Advertisment

UP Weather 24-November-2025: यूपी में सर्द हवाओं ने गिराया तापमान, 8 जिलों में में घने कोहरे का अलर्ट जारी

UP Ka Mausam: 24 नवंबर 2025 को सर्द हवाओं ने ठंड बढ़ा दी है। तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट जारी है। मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी के 8 जिलों,सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और पीलीभीत में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है।

author-image
anurag dubey
एडिट
up weather cold wave alert

up weather cold wave alert

UP Ka Mausam (यूपी में आज का मौसम कैसा रहेगा) 24-November-2025: उत्तर प्रदेश Up weather forcast) में मौसम एक बार फिर करवट ले रहा है।( UP Weather Today) नवंबर के आखिरी सप्ताह में पहुँचते ही सर्द पछुआ हवाओं (Cold North-West Winds) ने ठंड का असर तेज कर दिया है। हवा में मौजूद नमी और उत्तर-पश्चिम दिशा से बह रही ठंडी लहरों की वजह से दिन और रात दोनों का तापमान लगातार गिर रहा है। रविवार को प्रदेश का सबसे कम न्यूनतम तापमान कानपुर नगर (Kanpur Nagar) में 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस सीजन के सबसे ठंडे तापमानों में शामिल है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Up Electricity Tariff: प्रदेश में नहीं होगी बिजली दरों में बढ़ोतरी, 18 हजार करोड़ की राहत देने के आदेश, UPPCL का प्रस्ताव खारिज

आठ जिलों में आज घने कोहरे का अलर्ट

मौसम विभाग ने सोमवार 24 नवंबर 2025 को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आठ जिलों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है। इन जिलों में सुबह के समय विजिबिलिटी पर सबसे ज्यादा असर पड़ सकता है।
अलर्ट जारी किए गए जिले—

  • सहारनपुर (Saharanpur)

  • शामली (Shamli)

  • मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar)

  • बिजनौर (Bijnor)

  • मुरादाबाद (Moradabad)

  • रामपुर (Rampur)

  • बरेली (Bareilly)

  • पीलीभीत (Pilibhit)

Advertisment

पूर्वी यूपी में हल्का कोहरा, मौसम रहेगा शुष्क

पूर्वी हिस्सों लखनऊ (Lucknow), आगरा (Agra), अयोध्या (Ayodhya) और बरेली (Bareilly) सहित कई शहरों में मौसम साफ और शुष्क रहने का अनुमान है। हालांकि भोर के समय हल्का से मध्यम कोहरा देखा जा सकता है, लेकिन किसी तरह की चेतावनी जारी नहीं की गई है।

 यह भी पढ़ें: Varanasi Bhu Professor Stolen: वाराणसी में दिनदहाड़े सफाई! महिला प्रोफेसर की कार से उचक्के ने 19 सेकेंड में दो लाख का माल पार

तापमान में फिर आएगी गिरावट, ठंड और बढ़ेगी

मौसम विभाग के अनुसार यूपी में कोई बड़ा वेदर सिस्टम सक्रिय नहीं है। इसके बावजूद हवाओं की दिशा बदलने की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। अगले चार दिनों में अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) में 2–3 डिग्री की कमी, न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) में भी लगातार गिरावट देखने को मिल सकती है।  29 नवंबर तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है और हल्का कोहरा बना रहेगा। फिलहाल बारिश या किसी अन्य प्रणाली की कोई संभावना नहीं है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार सर्द हवाओं में सुबह-शाम गर्म कपड़े पहनना, बच्चों और बुजुर्गों को ठंड से बचाना और गरम पेय पदार्थों का सेवन करना बेहद जरूरी है।

Advertisment
mausam up weather up weather today UP Weather forecast
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें