Advertisment

UP Cabinet Decisions: कारोबारियों को SGST और स्टांप ड्यूटी पर मिलेगी छूट,अयोध्या में 52 एकड़ पर टेम्पल म्यूज़ियम का ऐलान

UP Cabinet ने बड़े फैसले लिए जिनमें अयोध्या में इंटरनेशनल टेम्पल म्यूज़ियम, कानपुर में PPP मॉडल पर मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल, वाराणसी में SAI स्पोर्ट्स सेंटर, बागपत में योग केंद्र और चंदौली में 4-लेन हाईवे परियोजना शामिल हैं।

author-image
Shaurya Verma
up-cabinet-meeting-major-decisions-ayodhya-museum-kanpur-hospital-varanasi-sports-centre

UP Cabinet Decisions:  उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। इन प्रस्तावों का प्रभाव स्वास्थ्य, पर्यटन, खेल और बुनियादी ढांचा विकास सहित कई क्षेत्रों में देखने को मिलेगा। नीचे कैबिनेट के प्रमुख निर्णयों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत है।  

Advertisment

इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट पर फोकस 

कैबिनेट में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए उद्योग करने वाले बिजनेसमैन को एसजीएसटी और स्टांप ड्यूटी पर छूट देने का फैसला लिया। इसके तहत मेरठ की मेसर्स पसवारा पेपर्स लिमिटेड को 65.67 हजार का लाभ दिया गया। 1.5 करोड़ का लाभ पहले दिया जा चुका था। कैबिनेट का मेन फोकस इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट पर रहा जिसके तहत एक और प्रस्ताव पास हुआ। इसके तहत शाहजहांपुर और मथुरा की एक-एक कपंनी को लाभ मिला।   

कानपुर में बनेगा मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल

जनपद कानपुर नगर के The Georgina McRobert Memorial Hospital (सिविल लाइन) की 45,000 वर्ग मीटर नजूल भूमि को कानपुर विकास प्राधिकरण को हस्तांतरित करने का निर्णय लिया गया है।

भूमि 30 वर्षों की लीज़ पर दी जाएगी।

PPP मॉडल पर मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का निर्माण होगा।

इससे कानपुर शहर में आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार होगा। 

ये भी पढ़ें -  UP Police Transfer List: लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में बड़ा फेरबदल, पूर्वी जोन में 38 पुलिसकर्मियों के तबादले, देखें लिस्ट

Advertisment

वाराणसी: SAI द्वारा स्पोर्ट्स स्टेडियम संचालन के लिए करार 

डॉ. सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम, सिगरा (वाराणसी) के संचालन, प्रबंधन और रखरखाव को लेकर भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के साथ अनुबंध (MoU) को मंजूरी दे दी गई है।

यहां राष्ट्रीय स्तर का तलवारबाजी उत्कृष्टता केंद्र विकसित किया जाएगा।

स्टेडियम के आधुनिकीकरण से वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय खेल सुविधाओं का विस्तार होगा।

Advertisment

अंतरराष्ट्रीय पदक विजेताओं को बड़ी राहत

UP International Medal Winners Direct Recruitment Rules 2022 के तहत बड़ा निर्णय:

खेल प्रतियोगिताओं, प्रशिक्षण शिविरों और यात्रा में लगा समय सरकारी ड्यूटी माना जाएगा।

खिलाड़ी अपने विभागाध्यक्ष की अनुमति से आसानी से छुट्टी लेकर प्रतियोगिताओं में भाग ले सकेंगे।

Advertisment

यह सुविधा खिलाड़ियों को नौकरी और खेल—दोनों में संतुलन बनाने में मदद करेगी। 

ये भी पढ़ें -  UPPSC PCS 2025 Pre Result: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने घोषित किया PCS 2025 का रिजल्ट, 11 हजार 727 कैंडिडेट्स पास

अयोध्या में विश्व स्तरीय मंदिर संग्रहालय बनेगा

Ayodhya Temple Museum

पहले टाटा संस को अयोध्या में 25 एकड़ भूमि दी गई थी। अब कंपनी की मांग पर सरकार ने लीज एग्रीमेंट संशोधित करने का फैसला लिया है:

नया भूमि आवंटन: 52.102 एकड़ नजूल भूमि

यहां इंटरनेशनल लेवल टेम्पल म्यूज़ियम बनाया जाएगा।

यह अयोध्या में धार्मिक पर्यटन को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देगा। Ayodhya Temple Museum Project

चंदौली में सड़क चौड़ीकरण का काम

लोक निर्माण विभाग के प्रस्ताव को हरी झंडी:

29.672 किमी लंबी 4-लेन सड़क

लागत: ₹4,91,47,24,000

निर्माण अवधि: 18 महीने

परियोजना लागत में ₹20 करोड़ की बचत दर्ज

यह चंदौली जिले की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएगा। 

बागपत में अंतरराष्ट्रीय योग केंद्र (baghpat International yoga centre)

पर्यटन विभाग को पूर्व में दी गई भूमि पर International Yoga Centre विकसित करने के प्रस्ताव पर सहमति बन गई है।

योग पर आधारित वेलनेस पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

बागपत जिले को मिल सकता है नया वैश्विक पहचान।   

उत्तर प्रदेश जेल मैनुअल 2022 में संशोधन किया जाएगा, जिसके तहत किसी भी बंदी के साथ जाति के आधार पर भेदभाव पूरी तरह निषिद्ध होगा।

इंटीग्रेटेड टाउनशिप नीति-2005 और 2014 के तहत मंजूर लेकिन निष्क्रिय परियोजनाओं को रद्द करते हुए, सक्रिय परियोजनाओं को पूर्ण कराने के लिए नई नीति लागू की जाएगी। इससे लटकी हुई आवासीय परियोजनाएं समय पर पूरी होंगी और राज्य में आर्थिक विकास को भी गति मिलेगी।

up-weather-cold-wave-temperature-drop-december update meerut lucknow zxc

 दिसंबर की शुरुआत के साथ ही पूरे उत्तर प्रदेश में शीतलहर (Cold Wave in UP) का असर तेज हो गया है। पछुआ हवाओं के कारण बीते दो दिनों से न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें  

up cabinet Up cabinet decisions Ayodhya Temple Museum Project Bundelkhand Industrial Package UP Agriculture Subsidy baghpat International yoga centre
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें