/bansal-news/media/media_files/2025/12/02/stf-arrested-dismissed-constable-alok-singh-in-cough-syrup-case-hindi-news-zxc-2025-12-02-14-33-56.jpg)
Alok Singh Arrested: कफ सिरप तस्करी कांड (Cough Syrup Smuggling Case) में UP STF ने मंगलवार को एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए बर्खास्त सिपाही आलोक प्रताप सिंह को गिरफ्तार कर लिया। आलोक सिंह को लखनऊ के सुल्तानपुर रोड स्थित उसके घर के पास से दबोचा गया। इससे पहले STF ने अमित सिंह टाटा और भोला (शुभम) जायसवाल को गिरफ्तार किया था। यह मामला अब और गंभीर हो गया है क्योंकि आलोक सिंह को पूर्व सांसद और पूर्वांचल के बाहुबली धनंजय सिंह (Dhananjay Singh) का करीबी माना जाता है।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/02/stf-arrested-dismissed-constable-alok-singh-in-cough-syrup-case-hindi-news-zxc-1-2025-12-02-14-41-30.jpg)
कैसे पकड़ा गया आलोक सिंह?
यूपी एसटीएफ ने सोमवार को ही आलोक सिंह के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी करने की प्रक्रिया शुरू की थी। हालांकि आलोक सिंह सरेंडर की फिराक में था और उसने चार दिन पहले लखनऊ की अदालत में आत्मसमर्पण की अर्जी भी दाखिल की थी। लेकिन STF ने उसे 24 घंटे के भीतर ही पकड़ लिया और आज कोर्ट में रिपोर्ट पेश किया जाना था। UP Cough Syrup Case
ये भी पढ़ें - UP Electricity News: अगले साल खरीदी जाएगी 90 हजार करोड़ की बिजली, आज 14 घंटे ठप रहेंगी बिजली सेवाएं
कफ सिरप सिंडिकेट का मास्टरमाइंड नेटवर्क
जांच में सामने आया है कि इस नशीले कफ सिरप तस्करी सिंडिकेट को आलोक सिंह, अमित सिंह टाटा और शुभम (भोला) जायसवाल मिलकर संचालित करते थे। तीनों ही धनंजय सिंह के बेहद करीबी बताए जा रहे हैं। STF के हाथ कई फोटो और वीडियो लगे हैं जिनमें आरोपी धनंजय सिंह के साथ नजर आ रहे हैं।
पूछताछ में खुल सकते हैं कई राज
STF अब अमित सिंह टाटा, विभोर राणा, विशाल सिंह और अब आलोक सिंह को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की तैयारी में है।
पूछताछ का फोकस होगा:
देश के कई राज्यों में कफ सिरप की तस्करी
बांग्लादेश सहित अन्य देशों तक सप्लाई चेन
सिंडिकेट की फाइनेंसिंग और संरक्षण
राजनीतिक और बाहुबली कनेक्शन
UP Codeine Syrup Case: कोडीनयुक्त कफ सिरप की अवैध बिक्री पर लगेगा गैंगस्टर एक्ट, छापेमारी में कई के लाइसेंस निरस्त
/bansal-news/media/media_files/2025/11/29/up-codeine-syrup-crackdown-fsda-action-gangster-act-news-hindi-news-zxc-2025-11-29-08-33-20.jpg)
उत्तर प्रदेश सरकार ने कोडीनयुक्त कफ सिरप और अन्य एनडीपीएस श्रेणी की दवाओं की अवैध बिक्री, भंडारण और वितरण पर सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें