Advertisment

UP Weather Update: ठंड से ज्यादा कोहरे का कहर, कई जिलों में घना से बहुत घना कोहरा, विजिबिलिटी 50 मीटर तक गिरी

यूपी में ठंड से ज्यादा घना कोहरा परेशानी बना हुआ है। तराई और पूर्वी यूपी के कई जिलों में घना से बहुत घना कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया गया है। लखनऊ और प्रयागराज में विजिबिलिटी 50 मीटर तक गिरी, जबकि तापमान में हल्का उतार-चढ़ाव बना हुआ है।

author-image
Shaurya Verma
UP weather update 14 december low visibility dense fog lucknow gorakhpur hindi news zxc

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में दिसंबर का आधा महीना बीतने के बावजूद अभी कड़ाके की ठंड ने पूरी तरह दस्तक नहीं दी है।  लेकिन घना कोहरा प्रदेश के लिए बड़ी परेशानी बनता जा रहा है। मौसम विभाग लखनऊ के अनुसार रविवार को भी पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कई जिलों में घना से अत्यंत घना कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया गया है। खासतौर पर तराई इलाकों में कोहरे का असर ज्यादा देखा जा रहा है।

Advertisment

मौसम विभाग के मुताबिक 14 दिसंबर को प्रदेश में मौसम सामान्य रूप से साफ रहेगा, लेकिन सुबह और रात के समय कोहरा छाया रहेगा। पूर्वी यूपी में देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर और आसपास के इलाकों में घना से बहुत घना कोहरा छाने की चेतावनी दी गई है। वहीं आजमगढ़, मऊ, बलिया, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, अंबेडकरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर में भी कोहरे का असर रहेगा। 

सुबह-सुबह घने कोहरे की चादर में लिप्टा लखनऊ 

UP weather update 14 december low visibility dense fog lucknow gorakhpur hindi news zxc (1)
सुबह-सुबह घने कोहरे की चादर में लिप्टा लखनऊ

राजधानी लखनऊ में रविवार सुबह से ही कोहरा छाया रहा। कई इलाकों में विजिबिलिटी 50 से 100 मीटर तक सिमट गई। हालांकि दिन में धूप निकलने की संभावना है। अधिकतम तापमान करीब 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। सुबह और शाम ठंड के साथ हल्की गलन महसूस की जा रही है। इस बीच लखनऊ का AQI 227 दर्ज किया गया, जो खराब श्रेणी में आता है।

Advertisment

ये भी पढ़ें - UP PCS Transfer: यूपी में 4 पीसीएस अफसरों के तबादले, पूनम निगम को UPPSC की उप-सचिव की कमान

इन जिलों में रहा न्यूनतम तापमान  

G8HqAtObYAALaor

न्यूनतम तापमान की बात करें तो मुजफ्फरनगर में 6.2°C, कानपुर में 6.4°C, बरेली में 7.5°C, बाराबंकी में 7°C और लखनऊ में 10.5°C रिकॉर्ड किया गया है। तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है, लेकिन फिलहाल ठंड में कोई बड़ा बदलाव नहीं दिख रहा। 

ये भी पढ़ें - UP IAS Promotion: उत्तर प्रदेश में 67 IAS अधिकारियों का प्रमोशन, 4 प्रमुख सचिव और 19 सचिव बने, देखें पूरी लिस्ट

Advertisment

घना कोहरे ने की वाहनों की रफ्तार धीमी   

whatsapp-image-2025-12-14-at-064414_1765679933
इकाना स्टेडियम के आसपास विजिबिलिटी 50 मीटर के करीब

प्रयागराज में रविवार सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिससे सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई। हाईवे पर वाहन चालकों को हेडलाइट जलाकर चलना पड़ा। बच्चों और बुजुर्गों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ा। डॉक्टरों ने कोहरे के दौरान बच्चों और बुजुर्गों को बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है।

आने वाले दिनों का मौसम 

G8HqGbtacAAi_Wj

15 दिसंबर को भी मौसम साफ रहेगा, लेकिन तराई क्षेत्रों में कोहरा बना रहेगा। 16 से 19 दिसंबर के बीच मौसम शुष्क रहेगा और सुबह हल्का से मध्यम कोहरा छाने की संभावना है। फिलहाल UP Fog Alert के बीच लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है। 

ये भी पढ़ें - UP Weather Update: पूर्वी उत्तर प्रदेश में घनें कोहरे का असर, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट 

Advertisment

ये भी पढ़ें - Magh Mela 2026 Special Train: माघ मेला पर श्रद्धालुओं के लिए सुविधा, रेलवे–रोडवेज चलाएगा विशेष ट्रेनें और बसें

UP Weather update lucknow weather today UP Weather forecast IMD UP Weather Forecast Dense Fog in UP Prayagraj fog news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें