Advertisment

Bhopal Housing Scheme: मकान खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, बीडीए दे रहा सुनहरा मौका, इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन

भोपाल विकास प्राधिकरण (BDA) ने स्वामी विवेकानंद आवासीय परिसर  (Swami Vivekanand Parisar) योजना के अंतर्गत उपलब्ध भवनों के आवंटन के लिए इच्छुक आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किए हैं

author-image
BP Shrivastava
Bhopal Housing Scheme

Bhopal Housing Scheme: भोपाल विकास प्राधिकरण (BDA) ने स्वामी विवेकानंद आवासीय परिसर (Swami Vivekanand Parisar) योजना के अंतर्गत उपलब्ध भवनों के आवंटन के लिए (Bhopal Housing Scheme) इच्छुक आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदक 8 दिसंबर 2025 तक अपने आवेदन कर सकते हैं। निर्धारित समयावधि में प्राप्त आवेदनों को 9 दिसंबर 2025 को खोला जाएगा।

Advertisment

प्राधिकरण द्वारा आमंत्रित भवन संख्या इस प्रकार है

D-167, D-175, D-176, D-177, D-178, C-68 A, C-68 B, C-68 C

प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट पर भी विस्तृत विवरण उपलब्ध है।

BDA

आवंटन की मुख्य शर्तें (BDA Housing Scheme)

  • भवन का आवंटन यथास्थिति में किया जाएगा।

  • स्वीकृति के बाद जारी होने वाले आवंटन पत्र में वर्णित सभी नियम लागू होंगे।

  • आवेदक भवन स्थल का निरीक्षण कर ही आवेदन प्रस्तुत करें।

  • विक्रय के बाद किसी भी प्रकार का विकास कार्य प्राधिकरण द्वारा नहीं किया जाएगा।

  • विवाद की स्थिति में भोविप्रा अध्यक्ष का निर्णय अंतिम रूप से मान्य होगा।

  • आवेदन एवं आवंटन पत्र में संलग्न नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।

  • समिति शुल्क, सेवा प्रभार एवं व्ययन नियम 2018 के अनुसार देय होंगे।

  • भुगतान की समयसीमा आवंटन आदेशानुसार निर्धारित की जाएगी।

  • भवन संख्या से अधिक आवेदन मिलने पर चयन लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा, जिसकी सूचना अलग से दी जाएगी।

  • शासन द्वारा समय-समय पर निर्धारित नियम एवं शर्तें पंजीयनकर्ताओं/आवंटियों के लिए अनिवार्य होंगी।

ये भी पढ़ें: MP Weather Update: नवंबर के आखिरी हफ्ते में शीतलहर से मिलेगी राहत, उज्जैन-जबलपुर में 3 डिग्री तक बढ़ा पारा, जानें आज के मौसम का हाल

बीडीए की अपील

भोपाल विकास प्राधिकरण (BDA) के संपदा अधिकारी ने सभी इच्छुक आवेदकों से नियमों का पालन करने और निर्धारित समय सीमा में अपने आवेदन पंजीकृत करने की अपील की है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: MP Cabinet Decisions: 1 से 5 दिसंबर तक CM मोहन यादव करेंगे विभागों की समीक्षा, खजुराहो में होगी अगली कैबिनेट

Bhopal Housing Scheme Swami Vivekanand Parisar BDA Housing Scheme
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें