Advertisment

MP IAS Controversy: ब्राह्मणों की बेटी दान' वाले बयान पर अजाक्स के नए प्रांताध्यक्ष के खिलाफ FIR की मांग

MP IAS Ajjaks President Santosh Verma Controversial Remark: अजाक्स संगठन के नवनिर्वाचित प्रांतीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मणों की बेटी दान करने वाले विवादीत बयान पर एफआईआर और बर्खास्तगी की मांग की गई है।

author-image
sanjay warude
MP IAS Controversy

MP IAS Ajjaks President Santosh Verma Controversial Remark: अजाक्स संगठन के नवनिर्वाचित प्रांतीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मणों की बेटी दान करने वाले विवादीत बयान से बवाल मच गया है। सवर्ण समाज की ओर से आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के खिलाफ एफआईआर की मांग की है।

Advertisment

दरअसल, 23 नवंबर 2025 को भोपाल के तुलसीनगर स्थित अंबेडकर मैदान में आयोजित प्रांतीय अधिवेशन में अजाक्स का प्रांतीय सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें आईएएस संतोष वर्मा को अजाक्स का प्रांतीय अध्यक्ष घोषित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने एक विवादित बयान दिया। उन्होंने कथित तौर पर कहा जब तक मेरे बेटे को कोई ब्राह्मण अपनी बेटी दान नहीं देता या उससे संबंध नहीं बनता तब तक आरक्षण जारी रहना चाहिए। इस बयान के बाद पूरे सवर्ण समुदाय में आक्रोश है। सवर्ण समुदाय ने इस बयान को घोर अपमान और अति आपत्तिजनक माना है।

बेटी कोई वस्तु नहीं है जिसे दान दिया जाए

मंत्रालय सेवा अधिकारी/कर्मचारी संघ के अध्यक्ष इंजीनियर सुधीर नायक ने इस बयान की कड़ी निंदा करते हुए आईएएस आचरण नियमों के तहत सरकार से संतोष वर्मा के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है। उनका तर्क है कि विवाह एक निजी जीवन का मामला है, और कोई भी वयस्क व्यक्ति अपनी शादी के लिए स्वतंत्र है। बेटी कोई वस्तु नहीं है जिसे "दान" दिया जाए।

Advertisment
MP Ajjaks Sammelan
अजाक्स के प्रांतीय सम्मेलन में प्रदेशभर के पदाधिकारी मौजूद रहे।

समाज में बदलाव से अंतर्जातीय विवाह हो रहे

प्रदेश अध्यक्ष सुधीर नायक ने कहा कि समाज में बदलाव आया है और बड़ी संख्या में अंतर्जातीय विवाह हो रहे हैं, जिसमें आरक्षित और अनारक्षित वर्गों के बीच भी शादियां शामिल हैं। उदाहरण के लिए डॉ. भीमराव अंबेडकर और सविता अंबेडकर, रामविलास पासवान और रीना शर्मा का उदाहरण दिया गया)।

ये भी पढ़ें: MP BLO Death: SIR ड्यूटी में BLO की मौतों का जिम्मेदार कौन! चुनाव आयोग को लिखा पत्र, 15 लाख मुआवजा और सरकारी इलाज की मांग

अजाक्स नए प्रांतीय अध्यक्ष पर विचार करें

प्रदेशाध्यक्ष सुधीर नायक का कहना हैं कि एक कर्मचारी संगठन के पदाधिकारी के ऐसे बयान से दोनों वर्गों के बीच खाई गहरी हो रही है, जो देश और समाज के हित में नहीं है। उन्होंने अजाक्स संगठन से जुड़े सदस्यों से भी अपील की है कि वे ऐसे बयान देने वाले व्यक्ति को प्रांतीय अध्यक्ष बनाए रखने पर विचार करें।

Advertisment

भोपाल में IAS का यह है विवादित बयान

अजाक्स के नवागत प्रांतीय अध्यक्ष संतोष वर्मा ने सरकारी विभागों में आरक्षण पर बात करते हुए कहा कि मैं तब तक यह बात नहीं मानूंगा कि एक परिवार में एक व्यक्ति को आरक्षण मिलना चाहिए, जब तक कि मेरे बेटे को कोई ब्राह्रमण अपनी बेटी दान न कर दें, या उससे उसका संबंध न बना ले। केवल आर्थिक आधार की बात है तो। जब तक रोटी-बेटी का व्यवहार नहीं होता, तब तक समाज के पिछड़ेपन के कारण आरक्षण की पात्रता मिलती रहेगी।

MP Ajjaks: आरक्षण तब तक मिलता रहे जब तक रोटी-बेटी का व्यवहार नहीं होता, अजाक्स अध्यक्ष संतोष वर्मा बोले

Ajjaks Provincial Conference

Madhya Pradesh Ajjaks: मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति अनुसूचित जन जाति अधिकारी कर्मचारी संघ का रविवार, 23 नवंबर 2025 को भोपाल के अंबेडकर पार्क में प्रांतीय सम्मेलन हुआ। इस वार्षिक प्रांतीय सम्मेलन में सरकारी विभागों से मूलभूत समस्याओं को खत्म कर आरक्षित वर्ग को एकजुट करने का ऐलान किया गया। सम्मेलन में सरकारी विभागों में अधिकारी और कर्मचारियों के प्रमोशन में आरक्षण का मुद्दा भी उठा।  जिसमें IAS संतोष वर्मा को अजाक्स का प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

hindi news MP news Controversial remark Ajjks MP IAS Controversy MP IAS Ajjaks President Santosh Verma Controversial Remark MP IAS Ajjaks President Santosh Verma MP IAS Santosh Verma MP Ajjaks President Santosh Verma Brahmin Beti Daan Remark
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें