Advertisment

राजगढ़ में डकैती: फायरिंग की, गुलेल से आंख फोड़ी, 3 तोला सोना और 1 किलो चांदी ले गए डकैत, खबर सुनकर एक व्यापारी के पिता की हार्ट अटैक से मौत

राजगढ़ के सराफा बाजार में डकैती को अंजाम दिया गया। डकैतों ने बुधवार रात को फायरिंग की, गुलेल से आंख फोड़ी और सब्बल मारा। इसके बाद सराफा बाजार घेरकर 3 तोला सोना और 1 किलो चांदी ले गए।

author-image
Rahul Garhwal
Rajgarh robbery dacoit 3 tola gold 1 kg silver stolen hindi news

Rajgarh Robbery: राजगढ़ में 10-12 हथियारबंद डकैतों ने सराफा बाजार में डकैती की वारदात को अंजाम दिया। डकैत गुलेल, सब्बल और पिस्टल लेकर पूरी तैयारी से आए थे। वे 3 तोला सोना, 1 किलो चांदी लूटकर ले गए। डकैती की खबर सुनकर एक व्यापारी के पिता को शॉक लगा और उनकी हार्ट अटैक से मौत हो गई।

Advertisment

दुकान में सो रहे बुजुर्ग कर्मचारी पर सब्बल से अटैक

सराफा बाजार में बुधवार रात 10-12 हथियारबंद डकैतों ने डकैती को अंजाम दिया। उन्होंने दुकान में सो रहे बुजुर्ग कर्मचारी पर सब्बल से जानलेवा अटैक किया। जब कुछ युवाओं ने उनका पीछा किया को फायरिंग की और गुलेल से पत्थर बरसाए।

डकैतों ने CCTV तोड़े, 3 लाख कैश चुराया

सराफा बाजार में डकैतों ने सबसे पहले राजेंद्र विजयवर्गीय की दुकान को टारगेट किया। वे दुकान का ताला तोड़कर अंदर घुसे। उन्होंने करीब 1 किलो चांदी, 3 तोला सोना और 3 लाख रुपये कैश चुरा लिया। अपनी पहचान छुपाने के लिए उन्होंने दुकान में लगे CCTV कैमरे तोड़ दिए।

rajgarh cctv
वारदात के बाद भागते हुए डकैत केमरे में कैद

एक और दुकान का ताला तोड़ा

इसके बाद डकैतों ने सचिन सोनी की दुकान श्री बागेश्वर ज्वेलर्स का ताला तोड़ा। यहां उन्होंने अलमारी तोड़ी और 32 हजार कैश, 200 ग्राम चांदी और औजार अपने साथ ले गए। हैरानी की बात ये है कि दुकानों के ऊपर परिवार रहते हैं, फिर भी डकैत बेखौफ होकर चोरी करते रहे।

Advertisment

बुजुर्ग के पैर में घुसाया सब्बल

डकैतों ने गोपालचंद सोनी (75) की दुकान पर धावा बोला। गोपालचंद दुकान के अंदर ही सो रहे थे। शटर की आवाज सुनकर वे जाग गए और शोर मचाया। इस पर बदमाशों ने बाहर से ही शटर के नीचे से लोहे का सब्बल अंदर घुसा दिया, जिससे बुजुर्ग के पैर में चोट लग गई। खतरे की आशंका लगते ही कारोबारी गोपीचंद ने अंदर दूसरा ताला लगा दिए। डकैत अंदर ही नहीं घुस सके और उनकी जान बच गई।

almari rajgarh chori
इस अलमारी से जेवर और कैश चोरी

गुलेल से बरसाए पत्थर, आंख फोड़ी

डकैतों ने भागते वक्त एक बाइक भी चुरा ली थी। 3 युवकों ने जब डकैतों का पीछा करना चाहा तो उन्होंने फायरिंग की और गुलेल से पत्थर मारे। व्यापारी कमल मेवाड़े की आंख में गंभीर चोट लगी है। दूसरे युवक को पीठ में चोट आई हैं। श्मशान के पास डकैतों की गाड़ियां खड़ी थीं। वे उन पर सवार होकर हाइवे की तरफ भाग गए। हार्डवेयर व्यापारी मुर्तजा अली भी गुलेल के हमले में घायल हुए हैं।

rajgarh gulel
व्यापारी कमल मेवाड़े की आंख में लगी गंभीर चोट

डकैतों ने मंदिर के पुजारी को धमकाया

सराफा बाजार के लक्ष्मीकांत मंदिर में रहने वाले 75 साल के पंडित नरसिंह लाल लश्करी ने बताया कि आवाज सुनकर वे बाहर आए तो 2 बदमाशों को देखा। उन्होंने धमकाते हुए अंदर रहने की बात कही। डर के मारे उन्होंने लाइट भी नहीं जताई और पड़ोसियों को फोन भी नहीं किया।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें:भोपाल में नर्स ने किया सुसाइड: चार साल से थी लिव-इन में, पार्टनर ने किया था शादी से इनकार, हॉस्पिटल में छोड़ कर भागा

पुलिस फौरन हुई एक्टिव

सूचना मिलते ही एसपी अमित तोलानी, डॉग स्क्वॉड और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट मौके पर पहुंचे। CCTV फुटेज के जरिए डकैतों की पहचान की जा रही है।

Rajgarh robbery robbery in Rajgarh sarafa market Rajgarh dacoit
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें