/bansal-news/media/media_files/2025/12/18/up-school-timing-change-2025-12-18-10-13-07.jpg)
UP School Timing Change: उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में तेज ठंड का असर बढ़ता जा रहा है। इसका असर आम जनजीवन पर पड़ेगा। एक तरफ परिवहन विभाग ने वाहनों को लेकर निर्देश जारी किए हैं तो वहीं बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न जिलों में स्कूल की टाइमिंग को लेकर निर्देश जारी कर दिए हैं। जिसके अनुसार बिजनौर, उन्नाव, लखनऊ में स्कूलों को 9 और 10 बजे से पहले स्कूल नहीं खुलेंगे।
लखनऊ में स्कूल कितने बजे खुलेंगे
छात्र-छात्राओं की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए राजधानी लखनऊ में कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। अब लखनऊ में सभी बोर्डों के विद्यालय सुबह 9 बजे से खुलेंगे। इस संबंध में जिला प्रशासन की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है।
डीएम विशाख जी ने जारी किया आदेश
बुधवार को लखनऊ जिलाधिकारी विशाख जी द्वारा जारी आदेश के अनुसार यह निर्णय सभी बोर्डों सीबीएसई, आईसीएसई और यूपी बोर्ड के विद्यालयों पर समान रूप से लागू होगा। जिलाधिकारी ने आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। आदेश को जिलाधिकारी कार्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया गया है।
बिजनौर में स्कूल कितने बजे खुलेंगे
बिजनौर के डीएम ने शीतलहर की वजह से 18 दिसंबर को पहली से लेकर 12वीं तक के स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है। वहीं उन्नाव में 18 दिसंबर को स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। 12वीं तक के स्कूल सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक लगेंगे।
उत्तर प्रदेश में बीते कुछ दिनों से भीषण ठंड और घने कोहरे का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। कड़ाके की ठंड के कारण सबसे अधिक परेशानी बच्चों और बुजुर्गों को हो रही है। सुबह-शाम ठंड और कोहरे के चलते स्कूल जाने वाले बच्चों और उनके अभिभावकों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/18/binour-2025-12-18-00-14-53.jpeg)
उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में तेज ठंड पड़ रही है। बिजनौर के डीएम ने शीतलहर की वजह से 18 दिसंबर को पहली से लेकर 12वीं तक के स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है। वहीं उन्नाव में 18 दिसंबर को स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। 12वीं तक के स्कूल सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक लगेंगे।
छात्रों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर लिया गया फैसला
जिला प्रशासन के अनुसार, यह निर्णय विद्यार्थियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए लिया गया है, ताकि ठंड और कोहरे के कारण बच्चों को किसी प्रकार की परेशानी या जोखिम न उठाना पड़े।
अन्य जिलों में भी बदला स्कूलों का समय
अत्यधिक ठंड और घने कोहरे के चलते प्रदेश के अन्य जिलों में भी प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाए हैं। बरेली में कक्षा 1 से 8 तक के सभी बोर्डों के विद्यालयों में 20 दिसंबर तक अवकाश घोषित कर दिया गया है।
बाराबंकी और बदायूं में स्कूल कितने बजे खुलेंगे
सीतापुर, बदायूं और शाहजहांपुर के बाद अब लखनऊ और बाराबंकी में भी स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। बाराबंकी में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक कर दिया गया है। बदायूं में कक्षा 8 तक के सभी विद्यालय अब सुबह 10 बजे से खुलेंगे।
उन्नाव में स्कूल कितने बजे खुलेंगे
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/18/unnao-2025-12-18-00-15-22.jpeg)
वहीं उन्नाव में 18 दिसंबर को स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। 12वीं तक के स्कूल सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक लगेंगे।
मौसम पर नजर बनाए हुए प्रशासन
मौसम की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है। आवश्यकता पड़ने पर आगे भी स्कूलों के समय में बदलाव या अवकाश की घोषणा की जा सकती है।
यह भी पढ़ें : यूपी का मौसम: बढ़ा घना कोहरा, बसों के संचालन पर सख्ती, 50 मीटर से कम दृश्यता में बसें रोकने के निर्देश
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें