यूपी पुलिस 2025 भर्ती नोटिफिकेशन जारी: सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर, 28 हजार पदों पर सीधी भर्ती, फीमेल कैंडीडेट के लिए भी मौका, यहां पढ़ें

यूपी पुलिस भर्ती 2025 में नागरिक पुलिस, पीएसी, विशेष सुरक्षा बल, महिला बटालियन और जेल वार्डर सहित 28 हजार से अधिक पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। भर्ती बोर्ड ने ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की है और श्रेणीवार सभी पदों का विस्तृत विवरण जारी किया है।

UP Police Recruitment 2025 28 thousand vacancies constable special security forces hindi news zxc

UP Police Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board) ने साल 2025 के लिए भर्ती प्रक्रिया की घोषणा कर दी है। बोर्ड ने विभिन्न संवर्गों में कुल हजारों पदों पर सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। जारी अधियाचन के बाद अब अभ्यर्थियों में बड़े स्तर पर उत्साह देखा जा रहा है। UP Police Vacancy

आरक्षी नागरिक पुलिस और पीएसी के पद 

dc492d1b-7e58-40f7-bf33-c29798246c63

भर्ती बोर्ड को डीजीपी मुख्यालय से मिले अधियाचन के अनुसार आरक्षी नागरिक पुलिस, आरक्षी पीएसी या सशस्त्र पुलिस, विशेष सुरक्षा बल, महिला बटालियन, घुड़सवार पुलिस तथा जेल वार्डर के पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। आरक्षी नागरिक पुलिस में कुल 10469 पद शामिल हैं जिनमें अनारक्षित वर्ग के 4191 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग ईडब्ल्यूएस के 1046, अन्य पिछड़ा वर्ग के 2826, अनुसूचित जाति के 2198 और अनुसूचित जनजाति के 208 पद निर्धारित किए गए हैं।

आरक्षी पीएसी के लिए केवल पुरुष अभ्यर्थियों से आवेदन लिया जाएगा और यहां कुल 15131 पद उपलब्ध हैं। इसमें अनारक्षित वर्ग के 6060 पद, ईडब्ल्यूएस के 1512, ओबीसी के 4083, एससी के 3176 और एसटी के 300 पद शामिल किए गए हैं। 

ये भी पढ़ें - Aadhar Pan Card Link: आधार कार्ड और पैन कार्ड लिंक करने का आज आखिरी दिन, नहीं तो कल से बंद हो जाएगा आपका पैन कार्ड

महिला बटालियन के लिए भी अवसर

आरक्षी विशेष सुरक्षा बल के लिए कुल 1341 पद स्वीकृत किए गए हैं, जिन पर केवल पुरुष अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। इनमें अनारक्षित वर्ग के 538 पद, ईडब्ल्यूएस के 134, ओबीसी के 362, एससी के 281 और एसटी के 26 पद शामिल हैं। महिला बटालियन के लिए लखनऊ, बदायूं और गोरखपुर में तैनाती के लिए कुल 2282 रिक्तियां तय की गई हैं। इनमें अनारक्षित वर्ग के 916 पद, ईडब्ल्यूएस के 228, ओबीसी के 615, एससी के 478 और एसटी के 45 पद सम्मिलित हैं। 

ये भी पढ़ें - हॉलीडे टेबल 2026: यूपी के प्राइमरी स्कूलों की 2026 छुट्टियों की लिस्ट जारी, दिवाली-होली पर ये रहा शेड्यूल 

वेतनमान और आवेदन प्रक्रिया 

ये सभी पद वेतन मैट्रिक्स के अनुसार 21700 से 69100 रुपये के वेतनमान पर पे लेवल 3 में आते हैं। भर्ती बोर्ड ने अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं, जिसकी विस्तृत जानकारी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in  पर उपलब्ध है। भर्ती अधिसूचना के अनुसार चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता और दस्तावेज़ सत्यापन जैसे चरण शामिल होंगे।  

ये भी पढ़ें - यूपी मौसम: प्रदेशभर में तापमान में गिरावट, नए साल पर बारिश के आसार, कई जिलों में विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम  

ये भी पढ़ें - रेलवन एप से जनरल टिकट खरीदने पर डिस्काउंट: 14 जनवरी से शुरू होगी रेलवे की नई स्कीम, जानें आपके कितने पैसे बचेंगे

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article