/bansal-news/media/media_files/2025/11/25/mp-weather-update-2025-11-25-15-51-51.jpg)
MP Weather Update:मध्य प्रदेश में इस बार नवंबर ने कई पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए। भोपाल में 84 साल बाद सबसे ज्यादा ठंड दर्ज की गई, वहीं इंदौर में 25 साल का रिकॉर्ड टूट गया। लगातार 15 दिन तक चली शीतलहर ने लोगों को कड़ाके की ठंड का अहसास कराया, लेकिन अब मौसम विभाग ने अगले चार दिन प्रदेशभर में शीतलहर से राहत मिलने की संभावना जताई है।
कई संभागों में सामान्य तापमान
पिछले 24 घंटों के दौरान पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहा। अधिकतम तापमानों में किसी भी संभाग में कोई बड़ा बदलाव नहीं देखा गया। रीवा और शहडोल संभागों में अधिकतम तापमान सामान्य से 1.6°C से 1.8°C कम रिकॉर्ड किया गया, जबकि बाकी संभागों में तापमान सामान्य रहा। न्यूनतम तापमानों में भी विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। रीवा में न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.9°C कम रहा, जबकि उज्जैन और जबलपुर संभागों में यह सामान्य से 2.3°C से 3.1°C अधिक दर्ज किया गया। नर्मदापुरम और शहडोल संभागों में न्यूनतम तापमान सामान्य से 3.6°C से 4.4°C तक अधिक रहा।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/11/25/imd-bhopal-2025-11-25-15-52-49.jpg)
प्रदेश का सबसे कम और सबसे अधिक तापमान
पिछले 24 घंटों में प्रदेश का सबसे अधिकतम तापमान खंडवा में 31.1°C दर्ज किया गया। वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान नौगांव (छतरपुर) में 8.0°C रिकॉर्ड हुआ। सबसे कम न्यूनतम तापमान वाले शहरों में नौगांव (8.0°C), रीवा (8.9°C), मुरैना (9.4°C), खजुराहो (9.6°C) और चित्रकूट (9.7°C) शामिल रहे।
सबसे अधिक न्यूनतम तापमान वाले शहरों में कन्नौद (19.7°C), भैरूंदा सीहोर (19.4°C), तालुन बड़वानी (18.9°C), नर्मदापुरम (18.7°C) और अलीराजपुर (18.5°C) शामिल रहे। अधिकतम तापमान के मामले में खंडवा (31.1°C), खरगोन (31.0°C), तालुन (30.2°C) और उज्जैन-नर्मदापुरम-मंडला (30°C) सबसे गर्म रहे।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें