/bansal-news/media/media_files/2025/11/25/smriti-palash-wedding-controversy-2025-11-25-19-16-08.jpg)
Smriti Palash Wedding Controversy: भारतीय क्रिकेट स्टार स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और सिंगर पलाश मुच्छल (Palash Muchhal) की शादी तय तारीख (23 नवंबर) को नहीं हो पाई है। दोनों के बीच का मामला तब सुर्खियों में आ गया जब स्मृति ने शादी से पहले की सभी तस्वीरें और वीडियो अपने इंस्ट्राग्राम अकाउंट से हटा दिए। इसके बाद से सोशल मीडिया में दोनों के बारे में कायासों का दौर जारी है। इससे पहले सोशल मीडिया पर पलाश और एक महिला के साथ चैट के वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है। अब पलाश की बहन और सिंगर पलक मुच्छल सार्वजनिक रूप से सामने आई हैं और शादी के ना होने पाने की वजह बताई हैं।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/11/25/palash-2025-11-25-18-34-22.jpg)
शादी टलने की वजह
इसी बीच अचानक खबर आई कि स्मृति के पिता की तबीयत बिगड़ने के कारण स्मृति- पलाश की शादी स्थगित कर दी गई है। हालांकि, इस शादी के संबंध में नई-नई बातें सामने आ रही हैं, जिनके मुताबिक शादी रुकने की वजह सिर्फ स्मृति के पिता की तबीयत बिगड़ना नहीं था। रेडिट पर शेयर किया गया एक पोस्ट पूरे सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें पलाश मुच्छल को चैट में एक महिला के साथ फ्लर्ट करते पाया गया।
https://bansalnews.com/viral-videos/smriti-and-palashs-wedding-postponed-due-to-fathers-health-manager-confirms-10805032
पलाश की महिला संग चैट वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट मुताबिक पलाश मुच्छल जिस महिला से चैट कर रहे हैं, उसका नाम मैरी डी'कोस्टा (Mary D'Costa) है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डी'कोस्टा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस चैट के स्क्रीनशॉट शेयर किए थे, जिसमें पलाश उनकी लुक्स की तारीफ कर रहे थे। चैट के अनुसार पलाश ने उससे मिलने और एकसाथ स्विमिंग करने की बात भी कही। इस महिला ने पलाश से उनके स्मृति मंधाना के साथ रिलेशनशिप के बारे में भी कई बार पूछा।
वायरल चैट के अनुसार, स्मृति मंधाना के साथ रिलेशनशिप के बारे में पलाश मुच्छल ने कहा, उनका लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप है, जिसका कोई अर्थ नहीं है और वो 3-5 महीने में एक बार मिलते हैं। जब डी'कोस्टा ने बार-बार स्मृति के साथ रिलेशनशिप के बारे में पूछा, तो पलाश ने मिलने की बात कही। बंसल न्यूज डिजिटल इस वायरल चैट की पुष्टि नहीं करता है, हो सकता है कि इसे AI से तैयार किया गया हो।
पलाश की बहन हॉस्पिटल के बाहर स्पॉट
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/11/25/plak-mucchal-2025-11-25-19-35-25.jpg)
मंगलवार, 25 नवंबर की सुबह पलाश मुच्छल की बहन और सिंगर पलक मुछाल को मुंबई के एसआरवी हॉस्पिटल के बाहर स्पॉट किया गया। वह हॉस्पिटल क्यों गई हैं, इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। संभावना जताई जा रही है कि शायद पलक स्मृति मंधाना के पिता का हाल जानने हॉस्पिटल गई हों। स्मृति के पिता की तबीयत खराब है और वे हॉस्पिटल में एडमिट हैं।
पलक की पोस्ट- हमारी प्राइवेसी का ध्यान रखें
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/11/25/palak-past-2025-11-25-19-04-23.jpg)
पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पलाश मुच्छल को भी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। हालांकि, यह कंफर्म नहीं है कि उन्हें क्या हुआ है ? इधर, पलक ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी में लिखा है- स्मृति के पिता की तबीयत के कारण शादी टली है।
आप सभी हमारी प्राइवेसी का ख्याल रखें।
इधर, स्मृति ने अपने इंस्टाग्राम से पलाश के साथ के सभी फोटो-वीडियो हटा दिए हैं। इसके बाद लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे थे। जिन पर पलक की पोस्ट ने कुछ विराम लगाया है।
मां ने कहा- स्ट्रेस के चलते पलाश की तबीयत बिगड़ी
पलाश की मां अमिता ने एक न्यूज चैनल को बताया कि पलाश स्मृति के पिता के बहुत करीब थे। इस वजह से वह शादी की रस्में नहीं कर पाए। पिता के लिए इतना रोए कि पलाश की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उन्हें चार घंटे तक हॉस्पिटल में रखा गया। आईवी ड्रिप दी गई, ECG किया गया और अन्य टेस्ट किए गए। सब कुछ नॉर्मल आया, लेकिन वह बहुत स्ट्रेस में हैं। पलाश और स्मृति दोनों इस समय काफी इमोशनल स्ट्रेस में हैं।
खास वीडियो से की गई थी शादी की घोषणा
स्मृति ने फिल्म 'लगे रहो मुन्नाभाई' के गाने 'समझो हो ही गया' पर आधारित एक मजेदार रील शेयर करके शादी की जानकारी दी थी। इस वीडियो में उनके साथ जेमिमा रोड्रिग्स, श्रेयांका पाटिल, राधा यादव और अरुंधति रेड्डी भी दिखाई दी थीं। हालांकि, अब यह वीडियो उनके अकाउंट पर दिखाई नहीं दे रहा है, उन्होंने इसे हटा दिया है।
ये भी पढ़ें: DIFF 2025: 10वां देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, फिल्मी सितारों की चमक और दर्शकों के उत्साह ने रचा इतिहास
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें