवपुरी की एक दूसरी कार में सवार चार युवकों—बल्ली सरदार, अभिषेक शर्मा, अनुज शर्मा और गगन त्रिवेदी—ने बिना किसी डर के तुरंत एक्शन लिया।
धुआं और आग बढ़ने के बावजूद इन युवाओं ने ट्रक और कार में फंसे लोगों को बाहर निकालना शुरू किया। उनकी तत्परता और बहादुरी की वजह से ट्रक ड्राइवर की जान बचाई जा सकी, वहीं कार सवार लोग भी सुरक्षित बाहर आ सके। कुछ ही देर में आग विकराल रूप ले चुकी थी, लेकिन तब तक सभी लोग बाहर निकल चुके थे।
सुभाषपुरा थाना प्रभारी राजीव दुबे ने बताया कि हादसा भयंकर था, लेकिन किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, जिसका श्रेय मौके पर मौजूद युवकों की समझदारी और हिम्मत को जाता है। इस घटना ने एक बार फिर साबित किया कि समय पर की गई मदद कई जिंदगियां बचा सकती है।
- Dec 07, 2025 10:16 IST
फ्लाइट अव्यवस्था के बीच एयर इंडिया का बड़ा कदम
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/07/indigo-2025-12-07-10-16-37.jpeg)
Indigo देशभर में फ्लाइट्स की भारी अव्यवस्था और यात्रियों के घंटों फंसे रहने की स्थिति के बीच एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने राहत देने के लिए कई अहम फैसले किए हैं। एयरलाइन समूह ने कहा कि उनका उद्देश्य है कि कोई भी यात्री अतिरिक्त पैसा खर्च न करे और न ही अनावश्यक परेशानी झेले। एयर इंडिया ने किराया नियंत्रण से लेकर टिकट कैंसिलेशन फीस पूरी तरह माफ करने तक कई कदम तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए हैं। इसके तहत 4 दिसंबर 2025 से दोनों एयरलाइंस ने घरेलू उड़ानों के इकोनॉमी टिकटों के दाम सीमित कर दिए हैं, ताकि मौजूदा संकट में किराए अचानक न बढ़ें। सरकारी निर्देशों के तहत डिमांड के अनुसार किराया बढ़ाने वाला ऑटोमेटेड रेवन्यू मैनेजमेंट सिस्टम फिलहाल रोक दिया गया है। एयरलाइन का कहना है कि मौजूदा हालात में यात्रियों को अधिकतम राहत पहुंचाना ही उनकी पहली प्राथमिकता है।
- Dec 07, 2025 10:00 IST
गोवा नाइट क्लब के किचन में ब्लास्ट
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/07/goa-2025-12-07-10-00-16.jpeg)
गोवा के अरपोरा गांव में शनिवार आधी रात बड़ा हादसा हो गया। यहां Birch by Romeo Lane नाम के रेस्टोरेंट-कम-नाइट क्लब में किचन एरिया में हुए ब्लास्ट से अचानक आग भड़क उठी। आग कुछ ही सेकंड में फैलकर बेसमेंट तक पहुंच गई। घबराए लोग बाहर निकलने के बजाय नीचे बेसमेंट में भाग गए, जहां घना धुआं भर जाने से 20 लोगों की सांसें थम गईं, जबकि 3 लोग जलकर मर गए। हादसे में कुल 25 लोगों की मौत हुई है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें