Advertisment

CBSE Board Exam 2026 Update: 10वीं की दो-सेशन वाली परीक्षा पर बड़ा अपडेट, 12वीं के लिए एक ही सेशन जारी

CBSE Board Exam 2026 में 10वीं के लिए दो सेशन और दूसरे सेशन में सिर्फ 3 पेपर दोबारा देने का मौका मिलेगा, जबकि 12वीं की परीक्षा पहले की तरह एक ही सेशन में होगी।

author-image
Shaurya Verma
cbse-board-exam-2025-update-class-10-two-session-class-12-single-session hindi news zxc

CBSE Board Exam 2026 Update: सीबीएससी बोर्ड ने CBSE Board Exam 2026 को लेकर छात्रों, अभिभावकों और स्कूलों के बीच चल रहे भ्रम को साफ कर दिया है। हाल ही में CBSE Webinar में बोर्ड अधिकारियों और देशभर के स्कूल प्रिंसिपलों के साथ हुई चर्चा में स्पष्ट किया गया कि CBSE Class 10 Two Session Exam प्रणाली इसी शैक्षणिक वर्ष से लागू होगी और दूसरे सेशन में छात्र केवल अधिकतम तीन पेपर ही दोबारा दे सकेंगे। (CBSE Board News Hindi)

Advertisment

10वीं बोर्ड परीक्षा: दूसरे सेशन में सिर्फ 3 पेपर का मौका

CBSE Class 10 Exam Update के अनुसार, यदि कोई छात्र पहले सेशन में 5 या 6 पेपर देता है, तो वह दूसरे सेशन में सभी पेपर पुनः अटैम्प्ट नहीं कर सकेगा। दूसरे सेशन में कौन-से तीन पेपर देने हैं, यह निर्णय फॉर्म फिलिंग के दौरान ही तय करना होगा। पहले यह भ्रम था कि छात्र सभी विषयों की परीक्षा दोबारा दे सकते हैं, पर CBSE ने इसे पूरी तरह खारिज कर दिया है। (यूटिलिटी)

12वीं बोर्ड परीक्षा: पहले की तरह एक ही सेशन 

CBSE बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि 12वीं के लिए Single Session System ही लागू रहेगा। CBSE का कहना है कि 12वीं के छात्र JEE, NEET, CLAT जैसे राष्ट्रीय स्तर के एग्जाम देते हैं, इसलिए उनकी परीक्षा एक ही बार ली जाएगी।  (एजुकेशन-करियर)

ये भी पढ़ें -  घर बैठे Whatsapp पर मिलेगा जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र, जानें कैसे करें Apply

Advertisment

पहले सेशन में फेल होने पर क्या होगा?

यदि कोई छात्र पहले सेशन में 2 पेपर में फेल होता है, तो दूसरा सेशन Supplementary Exam की तरह माना जाएगा। फेल होने पर स्वतः दूसरे सेशन का अधिकार नहीं मिलेगा; यह निर्णय पेपर्स की संख्या और बोर्ड नियमों पर निर्भर करेगा।CBSE Board Exam 2026 New Rules:

CBSE Board Exam 2025 Important Dates

पहले सेशन का रिजल्ट: 30 अप्रैल तक डिजिलॉकर पर अपलोड (लेकिन मार्कशीट जारी नहीं होगी)

Second Session Form Filling: पहले सेशन का रिजल्ट आने से पहले ही शुरू

दूसरे सेशन का रिजल्ट: 30 जून तक

ओरिजनल मार्कशीट: 30 जून के बाद जारी

Best Score System: दोनों सेशन के अंकों में से सबसे बेहतर स्कोर अंतिम माना जाएगा।

Advertisment

बेस्ट स्कोर का उदाहरण

यदि छात्र के:

पहले सेशन में मैथ्स में 60 अंक

दूसरे सेशन में 55 अंक तो मार्कशीट में 60 अंक ही दर्ज होंगे। यह CBSE Best Score System छात्रों के लिए राहत भरा कदम माना जा रहा है।CBSE 2026 Exam Rules 

Gratuity Rule Change: अब 5 साल नहीं सिर्फ 1 साल की नौकरी पर मिलेगी ग्रेच्युटी, केंद्र सरकार ने कानून में किया बड़ा बदलाव 

Gratuity Rule Change one year job Labor law Central government hindi news 

कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। केंद्र सरकार ने लेबर कानून में बड़ा बदलाव किया है। अब 5 साल नहीं बल्कि 1 साल की नौकरी पर ग्रेच्युटी मिलेगी। केंद्रीय श्रम मंत्रालय ने 29 श्रम कानूनों को सिर्फ 4 कोड तक सीमित कर दिया है पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

CBSE Board News Hindi CBSE Board Exam 2026 New Rules: CBSE Board Exam 2026
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें