Advertisment

Bhopal Power Cut: भोपाल के 25 से अधिक इलाकों में बिजली कटौती, सात घंटे तक प्रभावित रहेगी सप्लाई

Bhopal Power Cut 25 November 2025: भोपाल के 23 से अधिक इलाकों में मंगलवार, 25 नवंबर 2025 को बिजली कटौती की जाएगी। अधिकांश इलाकों में सुबह 10 बजे से बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी।

author-image
sanjay warude
Bhopal Power Cut

Bhopal Power Cut 25 November 2025: भोपाल के 23 से अधिक इलाकों में मंगलवार, 25 नवंबर 2025 को बिजली कटौती की जाएगी। अधिकांश इलाकों में सुबह 10 बजे से बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी।

Advertisment

भोपाल बिजली कंपनी के शटडाउन के शेड्यूल के मुताबिक, पांच से अधिक क्षेत्रों में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक सप्लाई बंद रहेगी। यहां मुख्य रूप से लाइन मरम्मत और उपकरण बदलने का कार्य किया जाएगा। जबकि सात से अधिक इलाकों में सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली बंद रहेगी, यहां लंबे समय से लंबित ट्रांसमिशन सिस्टम मजबूत करने का काम किया जाएगा। 11 से अधिक क्षेत्रों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक विस्तारित शटडाउन रहेगा। अधिकारियों ने बताया कि यहां कई मुख्य लाइनों पर तकनीकी सुधार, सुरक्षा जांच, फीडर अपग्रेडेशन और कंट्रोल पैनल रिपेयर किया जाएगा। 

अपील- जरूरी काम सुबह ही निपटा लें

बिजली कंपनी की उपभोक्ताओं से अपील है कि जरूरी काम सुबह ही निपटा लें। कटौती अवधि में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को सुरक्षित मोड में रखें। साथ ही मरम्मत काम पूरा होने के बाद सप्लाई बहाल करने से पहले परीक्षण में कुछ मिनट का अतिरिक्त समय लग सकता है। ऊर्जा विभाग का दावा है कि इन कार्रवाइयों से आने वाले समय में अनियोजित बिजली बाधित होने की संभावना कम होगी।

यहां होगी बिजली कटौती

इलाका: महर्षि वेद विज्ञान, गुरुदेव ब्रह्मानंद सरस्वती, 11 माइल गार्डन सिटी कॉलोनी, आरआरजी कॉलोनी, छान गांव समेत अन्य आसपास क्षेत्रों में बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी।
टाइम: सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक।

Advertisment

इलाका: ट्रांसपोर्ट नगर, राधापुरम, कृष्णापुरम, शिवालय कॉम्प्लेक्स, सेपरेट 7, अनुजा गांव, ऑप्टेल कुंज निकटतम क्षेत्र में मेंटेनेंस काम किया जाएगा।
टाइम: सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक।

ये भी पढ़ें: मंडीदीप में मासूम से हैवानियत पर भड़का आक्रोश: भोपाल तक 14 KM लंबा जाम, भीड़ को हटाने पुलिस ने किया हल्का बल प्रयोग

इलाका: नेहरू नगर, डीआरपी लाइन, राहुल नगर, गोंडरमऊ गांव स​हित आसपास के सभी निकटतम क्षेत्र में बिजली कटौती की जाएगी।
टाइम: सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक।

Advertisment

इलाका: गैस राहत, दशहरा मैदान, विवेकानंद कॉलोनी, राजीव कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड क्वार्टर, देव माता अस्पताल, पन्ना नगर समेत अन्य क्षेत्र।
टाइम: सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक।

ये भी पढ़ें: Dharmendra: धरम से धर्मेंद्र तक का सफर, 19 की उम्र में शादी, जानें कैसे आम लड़का बना बॉलीवुड का ही-मैन

MP IAS Controversy: ब्राह्मणों की बेटी दान' वाले बयान पर अजाक्स के नए प्रांताध्यक्ष के खिलाफ FIR की मांग

MP IAS Controversy

MP IAS Ajjaks President Santosh Verma Controversial Remark: अजाक्स संगठन के नवनिर्वाचित प्रांतीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मणों की बेटी दान करने वाले विवादीत बयान से बवाल मच गया है। सवर्ण समाज की ओर से आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के खिलाफ एफआईआर की मांग की है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Advertisment
hindi news MP news Bhopal Power Cut
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें