Advertisment

UP Weather Update: यूपी में धुंध और बढ़ती ठंड के बीच बदलेगा मौसम का मिज़ाज, जानें आज का पूरा पूर्वानुमान

उत्तर प्रदेश में आज सुबह धुंध के साथ शुरूआत हुई। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट की संभावनी जताई है। साथ ही ये भी अपडेट जारी हुआ है कि कहीं मौसम शुष्क रहेगा तो कहीं कई क्षेत्रों में हल्की बारि होने की संभावना है।   

author-image
Shaurya Verma
up-weather-update-fog-cold-temperature-next fews days forecast-hindi news zxc

UP Weather Update:  मौसम विभाग  (IMD Weather Forecast) के अनुसार शनिवार 22 नवंबर की सुबह उत्तर प्रदेश के कई जिलों में धुंध और हल्के कोहरे के साथ शुरुआत हुई। सुबह-सुबह चली ठंडी हवाओं ने मौसम में ठंडक बढ़ा दी है। मौसम विभाग (IMD) ने आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट की संभावना जताई है। वहीं कई शहरों में दृश्यता कम होने के कारण UP Weather Forecast के तहत वाहन चालकों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

Advertisment

सुबह की धुंध ने बढ़ाई ठंड

यूपी के पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लेकर पूर्वांचल तक कई शहरों में सुबह घनी धुंध देखी गई। लखनऊ, कानपुर, आगरा, मथुरा, अलीगढ़, फिरोजाबाद, हाथरस, मैनपुरी, मेरठ, पीलीभीत, गोरखपुर और बरेली में कोहरा छाया रहा। हल्की धूप निकलने के बाद धुंध धीरे-धीरे छंटने लगी और लोगों को थोड़ी राहत मिली। UP Weather Today के अनुसार दिन में आसमान साफ रहने की संभावना है। 

ये भी पढ़े -  बनारस रेलवे स्टेशन का कोड बदला, BSBS की जगह BNRS हुआ, 1 दिसंबर से लागू

तापमान में होगा बदलाव

मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को कई शहरों का अधिकतम तापमान 27.5°C तक रिकॉर्ड किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 12.8°C रहा। यह सामान्य से अधिकतम तापमान 1 डिग्री अधिक और न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री कम है। UP Temperature Update के अनुसार आने वाले दिनों में रात के तापमान में और गिरावट आएगी और शीतलहर चलने की भी आशंका है।

Advertisment

यूपी का आज का मौसम (UP Weather Today)

गोरखपुर Weather Update: सुबह हल्की धुंध, दिन में मौसम साफ

देवरिया व बस्ती Weather: पूरा दिन साफ आसमान, हल्के बादल संभव

बरेली Weather Forecast: सुबह कोहरा छाए रहने की संभावना

मेरठ Weather: हल्के बादलों के बीच धूप खिलने की उम्मीद

वाहन चालकों के लिए चेतावनी

UP Fog Alert के चलते सुबह के समय कम दृश्यता वाले इलाकों में वाहन चालकों को धीमी गति से चलने की सलाह दी गई है। धुंध की वजह से कई क्षेत्रों में सड़कें धुंधली दिखाई दे रही हैं। uttar pradesh weather today

UP Weather Update: प्रदेश में आंशिक शीतलहर का असर खत्म, धुंध और कोहरे का अलर्ट जारी

up-weather-news-fog-alert-cold-wave-update-lucknow-aqi hindi news zxc (1)

उत्तर प्रदेश के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। बीते कुछ दिनों से चल रही आंशिक शीतलहर (Partial Cold Wave) का असर अब खत्म हो गया है, लेकिन उत्तर प्रदेश में धुंध और कोहरे जैसी स्थितियां फिर उभरने लगी हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें  

Advertisment

IMD Weather Forecast UP Weather forecast uttar pradesh weather today UP Temperature Update UP Fog Alert
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें