Advertisment

रेलवन एप से जनरल टिकट खरीदने पर डिस्काउंट: 14 जनवरी से शुरू होगी रेलवे की नई स्कीम, जानें आपके कितने पैसे बचेंगे

रेलवे रेलवन एप पर 14 जनवरी से नई स्कीम लाने वाला है। रेल मंत्रालय ने ऐलान किया है कि 14 जनवरी 2026 से रेलवन एप के जरिये जनरल टिकट बुक करने पर 3 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा।

author-image
Rahul Garhwal
Rail One app General Ticket Discount 3 percent 14 January scheme details hindi news

Rail One app General Ticket Discount: यात्रीगण कृपया ध्यान दें... 14 जनवरी से रेलवन एप के जरिये जनरल टिकट लेने पर आपके पैसे बचने वाले हैं। इंडियन रेलवे ने घोषणा की है कि 14 जनवरी 2026 से 14 जुलाई 2026 यानी 6 महीने के लिए डिस्काउंट स्कीम लागू रहेगी।

Advertisment

जनरल टिकट पर कितना डिस्काउंट ?

रेलवन एप से जनरल टिकट लेने पर आपको 3 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा। डिजिटल पेमेंट करने पर 3 प्रतिशत छूट मिलेगी।

रेलवन एप से जनरल टिकट पर कुल 6 प्रतिशत डिस्काउंट

रेलवन एप में अभी R-वॉलेट से पेमेंट करने पर 3 प्रतिशत डिस्काउंट मिलता है। अब 14 जनवरी से हर तरह के डिजिटल पेमेंट मोड जैसे UPI, क्रेडिट/डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग से भुगतान करने पर भी 3 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा। R-वॉलेट से पेमेंट पर 3 प्रतिशत कैशबैक की व्यवस्था जारी रहेगी। मतलब जनरल टिकट बुकिंग पर आपको टोटल 6 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा।

rail one app ticket booking

रेलवन एप से टिकट लेने पर आपके कितने पैसे बचेंगे ?

रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से पिपरिया रेलवे स्टेशन तक जाने के लिए सुपरफास्ट ट्रेन में जनरल टिकट का किराया 90 रुपये है। अगर आप रेलवन एप से डिजिटल पेमेंट करके जनरल टिकट लेते हैं तो आपको 90 रुपये के टिकट पर 6 प्रतिशत के हिसाब से 5.40 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। आपको 90 रुपये का टिकट 84.60 रुपये में मिलेगा। इसके साथ ही आप टिकट काउंटर पर लगने वाली लाइन और भीड़ से भी बच जाएंगे।

Advertisment

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबर:बिना आधार लिंक नहीं मिलेगा ट्रेन टिकट, आज से IRCTC पर नई पाबंदी लागू, 12 जनवरी से पूरे दिन बुकिंग बंद

सिर्फ रेलवन एप पर ही मिलेगा डिस्काउंट

रेलवे ने ये साफ कर दिया है कि जनरल टिकट पर 3 प्रतिशत डिस्काउंट सिर्फ रेलवन एप पर ही मिलेगा। अगर आप किसी दूसरे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से जनरल टिकट बुक करते हैं तो आपको डिस्काउंट नहीं मिलेगा। रेलवे का टारगेट यात्रियों को ऑफिशियल रेलवन एप की तरफ शिफ्ट करना है ताकि स्टेशनों के टिकट काउंटर पर लगने वाली भीड़ को कम किया जा सके।

rail one app news

रेलवन एप के बारे में जानें

इंडियन रेलवे का रेलवन एक एक वन स्टॉप सॉल्यूशन है। ये एक ऐसा एप है जिसमें आपको ट्रेन से जुड़ी हर जरूरी सेवा मिलती है। आप रेलवन एप Android और iOS से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। इस एक ही एप में आपको टिकट बुकिंग, ट्रेन लाइव लोकेशन, रेल मदद और खाना ऑर्डर करने तक की सुविधा मिलती है।

Advertisment

पहले आपको इन सुविधाओं के लिए अलग-अलग एप का इस्तेमाल करना पड़ता था।

  • टिकट बुकिंग के लिए IRCTC एप

  • ट्रेन की लाइव लोकेशन के लिए NTES

  • शिकायत के लिए Rail Madad

  • खाना ऑर्डर करने के लिए Food On Track

अब आपको ये सभी सुविधाएं एक ही रेलवन एप में मिल रही हैं।

Rail One app General Ticket Rail One app General Ticket Discount Rail One app General Ticket Discount 3 percent Rail One app General Ticket 3 percent Discount Rail One app General Ticket 3 percent Discount 14 January
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें