
Rajgarh Robbery: राजगढ़ में 10-12 हथियारबंद डकैतों ने सराफा बाजार में डकैती की वारदात को अंजाम दिया। डकैत गुलेल, सब्बल और पिस्टल लेकर पूरी तैयारी से आए थे। वे 3 तोला सोना, 1 किलो चांदी लूटकर ले गए। डकैती की खबर सुनकर एक व्यापारी के पिता को शॉक लगा और उनकी हार्ट अटैक से मौत हो गई।
दुकान में सो रहे बुजुर्ग कर्मचारी पर सब्बल से अटैक
सराफा बाजार में बुधवार रात 10-12 हथियारबंद डकैतों ने डकैती को अंजाम दिया। उन्होंने दुकान में सो रहे बुजुर्ग कर्मचारी पर सब्बल से जानलेवा अटैक किया। जब कुछ युवाओं ने उनका पीछा किया को फायरिंग की और गुलेल से पत्थर बरसाए।
डकैतों ने CCTV तोड़े, 3 लाख कैश चुराया
सराफा बाजार में डकैतों ने सबसे पहले राजेंद्र विजयवर्गीय की दुकान को टारगेट किया। वे दुकान का ताला तोड़कर अंदर घुसे। उन्होंने करीब 1 किलो चांदी, 3 तोला सोना और 3 लाख रुपये कैश चुरा लिया। अपनी पहचान छुपाने के लिए उन्होंने दुकान में लगे CCTV कैमरे तोड़ दिए।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/25/rajgarh-cctv-2025-12-25-16-13-38.jpg)
एक और दुकान का ताला तोड़ा
इसके बाद डकैतों ने सचिन सोनी की दुकान श्री बागेश्वर ज्वेलर्स का ताला तोड़ा। यहां उन्होंने अलमारी तोड़ी और 32 हजार कैश, 200 ग्राम चांदी और औजार अपने साथ ले गए। हैरानी की बात ये है कि दुकानों के ऊपर परिवार रहते हैं, फिर भी डकैत बेखौफ होकर चोरी करते रहे।
बुजुर्ग के पैर में घुसाया सब्बल
डकैतों ने गोपालचंद सोनी (75) की दुकान पर धावा बोला। गोपालचंद दुकान के अंदर ही सो रहे थे। शटर की आवाज सुनकर वे जाग गए और शोर मचाया। इस पर बदमाशों ने बाहर से ही शटर के नीचे से लोहे का सब्बल अंदर घुसा दिया, जिससे बुजुर्ग के पैर में चोट लग गई। खतरे की आशंका लगते ही कारोबारी गोपीचंद ने अंदर दूसरा ताला लगा दिए। डकैत अंदर ही नहीं घुस सके और उनकी जान बच गई।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/25/almari-rajgarh-chori-2025-12-25-16-31-11.jpg)
गुलेल से बरसाए पत्थर, आंख फोड़ी
डकैतों ने भागते वक्त एक बाइक भी चुरा ली थी। 3 युवकों ने जब डकैतों का पीछा करना चाहा तो उन्होंने फायरिंग की और गुलेल से पत्थर मारे। व्यापारी कमल मेवाड़े की आंख में गंभीर चोट लगी है। दूसरे युवक को पीठ में चोट आई हैं। श्मशान के पास डकैतों की गाड़ियां खड़ी थीं। वे उन पर सवार होकर हाइवे की तरफ भाग गए। हार्डवेयर व्यापारी मुर्तजा अली भी गुलेल के हमले में घायल हुए हैं।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/25/rajgarh-gulel-2025-12-25-16-33-21.jpg)
डकैतों ने मंदिर के पुजारी को धमकाया
सराफा बाजार के लक्ष्मीकांत मंदिर में रहने वाले 75 साल के पंडित नरसिंह लाल लश्करी ने बताया कि आवाज सुनकर वे बाहर आए तो 2 बदमाशों को देखा। उन्होंने धमकाते हुए अंदर रहने की बात कही। डर के मारे उन्होंने लाइट भी नहीं जताई और पड़ोसियों को फोन भी नहीं किया।
ये खबर भी पढ़ें:भोपाल में नर्स ने किया सुसाइड: चार साल से थी लिव-इन में, पार्टनर ने किया था शादी से इनकार, हॉस्पिटल में छोड़ कर भागा
पुलिस फौरन हुई एक्टिव
सूचना मिलते ही एसपी अमित तोलानी, डॉग स्क्वॉड और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट मौके पर पहुंचे। CCTV फुटेज के जरिए डकैतों की पहचान की जा रही है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें