Advertisment

MP Weather Update: नवंबर के आखिरी हफ्ते में शीतलहर से मिलेगी राहत, उज्जैन-जबलपुर में 3 डिग्री तक बढ़ा पारा, जानें आज के मौसम का हाल

एमपी में नवंबर की ठंड ने रिकॉर्ड तोड़े। भोपाल 84 साल में सबसे ठंडा, इंदौर में 25 साल का रिकॉर्ड टूटा। अगले चार दिन शीतलहर से राहत मिलने की उम्मीद है।

author-image
Wasif Khan
mp weather update

MP Weather Update:मध्य प्रदेश में इस बार नवंबर ने कई पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए। भोपाल में 84 साल बाद सबसे ज्यादा ठंड दर्ज की गई, वहीं इंदौर में 25 साल का रिकॉर्ड टूट गया। लगातार 15 दिन तक चली शीतलहर ने लोगों को कड़ाके की ठंड का अहसास कराया, लेकिन अब मौसम विभाग ने अगले चार दिन प्रदेशभर में शीतलहर से राहत मिलने की संभावना जताई है।

Advertisment

कई संभागों में सामान्य तापमान

पिछले 24 घंटों के दौरान पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहा। अधिकतम तापमानों में किसी भी संभाग में कोई बड़ा बदलाव नहीं देखा गया। रीवा और शहडोल संभागों में अधिकतम तापमान सामान्य से 1.6°C से 1.8°C कम रिकॉर्ड किया गया, जबकि बाकी संभागों में तापमान सामान्य रहा। न्यूनतम तापमानों में भी विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। रीवा में न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.9°C कम रहा, जबकि उज्जैन और जबलपुर संभागों में यह सामान्य से 2.3°C से 3.1°C अधिक दर्ज किया गया। नर्मदापुरम और शहडोल संभागों में न्यूनतम तापमान सामान्य से 3.6°C से 4.4°C तक अधिक रहा।

imd bhopal
IMD Bhopal

प्रदेश का सबसे कम और सबसे अधिक तापमान

पिछले 24 घंटों में प्रदेश का सबसे अधिकतम तापमान खंडवा में 31.1°C दर्ज किया गया। वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान नौगांव (छतरपुर) में 8.0°C रिकॉर्ड हुआ। सबसे कम न्यूनतम तापमान वाले शहरों में नौगांव (8.0°C), रीवा (8.9°C), मुरैना (9.4°C), खजुराहो (9.6°C) और चित्रकूट (9.7°C) शामिल रहे।

Advertisment

ये भी पढ़ें- Ujjain Sarpanch Car Accident: उज्जैन में 20 फीट गहरे तालाब में समाई सरपंच की कार, पांच घंटे चले रेस्क्यू के बाद मिला शव

सबसे अधिक न्यूनतम तापमान वाले शहरों में कन्नौद (19.7°C), भैरूंदा सीहोर (19.4°C), तालुन बड़वानी (18.9°C), नर्मदापुरम (18.7°C) और अलीराजपुर (18.5°C) शामिल रहे। अधिकतम तापमान के मामले में खंडवा (31.1°C), खरगोन (31.0°C), तालुन (30.2°C) और उज्जैन-नर्मदापुरम-मंडला (30°C) सबसे गर्म रहे।

ये भी पढ़ें- Train Timetable Update: झांसी स्टेशन पर आज से ट्रैक सुधार का काम शुरू, कई ट्रेनें रद्द और कई का बदला रूट

Advertisment
weather news MP news mp weather update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें