माघ मेला 2026: यूपी में रेलवे ने रद्द कीं कई ट्रेनें, कहीं आपकी ट्रेन तो नहीं शामिल, यहां फटाफट करें चेक

रेलवे ने माघ मेला 2026 के लिए चलने वाली छपरा, बढ़नी, आजमगढ़ और गोरखपुर रूट की सभी अनारक्षित विशेष ट्रेनों को 1 जनवरी से 17 फरवरी तक रद्द कर दिया है। परिचालनिक कारणों के चलते लिए गए इस फैसले से यात्रियों की परेशानियां बढ़ सकती हैं। 

magh-mela-2026-special-trains-cancelled-varanasi-railways-news zxc  (1)

रिपोर्ट - अभिषेक सिंह 

Magh Mela Train Cancel: वाराणसी क्षेत्र के यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। रेलवे प्रशासन ने परिचालनिक कारणों के चलते माघ मेला अवधि में चलने वाली कई अनारक्षित विशेष गाड़ियों को रद्द करने का निर्णय लिया है। यह बदलाव 1 जनवरी से 17 फरवरी 2026 तक प्रभावी रहेगा। इससे उन यात्रियों की परेशानी बढ़ सकती है, जो माघ मेला में शामिल होने के लिए पूर्वांचल के अलग-अलग जिलों से प्रयागराज की यात्रा करते हैं। Magh Mela 2026 trains 

माघ मेला में विशेष गाड़ियां रद्द

माघ मेला के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए हर साल अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें चलाई जाती हैं, लेकिन इस बार रेलवे ने अनारक्षित स्पेशल सर्विस को न चलाने का फैसला लिया है। छपरा, बढ़नी, आजमगढ़, गोरखपुर सहित कई स्टेशनों से चलने वाली माघ मेला स्पेशल गाड़ियां इस अवधि में उपलब्ध नहीं होंगी। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि परिचालनिक जरूरतों और लाइन की उपलब्धता के कारण इन्हें रद्द किया गया है। Eastern Uttar Pradesh train cancellation

छपरा–झूसी रूट की सभी अनारक्षित स्पेशल सर्विस बंद

छपरा और झूसी के बीच चलने वाली दोनों अनारक्षित माघ मेला स्पेशल गाड़ियां 05115/05116 और 05117/05118 को 1 जनवरी से 17 फरवरी 2026 तक रद्द कर दिया गया है। यह ट्रेनें आमतौर पर पूर्वांचल से झूसी पहुंचने वाले यात्रियों के लिए बड़ी सहूलियत मानी जाती थीं। रद्द होने से इस रूट पर भारी भीड़ अन्य गाड़ियों में बढ़ने की संभावना है।

बढ़नी–झूसी रूट की ट्रेन भी कैंसिल

बढ़नी से झूसी तक माघ मेला के लिए चलने वाली अनारक्षित विशेष गाड़ी 05121/05122 को भी इसी अवधि के लिए निरस्त घोषित किया गया है। यह ट्रेन नेपाल सीमा के पास के इलाकों से प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए महत्वपूर्ण मानी जाती थी, लेकिन इस बार उन्हें वैकल्पिक व्यवस्था तलाशनी होगी। Magh Mela special trains cancelled 

ये भी पढ़ें - LG UltraGear EVO Monitors: गेमर्स के लिए खुशखबरी ! LG लाया दुनिया का पहला 5K Mini LED गेमिंग मॉनिटर, देखें क्या है खासियत 

आजमगढ़–झूसी के बीच माघ मेला स्पेशल सर्विस रद्द

आजमगढ़ और झूसी के बीच चलने वाली 05119/05120 अनारक्षित विशेष गाड़ी को भी रद्द कर दिया गया है। पूर्वांचल के घनी आबादी वाले जिलों से प्रयागराज जाने वालों को इससे काफी मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है।  Varanasi Train Cancel

ये भी पढ़ें - सोनभद्र: कफ सिरप तस्करी गिरोह के खिलाफ पुलिस का बड़ा एक्शन, शुभम जायसवाल समेत चार पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित 

गोरखपुर–प्रयागराज रामबाग रूट की ट्रेनें भी प्रभावित

गोरखपुर से प्रयागराज रामबाग के बीच चलने वाली माघ मेला अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 05123/05124 भी निर्धारित अवधि में नहीं चलेगी। यह ट्रेन गोरखपुर, बस्ती, संतकबीरनगर और आसपास के जिलों के यात्रियों के लिए प्रमुख ट्रेन थी। 

ये भी पढ़ें - यूपी मौसम: प्रदेशभर में तापमान में गिरावट, नए साल पर बारिश के आसार, कई जिलों में विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम 

ये भी पढ़ें - हॉलीडे टेबल 2026: यूपी के प्राइमरी स्कूलों की 2026 छुट्टियों की लिस्ट जारी, दिवाली-होली पर ये रहा शेड्यूल 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article