/bansal-news/media/media_files/2025/12/03/surguja-news-2025-12-03-13-58-03.jpg)
Surguja Girls Trafficking: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले की दो युवतियों को काम का लालच देकर उज्जैन में बेचने का मामला सामने आया है। दोनों को शादी पार्टियों में वेटर का काम दिलाने का भरोसा दिया गया, लेकिन वहां से उन्हें ढाई लाख रुपए में बेच दिया गया। एक युवती किसी तरह बचकर वापस आ चुकी है, जबकि दूसरी युवती की जबरन शादी कराई गई और उसे छुड़ाने के लिए परिवार से पैसे मांगे जा रहे हैं। पुलिस ने चार आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है।
Ambikapur : मानव तस्करी का खुलासा, युवती को उज्जैन में 2.5 लाख में बेचने का आरोप, 4 आरोपी गिरफ्तार#AmbikapurNews#HumanTrafficking#CrimeAlert#YouthSafety#LaknpurThana#TraffickingCasepic.twitter.com/TCtNHrc6ZY
— Bansal News Digital (@BansalNews_) December 3, 2025
नौकरी के नाम पर शुरू हुआ जाल
दोनों युवतियां शादी समारोहों में वेटर का काम करती थीं। इसी दौरान उनकी पहचान अंबिकापुर की अलका और धनी राम से हुई। दोनों ने उन्हें मध्यप्रदेश में अच्छे वेतन की नौकरी का प्रस्ताव दिया। 18 वर्षीय युवती लखनपुर क्षेत्र की है, जिसने 12वीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी, जबकि 23 वर्षीय युवती मठपारा अंबिकापुर की है।
15 नवंबर 2025 को अलका और धनी राम के कहने पर दोनों युवतियां बिना परिवार को बताए उनके साथ निकल गईं। उन्हें अंबिकापुर रेलवे स्टेशन के पास एक घर में ले जाया गया, जहां उनके साथी अशोक और नीतेश कुजुर पहले से मौजूद थे। यहां दोनों युवतियों के गहने और मोबाइल छीन लिए गए और फिर ट्रेन से उज्जैन ले जाया गया।
उज्जैन में बंधक बनाकर रखा
उज्जैन के घटिया थाना क्षेत्र में दोनों को एक घर में बंद कर दिया गया। एक दिन बाद अलका, धनी और नीतेश वापस लौट गए, जबकि अशोक और उसका साथी दोनों को बंधक बनाए रहे। उन्हें किसी से बात करने या बाहर निकलने की अनुमति नहीं थी। जब युवतियों ने वापस जाने की मांग की तो अशोक ने कहा कि वह उन्हें ढाई लाख रुपए में खरीद चुका है और अब वे कहीं नहीं जा सकतीं।
एक युवती दूसरे स्थान ले जाते समय बची
एक हफ्ते बाद जब अशोक युवती को दूसरे घर ले जाने निकला, तो वह जैसे ही गली में बाहर आई, उसने जोर से मदद के लिए आवाज लगाई। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। घटिया थाना पुलिस युवती को थाने ले गई, परिजनों से संपर्क किया और उसे सखी सेंटर भेज दिया।
तीन दिन बाद परिजन उज्जैन पहुंचे और युवती को घर लेकर आए। लौटने के बाद उसने लखनपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने चार आरोपियों पर 143(2), 3(5) BNS के तहत अपराध दर्ज किया है।
दूसरी युवती की जबरन कराई गई शादी
23 वर्षीय युवती को अशोक गिरी और उसके साथियों ने पैसे देकर खरीदा। बाद में अशोक ने उसकी जबरन अपने छोटे भाई से शादी करा दी। बताया जा रहा है कि युवती शादीशुदा है, लेकिन इसका कोई ध्यान नहीं रखा गया। जब उसने परिवार से बात करने की जिद की, तो उसकी पिटाई की गई। बाद में फोन पर उसकी बहन से बात कराई गई और अशोक ने साफ कहा कि उसने युवती को एक लाख रुपए देकर खरीदा है। उसे वापस चाहिए तो पैसे देने होंगे।
अशोक गिरी मूलतः उज्जैन का रहने वाला है, लेकिन उसकी ससुराल पत्थलगांव में है, जहां वह कई सालों से रहता था।
ये भी पढ़ें- MP Hawala Loot: 2.96 करोड़ रुपए के हवाला लूट केस में एसडीओपी पूजा पांडे और रितेश वर्मा को नहीं मिली जमानत
दूसरी युवती की तलाश तेज
परिजनों ने मामले की शिकायत सरगुजा एसपी से की है। एएसपी अमोलक सिंह ने बताया कि एक युवती को सुरक्षित घर लाया जा चुका है, जबकि दूसरी को बरामद करने के लिए पुलिस की टीम मध्यप्रदेश में कई स्थानों पर तलाश कर रही है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें