Advertisment

UP Weather Update: प्रदेश में आंशिक शीतलहर का असर खत्म, धुंध और कोहरे का अलर्ट जारी

उत्तर प्रदेश में तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखने के मिली है। मौसम विभाग ने धुंध और कोहरे का अलर्ट जारी किया है साथ ही शीतलहर का असर खत्म होने की जानकारी दी है। 

author-image
Shaurya Verma
एडिट
up-weather-news-fog-alert-cold-wave-update-lucknow-aqi hindi news zxc (1)

हाइलाइट्स       

  • UP में धुंध-कहरे का अलर्ट, शीतलहर का असर खत्म
  • अमेठी में दृश्यता 300 मीटर, कोहरा बढ़ा खतरा
  • लखनऊ AQI खराब, तापमान में हल्की बढ़ोतरी
Advertisment

UP Weather Update:  उत्तर प्रदेश के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। बीते कुछ दिनों से चल रही आंशिक शीतलहर (Partial Cold Wave) का असर अब खत्म हो गया है, लेकिन उत्तर प्रदेश में धुंध और कोहरे जैसी स्थितियां फिर उभरने लगी हैं। गुरुवार को दिन में धूप की तपिश गायब रही और दोपहर बाद कई जिलों में हल्की धुंध छाई रही। वहीं, रात में शीतलहर से राहत तो मिली, लेकिन सुबह पूर्वांचल और अवध में कोहरे की मोटी चादर बिछी रही।

कोहरे का असर: अमेठी में दृश्यता 300 मीटर

प्रदेश के कई हिस्सों में कोहरा (Fog in UP) इतना घना रहा कि अमेठी में दृश्यता 300 मीटर तक घट गई। मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों तक तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है, लेकिन UP Weather Forecast बताता है कि सुबह और देर शाम धुंध और कोहरा परेशान कर सकता है।

पूर्वा हवाओं का असर, फिर लौटेंगी पछुआ हवाएं

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार:

Advertisment
  • अगले 3 दिनों तक यूपी के मौसम में कोई खास बदलाव नहीं रहेगा

  • इसके बाद पछुआ हवाओं का दौर (Western Disturbance) दोबारा शुरू होगा

  • लौटते पछुआ हवाएं एक बार फिर ठंड और गलन (UP Me Thand) बढ़ा सकती हैं

लखनऊ में गुरुवार को दिन भर Purvai Hawa चली और अच्छी धूप भी रही, लेकिन शाम ढलते ही हल्की धुंध ने असर दिखाना शुरू कर दिया। 

ये भी पढ़ें-  उत्तर प्रदेश में 2 IAS और 8 PCS अधिकारियों के ट्रांसफर, जानें किसे कहां भेजा

Advertisment

Lucknow Weather: तापमान में मामूली बढ़ोतरी

राजधानी लखनऊ का मौसम:

  • अधिकतम तापमान: 27.8°C (0.1°C की हल्की बढ़त)

  • न्यूनतम तापमान: 14°C (0.5°C की बढ़त)

यानी Lucknow Temperature Today सामान्य स्तर पर बना हुआ है, लेकिन धुंध और हल्के बादल नजर आने की संभावना है।

Lucknow AQI: प्रदूषण फिर खराब स्तर पर

UP Pollution Level, खासकर लखनऊ में, फिर बढ़ गया है। गुरुवार को शहर का औसत AQI 192 रिकॉर्ड हुआ, जो “Moderate” श्रेणी में है, लेकिन कई इलाकों में हवा की गुणवत्ता “Orange Category—Poor” रही।

Advertisment

 लखनऊ के प्रमुख इलाकों का AQI 

इलाकाAQIश्रेणी
तालकटोरा230ऑरेंज – खराब
अलीगंज222ऑरेंज – खराब
गोमतीनगर201ऑरेंज – खराब
बीबीएयू165पीला – मध्यम
लालबाग154पीला – मध्यम
कुकरैल114पीला – मध्यम

 

up weather UP Weather update lucknow weather lucknow weather today Kanpur Weather Lucknow weather news Kanpur Weather News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें