Vivo Y30 Standard Edition Launched: वीवो ने अपने स्मार्टफोन Vivo Y30 के स्टैंडर्ड एडिशन (Vivo Y30 Standard Edition) को लॉन्च कर दिया है। फिलहाल फोन की लॉन्चिंग चीन में हुई है। फोन सिंगल स्टोरेज वेरिएंट और दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इस एडिशन में कुल तीन कैमरे और मीडियाटेक प्रोसेसर दिया गया है। आइए जानते हैं स्मार्टफोन की कीमत और इसके स्पेसिफिकेशन।
स्मार्टफोन की बैटरी और कनेक्टिविटी
Vivo Y30 Standard Edition में 10W फास्ट चार्जिंग से लैस 5,000mAh की बैटरी दी गई है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर समेत माइक्रो USB पोर्ट, GPS, ब्लूटूथ 5.0, ग्लोनेस और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। इस डिवाइस का वजन 191 ग्राम है।
Vivo Y30 फोन एंड्राइड 10 पर आधारित Funtouch OS 10.5 पर काम करता है। इसमें 6.51 इंच का HD+ डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 720×1,600 पिक्सल है। इसमें MediaTek Helio P35 प्रोसेसर दिया गया है।
Vivo Y30 के स्टैंडर्ड एडिशन में कैमरा
इस स्मार्टफोन के स्टैंडर्ड एडिशन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। पहला मेन लेंस 13MP का है और दूसरा 2MP का डेप्थ सेंसर है। फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Samsung Mobile on Rent: अब किराए पर भी ले सकेंगे सैमसंग के मोबाइल, जानिए कहां मिल रही है सुविधा
Vivo Y30 के स्टैंडर्ड एडिशन की कीमत 1,398 चीनी युआन यानी करीब 15,700 रुपये है। इस कीमत में 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। यह डिवाइस Aurora और Cloud वाटर ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इस एडिशन को भारत में कब लॉन्च किया जाएगा फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं है।
Nokia PureBook X14 Laptop launched: भारत में लॉन्च हुआ ‘प्योरबुक X14’ लैपटॉप, जानें कीमत और फीचर्स