Advertisment

विधान सभा में जमकर गरजे सीएम योगी बोले- ऐसी कार्रवाई करेंगे कि “फातिया” पढ़ने का भी मौका नहीं मिलेगा

योगी ने विपक्ष से कहा- मैं आपका दर्द समझता हूं। क्योंकि जब सरकार की कार्रवाई अपने आखिरी स्टेज पर पहुंचेगी, तो आप में से कई लोग 'फातिहा' पढ़ने जाएंगे। हम आपको ऐसी हालत में भी नहीं छोड़ेंगे कि आप 'फातिहा' पढ़ सकें। हम ऐसी ही कार्रवाई करेंगे।

author-image
anurag dubey
UP Vidhan Sabha Live Update

UP Vidhan Sabha Live Update

UP Vidhan Sabha Live Update: यूपी विधानमंडल के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है। प्रश्न काल के दौरान समाजवादी पार्टी के विधायकों ने कोडीन सिरप का मामला उठाया- इस पर जवाब देते हुए सीएम योगी ने कहा कि जिस पर बात करनी चाहिए उस पर बात क्यों नहीं हो रही है, क्या प्रश्न उठाए जा रहे हैं!  सीएम योगी ने बिना नाम लिए कहा कि “मैं मजबूरी जानता हूं" एक पुरानी कहावत है जो चोर होता है उसी दाढ़ी में तिनका होता है। 

Advertisment

ये भी पढ़ें - Gold-Silver Rate Today: सोना-चांदी के दाम में जबरदस्त बढ़ोतरी, 24K गोल्ड पहुंचा

लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का बिना नाम लिए कहा कि देश में दो नमूने हैं, एक दिल्ली में और दूसरा लखनऊ में है। जब देश में किसी विशेष मुद्दे पर चर्चा हो रही होती है तो ये देश छोड़कर चले जाते हैं। उन्होंने शिवपाल यादव को टारगेट करते हुए कहा कि यही हाल उनके “बउआ” के साथ भी होता है, ये इंग्लैंड घूमते हैं और फिर यहां आके हल्ला करते हैं। 

यह भी पढ़ें:  उत्तर प्रदेश अनुपूरक बजट 2025: यूपी विधानसभा में पेश हुआ 24 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट, औद्योगिक विकास के लिए 4,874 करोड़

Advertisment

 भाजपाई- आपसी खींचतान चौराहे पर ना लाएं- अखिलेश  

सीएम योगी के विधानमंडल में दिए गए भाषण के ठीक 40 मिनट अखिलेश यादव ने ट्वीट कर दिया और लिखा कि आत्म-स्वीकृति... किसी को उम्मीद नहीं थी कि दिल्ली-लखनऊ की लड़ाई यहां तक पहुंच जाएगी। संवैधानिक पदों पर बैठे लोग मर्यादा की सीमा न लांघें। भाजपाई अपनी पार्टी के अंदर की खींचातानी को चौराहे पर न लाएं।

कोडीन सिरप से प्रदेश में एक भी मौत नहीं सीएम योगी 

कोडीन सिरप पर बोलते हुए सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कोडीन सिरप से एक भी मौत नहीं हुई है, और ये समाजवादी पार्टी द्वारा फैलाया हुआ मामला है, साल 2016 में सपा ने सबसे बड़े होल सेलर को लाइसेंस दिया, इन लोगों को बोलने से पहले पढ़ाई लिखाई करनी चाहिए। ये जो सिरप माफिया हैं इनके ऊपर भी समय आने पर बुलडोजर एक्शन होगा और जब होगा तो उस दौरान चिल्लाना नहीं।

Advertisment

ये भी पढ़ें - मथुरा: श्री बांके बिहारी जी मंदिर ट्रस्ट विधेयक, 2025 को राज्यपाल की मंजूरी, जानें श्रद्धालुओं को क्या फायदा होगा

 हम आपको ऐसी हालत में भी नहीं छोड़ेंगे कि आप 'फातिहा' पढ़ सकें-सीएम 

योगी ने विपक्ष से कहा- मैं आपका दर्द समझता हूं। क्योंकि जब सरकार की कार्रवाई अपने आखिरी स्टेज पर पहुंचेगी, तो आप में से कई लोग 'फातिहा' पढ़ने जाएंगे। हम आपको ऐसी हालत में भी नहीं छोड़ेंगे कि आप 'फातिहा' पढ़ सकें। हम ऐसी ही कार्रवाई करेंगे।

Advertisment

ये भी पढ़ें - यूपी में स्कूल बंद: घना कोहरा और कड़ाके की ठंड के चलते कई शहरों में स्कूलों की छुट्टी घोषित 

सिरप माफियाओं को सपा ने संरक्षण दिया- योगी  

उन्होंने आगे कहा कि विभोर राणा को लाइसेंस समाजवादी पार्टी ने दिया था। आलोक सिपाही (इस मामले में एक आरोपी) की अखिलेश के साथ कुछ गिफ्ट देते हुए तस्वीरें वायरल हुई थीं। हमने NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई की है। हमारी कार्रवाई अभी भी जारी है। हमने अब तक 77 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। किसी को बख्शा नहीं जाएगा।

codeine cough syrup UP Vidhan Sabha Live Update BJP SP MLAs
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें