/bansal-news/media/media_files/2025/11/21/up-birth-death-certificate-on-whatsapp-agra-smart-service-hindi-news-zxc-2025-11-21-12-07-34.jpg)
हाइलाइट्स
- व्हाट्सएप पर मिलेगा जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र
- आगरा बना UP का पहला डिजिटल सुविधा नगर निगम
- आवेदन के बाद सीधे मोबाइल पर भेजा जाएगा प्रमाणपत्र
Agra Birth Certificate on Whatsapp: उत्तर प्रदेश में सरकारी दस्तावेजों से जुड़ी बड़ी परेशानियों का समाधान अब डिजिटल रूप से हो रहा है। आगरा नगर निगम ने लोगों को राहत देते हुए एक नई व्यवस्था शुरू की है, जिसके तहत अब जन्म प्रमाणपत्र और मृत्यु प्रमाणपत्र सीधे व्हाट्सएप पर प्राप्त किए जा सकेंगे।
इससे नागरिकों को नगर निगम के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और पूरा काम घर बैठे ही पूरा हो जाएगा। यह सुविधा प्रदेश में पहली बार आगरा में लागू की गई है, जो इसे जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन, यूपी मृत्यु प्रमाण पत्र और डिजिटल प्रमाण पत्र जैसी सावाओं को और तेज बनाएगा। (apply for birth certificate online)
इस वेबसाइट पर करें Log in
अब तक नागरिकों को https://www.annbdregistration.com/पोर्टल के माध्यम से जन्म व मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता था। आवेदन स्वीकृत होने के बाद उन्हें SMS भेजा जाता था और प्रमाणपत्र पोर्टल (Certificate Portal) के लॉगइन अकाउंट में अपलोड हो जाता था। कई बार यह प्रमाणपत्र डाउनलोड करने में दिक्कत आती थी या लोगों को सुधार हेतु नगर निगम (Agra Nagar Nigam) जाना पड़ता था। लेकिन नई सुविधा के बाद प्रमाणपत्र पूरी तरह डिजिटल रूप से सीधे नागरिकों के व्हाट्सएप नंबर पर भेज दिया जाएगा।
नहीं लगाने पड़ेंगे नगर निगम के चक्कर
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने बताया कि पहले पोर्टल पर जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र ऑनलाइन बनवाने, स्पेलिंग करेक्शन करने और अस्पताल से मिले दस्तावेज में नाम जोड़ने की सुविधा उपलब्ध थी। मगर प्रमाणपत्र लेने के लिए कई लोगों को कार्यालय आना पड़ता था। नई प्रणाली उस भागदौड़ को समाप्त करती है और सेवा को पूरी तरह डिजिटल बनाती है।
कैसे करें Apply (UP death certificate online)
नगर निगम के आईटी ऑफिसर गौरव सिन्हा ने पूरी प्रक्रिया को विस्तार से समझाया। उन्होंने बताया कि सबसे पहले पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा, जहां मोबाइल नंबर दर्ज करने पर सिस्टम ओटीपी भेजेगा। ओटीपी दर्ज कर लॉगइन करने के बाद आवेदक को प्रमाणपत्र हेतु आवश्यक जानकारी भरनी होगी—जैसे बच्चे या मृतक का नाम, लिंग, जन्मतिथि या मृत्यु तिथि, स्थान, जोन, माता-पिता का विवरण, आधार नंबर और पूर्ण पता। आवेदन जमा होने के बाद उपयोगकर्ता को एक Application ID मिलती है, जिसके जरिए वह आवेदन की स्थिति भी जान सकता है।
UP Weather Update: प्रदेश में आंशिक शीतलहर का असर खत्म, धुंध और कोहरे का अलर्ट जारी
/bansal-news/media/media_files/2025/11/21/up-weather-news-fog-alert-cold-wave-update-lucknow-aqi-hindi-news-zxc-1-2025-11-21-09-27-48.jpg)
उत्तर प्रदेश के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। बीते कुछ दिनों से चल रही आंशिक शीतलहर (Partial Cold Wave) का असर अब खत्म हो गया है.... पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें