/bansal-news/media/media_files/2025/12/27/gold-rate-today-15-december-2025-2-2025-12-27-14-35-45.jpg)
Chhapra Angithi Accident: बिहार के छपरा जिले में एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। वाराणसी में तैनात PCS अफसर के परिवार पर यह कहर उस वक्त टूटा, जब ठंड से बचने के लिए बंद कमरे में अंगीठी जलाकर सभी लोग सो गए। देर रात कमरे में फैली जहरीली गैस ने चार जिंदगियों को हमेशा के लिए छीन लिया।
ठंड से बचाव बना मौत की वजह
बिहार के छपरा जिले में एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। वाराणसी में तैनात PCS अफसर के परिवार पर यह कहर उस वक्त टूटा, जब ठंड से बचने के लिए बंद कमरे में अंगीठी जलाकर सभी लोग सो गए। देर रात कमरे में फैली जहरीली गैस ने चार जिंदगियों को हमेशा के लिए छीन लिया। Varanasi PCS Officer
यह भी पढ़ें: यूपी में SIR से 2.89 करोड़ मतदाताओं के नाम कटे: अखिलेश यादव का बड़ा दावा, बीजेपी को हर सीट पर 61 हजार वोट का नुकसान
एक कमरे में सो रहा था पूरा परिवार
यह घटना भगवान बाजार थाना क्षेत्र के अंबिका कॉलोनी, भारत मिलाप चौक के पास की है। PCS अफसर की पत्नी अंजलि छुट्टियों में अपने बच्चों के साथ मायके छपरा आई हुई थीं। शुक्रवार रात ठंड ज्यादा होने के कारण परिवार के सात लोग एक ही कमरे में सोए थे। ठंड से राहत पाने के लिए कमरे में अंगीठी जलाई गई, जो देर रात तक जलती रही।
छुट्टियां बिहार गया था परिवार
परिजनों के मुताबिक, कमलावती देवी हाल ही में वाराणसी से पूजा कर छपरा लौटी थीं और बेटे अमित के साथ रह रही थीं। ठंड की छुट्टियों में दोनों बेटियां अंजलि और अमीषा अपने बच्चों के साथ मां से मिलने आई थीं। किसी को अंदाजा नहीं था कि यह मुलाकात आखिरी साबित होगी।
कार्बन मोनोऑक्साइड गैस से घुटने लगी सांस
बंद कमरे में अंगीठी जलने से कार्बन मोनोऑक्साइड (CO) गैस फैल गई। धीरे-धीरे कमरे में ऑक्सीजन की कमी होने लगी। सभी गहरी नींद में थे, इसलिए किसी को खतरे का अंदेशा नहीं हुआ। शनिवार सुबह एक सदस्य को घबराहट और सांस लेने में दिक्कत महसूस हुई। उसने किसी तरह दरवाजा खोला और बाहर निकलकर मदद के लिए आवाज लगाई।
अस्पताल पहुंचते ही चार को मृत घोषित किया
परिजन जब कमरे में पहुंचे तो चार लोगों के शरीर में कोई हलचल नहीं थी। आनन-फानन में सभी को छपरा सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने चार को मृत घोषित कर दिया। मृतकों में PCS अफसर का 3 साल का बेटा तेजस, 7 महीने की बेटी गुड़िया, 70 वर्षीय सास कमलावती देवी और साढ़ू का 4 साल का बेटा अध्याय शामिल हैं।
तीन की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती
हादसे में अफसर की पत्नी अंजलि, साले अमित कुमार और साढ़ू की पत्नी अमीषा की हालत गंभीर बनी हुई है। तीनों का इलाज छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है। डॉक्टरों की टीम उनकी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें