
UP Vidhan Sabha Live Update
UP Vidhan Sabha Live Update: यूपी विधानमंडल के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है। प्रश्न काल के दौरान समाजवादी पार्टी के विधायकों ने कोडीन सिरप का मामला उठाया- इस पर जवाब देते हुए सीएम योगी ने कहा कि जिस पर बात करनी चाहिए उस पर बात क्यों नहीं हो रही है, क्या प्रश्न उठाए जा रहे हैं! सीएम योगी ने बिना नाम लिए कहा कि “मैं मजबूरी जानता हूं" एक पुरानी कहावत है जो चोर होता है उसी दाढ़ी में तिनका होता है।
ये भी पढ़ें - Gold-Silver Rate Today: सोना-चांदी के दाम में जबरदस्त बढ़ोतरी, 24K गोल्ड पहुंचा
लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का बिना नाम लिए कहा कि देश में दो नमूने हैं, एक दिल्ली में और दूसरा लखनऊ में है। जब देश में किसी विशेष मुद्दे पर चर्चा हो रही होती है तो ये देश छोड़कर चले जाते हैं। उन्होंने शिवपाल यादव को टारगेट करते हुए कहा कि यही हाल उनके “बउआ” के साथ भी होता है, ये इंग्लैंड घूमते हैं और फिर यहां आके हल्ला करते हैं।
भाजपाई- आपसी खींचतान चौराहे पर ना लाएं- अखिलेश
सीएम योगी के विधानमंडल में दिए गए भाषण के ठीक 40 मिनट अखिलेश यादव ने ट्वीट कर दिया और लिखा कि आत्म-स्वीकृति... किसी को उम्मीद नहीं थी कि दिल्ली-लखनऊ की लड़ाई यहां तक पहुंच जाएगी। संवैधानिक पदों पर बैठे लोग मर्यादा की सीमा न लांघें। भाजपाई अपनी पार्टी के अंदर की खींचातानी को चौराहे पर न लाएं।
आत्म-स्वीकृति!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 22, 2025
किसी को उम्मीद नहीं थी कि दिल्ली-लखनऊ की लड़ाई यहाँ तक पहुँच जाएगी। संवैधानिक पदों पर बैठे लोग आपस में कुछ तो लोक-लाज रखें और मर्यादा की सीमा न लाँघें। भाजपाई अपनी पार्टी के अंदर की खींचातानी को चौराहे पर न लाएं। कहीं कोई बुरा मान गया तो वापस जाना पड़ेगा। pic.twitter.com/99SMGEgD7M
कोडीन सिरप से प्रदेश में एक भी मौत नहीं सीएम योगी
कोडीन सिरप पर बोलते हुए सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कोडीन सिरप से एक भी मौत नहीं हुई है, और ये समाजवादी पार्टी द्वारा फैलाया हुआ मामला है, साल 2016 में सपा ने सबसे बड़े होल सेलर को लाइसेंस दिया, इन लोगों को बोलने से पहले पढ़ाई लिखाई करनी चाहिए। ये जो सिरप माफिया हैं इनके ऊपर भी समय आने पर बुलडोजर एक्शन होगा और जब होगा तो उस दौरान चिल्लाना नहीं।
ये भी पढ़ें - मथुरा: श्री बांके बिहारी जी मंदिर ट्रस्ट विधेयक, 2025 को राज्यपाल की मंजूरी, जानें श्रद्धालुओं को क्या फायदा होगा
हम आपको ऐसी हालत में भी नहीं छोड़ेंगे कि आप 'फातिहा' पढ़ सकें-सीएम
योगी ने विपक्ष से कहा- मैं आपका दर्द समझता हूं। क्योंकि जब सरकार की कार्रवाई अपने आखिरी स्टेज पर पहुंचेगी, तो आप में से कई लोग 'फातिहा' पढ़ने जाएंगे। हम आपको ऐसी हालत में भी नहीं छोड़ेंगे कि आप 'फातिहा' पढ़ सकें। हम ऐसी ही कार्रवाई करेंगे।
जो भी अपराधी होगा, बचने नहीं पाएगा...
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 22, 2025
आपको फातिहा पढ़ने के लायक भी नहीं छोड़ेंगे, तब तक ऐसी कार्रवाई हम कर देंगे... pic.twitter.com/UZhpP0uWbM
ये भी पढ़ें - यूपी में स्कूल बंद: घना कोहरा और कड़ाके की ठंड के चलते कई शहरों में स्कूलों की छुट्टी घोषित
सिरप माफियाओं को सपा ने संरक्षण दिया- योगी
उन्होंने आगे कहा कि विभोर राणा को लाइसेंस समाजवादी पार्टी ने दिया था। आलोक सिपाही (इस मामले में एक आरोपी) की अखिलेश के साथ कुछ गिफ्ट देते हुए तस्वीरें वायरल हुई थीं। हमने NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई की है। हमारी कार्रवाई अभी भी जारी है। हमने अब तक 77 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। किसी को बख्शा नहीं जाएगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें