Advertisment

Banaras Railway Station Code Change: बनारस रेलवे स्टेशन का कोड बदला, BSBS की जगह BNRS हुआ, 1 दिसंबर से लागू

बनारस रेलवे स्टेशन का कोड बदल कर अब BNRS हो गया है। बनारस रेलवे स्टेशन पहले BSBS के नाम से जाना जाता था। यात्रियों को BSBS की जगह नया कोड BNRS इस्तेमाल करना होगा, जो 1 दिसंबर से लागू हो जाएगा।

author-image
Shaurya Verma
Benaras Railway Station Code Change BSBS to BNRS Applicable from 1 December 2025 hindi news zxc

हाइलाइट्स       

  • बनारस स्टेशन का कोड BSBS से बदलकर BNRS किया गया
  • नया कोड 1 दिसंबर से सभी प्लेटफॉर्म्स पर लागू होगा
  • यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन बुकिंग में कोड अपडेट
Advertisment

Banaras Railway Station Code Change: पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक बड़ा बदलाव किया है। बनारस रेलवे स्टेशन (उत्तर प्रदेश) का कोड BSBS बदलकर अब BNRS कर दिया गया है। नया कोड 1 दिसंबर से लागू होगा और यात्रियों को टिकट बुकिंग, नेशनल ट्रेन इन्क्वायरी सिस्टम और IRCTC पोर्टल पर BNRS कोड ही दर्ज करना होगा। 

कोड समझने में होती थी परेशानी

अब तक कैंट रेलवे स्टेशन का कोड BSB और बनारस का कोड BSBS होने के कारण यात्रियों, खासकर दूरदराज के लोगों को टिकट आरक्षण के दौरान भ्रम की स्थिति का सामना करना पड़ता था। इस समस्या के समाधान के लिए स्टेशन कोड में बदलाव किया गया है। Indian Railways 

ये भी पढ़ें -  सहारा समूह के निदेशक ओ. पी. श्रीवास्तव गिरफ्तार, ₹1.79 लाख करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग का ओराप

Advertisment

BSBS नहीं BNRS कहिए 

पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि कोड परिवर्तन यात्रियों की सुविधा और भ्रम की स्थिति खत्म करने के लिए किया गया है। उन्होंने कहा कि नया स्टेशन कोड BNRS अब सभी रेलवे प्लेटफॉर्म्स, बुकिंग काउंटर्स और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर अपडेट कर दिया जाएगा। 

संस्कृति की पहचान बनारस 

रेलवे की ओर से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया कि 15 जुलाई 2021 को मंडुआडीह रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर बनारस कर दिया गया था। भारतीय सांस्कृतिक धरोहर को ध्यान में रखते हुए स्टेशन पर हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू के साथ संस्कृत में भी “बनारसः” लिखा गया है, जो काशी की प्राचीन संस्कृति की पहचान को दर्शाता है।

बनारस रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस किया गया है। यहां बड़ा वेटिंग एरिया, उच्च श्रेणी विश्रामालय, एस्केलेटर, लिफ्ट, फूड प्लाज़ा, कैफेटेरिया, VIP लाउंज, विस्तृत पार्किंग क्षेत्र और आधुनिक बुकिंग व आरक्षण कार्यालय जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। स्टेशन परिसर में राष्ट्रीय ध्वज, नैरो गेज इंजन जैसे आकर्षण, ग्रीन और स्वच्छ सर्कुलेटिंग एरिया भी यात्रियों को बेहतर अनुभव प्रदान करते हैं।  

Advertisment

Agra Birth Certificate on Whatsapp: घर बैठे Whatsapp पर मिलेगा जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र, जानें कैसे करें Apply 

up-birth-death-certificate-on-whatsapp-agra-smart-service hindi news zxc

उत्तर प्रदेश में सरकारी दस्तावेजों से जुड़ी बड़ी परेशानियों का समाधान अब डिजिटल रूप से हो रहा है। आगरा नगर निगम ने लोगों को राहत देते हुए एक नई व्यवस्था शुरू की है, जिसके तहत अब जन्म प्रमाणपत्र और मृत्यु प्रमाणपत्र सीधे व्हाट्सएप पर प्राप्त किए जा सकेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

Indian Railways banaras banaras railway station
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें