Advertisment

OP Srivastava Arrested: सहारा समूह के निदेशक ओ. पी. श्रीवास्तव गिरफ्तार, ₹1.79 लाख करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग का ओराप

सहारा समूह के निदेशक ओ. पी. श्रीवास्तव को ₹1.79 लाख करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार कर लिया गया है। इस कार्रवाई से पहले सहारा समूह की 707 एकड़ जमीन जब्त हो चुकी है। 

author-image
Shaurya Verma
up-weather-news-fog-alert-cold-wave-update-lucknow-aqi hindi news zxc (2)

हाइलाइट्स        

  • ओ. पी. श्रीवास्तव को ED ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार
  • ₹1.79 लाख करोड़ के घोटाले की जांच तेज
  • सहारा की 707 एकड़ जमीन जब्त, जांच में नया मोड़  
Advertisment

Sahara Group ED Action OP Srivastava Arrested: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सहारा समूह के निदेशक ओ पी श्रीवास्तव को करीब ₹1,79,000 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग (धन शोधन) मामले में गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों के अनुसार, ओ.पी. श्रीवास्तव पर निवेशकों से धोखाधड़ी करने और अवैध रूप से अर्जित धन को शेल कंपनियों (Shell Companies) के माध्यम से घुमाने का गंभीर आरोप है।

ED को पूछताछ में गुमराह करने की कोशिश

ईडी अधिकारियों (ED probe Sahara Group) ने बताया कि श्रीवास्तव को पूछताछ के लिए कोलकाता स्थित सीजीओ कॉम्प्लेक्स में बुलाया गया था। दिनभर चली लंबी पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। जांच एजेंसी ED का कहना है कि पूछताछ के दौरान श्रीवास्तव संघीय एजेंसी को गुमराह करने की कोशिश कर रहे थे और पोंजी फर्मों से जुड़ी धोखाधड़ी (Sahara Group Fraud) पर सही जानकारी नहीं दे रहे थे।

सूत्रों ने बताया श्रीवास्तव को एक प्रमुख व्यक्ति और "निर्णय लेने वाले" (Decision Maker) निदेशक के रूप में वर्णित किया है। उन पर यह भी संदेह है कि वह सहारा समूह के संस्थापक सुब्रत रॉय की मृत्यु के बाद संगठन की संपत्तियों की गुप्त बिक्री में शामिल रहे थे।

Advertisment

707 एकड़ जमीन जांच के दायरे में

 जांच से जुड़े सूत्रों ने बताया कि श्रीवास्तव हाल ही में ईडी की जांच के दायरे में तब आए, जब एजेंसी ने समूह की 707 एकड़ जमीन जब्त की थी। इस गहन जांच के दौरान ही उनका नाम सामने आया, जिसके बाद ईडी ने शिकंजा कसा।

ईडी का आरोप है कि निवेशकों से धोखाधड़ी के इस विशाल मामले में श्रीवास्तव की अहम भूमिका है और उनकी गिरफ्तारी से समूह के भीतर धन के अवैध लेन-देन और संपत्ति की बिक्री से जुड़े कई राज सामने आ सकते हैं। 

UP Weather Update: प्रदेश में आंशिक शीतलहर का असर खत्म, धुंध और कोहरे का अलर्ट जारी

Advertisment

up-weather-news-fog-alert-cold-wave-update-lucknow-aqi hindi news zxc (1)

उत्तर प्रदेश के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। बीते कुछ दिनों से चल रही आंशिक शीतलहर (Partial Cold Wave) का असर अब खत्म हो गया है, लेकिन उत्तर प्रदेश में धुंध और कोहरे जैसी स्थितियां फिर उभरने लगी हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Kolkata ED action Sahara Group Fraud Sahara Group ED probe Sahara Group
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें