Advertisment

यूपी मौसम: IMD का अलर्ट, अगले 5 दिन कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी, फसलों पर पड़ सकता है असर

उत्तर प्रदेश में 21 से 25 जनवरी 2026 के बीच मौसम में बदलाव के आसार हैं। 23 जनवरी को कई जिलों में बारिश, गरज-चमक, तेज हवा और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है। फसलों, बिजली व्यवस्था और यातायात पर असर पड़ सकता है।

author-image
Shaurya Verma
up-weather-alert-rain-hailstorm-thunderstorm-january-2026 hindi zxc

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहा है। मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार 21 से 25 जनवरी 2026 के बीच प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश, तेज हवा, मेघगर्जन और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है।

Advertisment

पश्चिमी और पूर्वी यूपी का मौसम पूर्वानुमान 

मौसम विभाग के अनुसार 21 जनवरी 2026 को पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश दोनों ही संभागों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। 22 जनवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बहुत हल्की से हल्की बारिश हो सकती है, जबकि पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क बना रह सकता है।

23 जनवरी को मौसम का मिजाज पूरी तरह बदलने के आसार हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनेक स्थानों पर बारिश के साथ गरज-चमक और बौछारें पड़ सकती हैं। वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। 24 जनवरी को पश्चिमी यूपी में मौसम फिर से शुष्क रह सकता है, जबकि पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। 25 जनवरी को पूरे प्रदेश में मौसम के शुष्क रहने के आसार हैं।

Advertisment

23 जनवरी को मौसम संबंधी चेतावनी जारी 

UP weather update

मौसम विभाग ने 23 जनवरी 2026 के लिए विशेष चेतावनी जारी की है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ वज्रपात (Lightning), झोंकेदार हवा (Gusty Wind) की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है। इसके साथ ही कुछ इलाकों में ओलावृष्टि (Hailstorm) की भी संभावना है।

पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी 23 जनवरी को मेघगर्जन और वज्रपात के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने का अनुमान है।

इन जिलों में ज्यादा खतरा

मौसम विभाग के अनुसार 23 जनवरी से 24 जनवरी की सुबह तक बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, संभल, बदायूं और आसपास के इलाकों में ओलावृष्टि की संभावना अधिक है। 

Advertisment

ये भी पढ़ें -  2026 Bajaj Pulsar 125: बजाज पल्सर 125 नए LED फीचर्स के साथ लॉन्च, लुक और स्टाइल में बड़ा अपडेट, कीमत 89,910 से शुरू

तेज झोंकेदार हवाओं का असर गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर समेत पश्चिमी और मध्य यूपी के कई जिलों में देखने को मिल सकता है।

मेघगर्जन और वज्रपात का खतरा भी इन्हीं जिलों के साथ बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल और बदायूं में ज्यादा बताया गया है। 

Advertisment

ये भी पढ़ें - फसल बीमा के नाम पर किसानों से मजाक: बरेली में फसल बर्बादी पर क्लेम में मिले 2 और 5 रुपए, इंश्योरेंस कंपनी हड़प गई करोड़ों, पढ़े पूरी खबर

मौसम का संभावित प्रभाव

इस खराब मौसम के चलते दृश्यता में कमी आ सकती है, जिससे सड़क और हवाई यातायात प्रभावित हो सकता है। बिजली व्यवस्था में बाधा आने की आशंका है। तेज हवा और ओलावृष्टि से कच्चे मकानों, कमजोर संरचनाओं, झोपड़ियों, खिड़कियों और छतों को नुकसान पहुंच सकता है। खेतों में खड़ी फसलों, बागवानी और बागानों को भी भारी नुकसान होने की चेतावनी दी गई है। 

ये भी पढ़ें -  प्रयागराज विमान हादसा: प्रयागराज में भारतीय सेना का प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त, तालाब में गिरा एयरक्राफ्ट, राहत कार्य जारी

Advertisment

मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि मेघगर्जन और आकाशीय बिजली (Lightning Strike) से विमानों को गंभीर नुकसान हो सकता है। खुले स्थानों पर मौजूद लोगों, पशुधन और वन्य जीवों को भी चोट या जान का खतरा बना रह सकता है। 

ये भी पढ़ें - कानपुर में तेज रफ्तार का कहर: हाई स्पीड कार अनियंत्रित हो कर पेड़ से टकराई, हादसे में दो स्टूडेंट्स की मौत, 3 घायल

up weather alert UP Rain forecast UP Weather Udpate
Advertisment
चैनल से जुड़ें